साल 2015 में भारतीय बाज़ार में एंट्री करते ही Hyundai Creta सभी को पसंद बन गयी थी, जिसने अपने सेगमेंट में top selling mid-size SUV car बनकर भारतीय बाज़ार में Hyundai की एक मज़बूत पकड़ बनाई !
वैसे तो Hyundai ने भारतीय बाज़ार में एक से एक कार उतारी है पर जो response Hyundai Creta मॉडल को मिला, उतना शायद Hyundai की किसी और कार को नहीं मिल पाया, बस इसी बात को ध्यान में रखकर Hyundai फिर एक बार अपनी पकड़ को मज़बूत करने के लिए Hyundai Creta 2024 वर्ज़न जल्दी ही भारतीय बाज़ार में उतारने वाली है !
आईये जानते है Hyundai Creta 2024 facelift अपग्रेडेड वर्ज़न की पूर्ण जानकारी
Hyundai Creta 2024
Hyundai Creta 2024 फेसलिफ्ट वर्ज़न को कंपनी ने प्रोमोट करना शुरू कर दिया है, जिसके लिए शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण का सहारा लिया जा रहा है !
Hyundai Creta 2024 के साथ दोनों की बॉलीवुड स्टार की ज़बरदस्त clicks and clips जारी की गयी है, जिसे 16 जनवरी 2024 को सबके सामने पेश किया जाएगा, अभी सिर्फ Hyundai ने Creta 2024 को प्रोमोट करने के लिए टीज़ जारी किया है !
Hyundai Creta 2024 Features
Hyundai Creta 2024 फेसलिफ्ट वर्ज़न के लिए कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है, जिसके लिए इच्छुक ग्राहक सिर्फ 25000/- रुपए का टोकन अमाउंट जमा कर गाडी बुक कर सकते है !
Hyundai Creta 2024 features की बात करे तो गाडी में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग कार को कुछ बड़े बदलाव जैसे फेसलिफ्ट एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी कुछ बड़े बदलाव के साथ उतार रही है, जिसकी एक झलक कंपनी ने पेश की है।
Hyundai Creta 2024 इंटीरियर
Hyundai Creta 2024 में इस बार अपने डैशबोर्ड डिजाइन में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे !
- डैशबोर्ड में 10.25 इंच की डुअल स्क्रीन देखने को मिलेगी वही इंफोटेनमेंट सिस्टम में नया यूजर इंटरफेस देखने को मिल सकता है !
- इस बार Hyundai Creta 2024 में हुंडई की ही गाडी अल्कजार का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा !
- सेंटर कंसोल भी नए डिजाइन के साथ देखने को मिलेगा
- गाडी के डैशबोर्ड के सेंटर में इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है, जिसके नीचे टच स्क्रीन वाला क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम सेट किया है !
- अब बात करे गियर लीवर की तो इसे भी री-डिजाइन किया गया !
- Hyundai Creta 2024 में इंफोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के बीच पतले पतले ए.सी. वेंट सेट किये गये है !
Hyundai Creta 2024 फेसलिफ्ट बैकलिट स्विच, सेंटर आर्मरेस्ट, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डुअल-टोन केबिन और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे बदलावों के साथ बाज़ार में उतर रही है !
Hyundai Creta 2024 वेरिएंट और इंजन
कंपनी के हवाले से आई खबर के अनुसार नयी Hyundai Creta 2024 को – ई, ईएक्स, एस, एस (ओ), एसएक्स, एसएक्स टेक और एसएक्स (ओ) जैसे कुल सात वेरिएंट्स के साथ बाज़ार में उतरा जाएगा
ग्राहकों के लिए इसमें से 6 वेरिएंट्स मोनो-टोन और 1 डुअल-टोन वाला वेरिएंट खरीद के लिए पेश किया जाएगा !
Hyundai Creta 2024 को 3 प्रकार के इंजन ऑप्शन्स जैसे 1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल, 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल और 1.5 लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ बाज़ार में लांच किया जाएगा !
यह भी पढ़ें: Vivek Bindra-Sandeep Maheshwari ही नहीं, इन 5 youtubers पर भी आई भारी आफत, जानकर चौक जाएंगे आप