Realme 12 Pro 5G: रियलमी 12 प्रो 5G फोन इस महीने के अंत में लॉन्च हो रहा है लेकिन लांच होने से पहले ही रियलमी 12 प्रो 5G (Realme 12 Pro 5G) फोन की डिजाइन, कैमरा स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शंस के बारे में इंटरनेट पर जानकारी लीक हो गई है !
रियलमी कंपनी की तरफ से Realme 12 Pro 5G फोन के साथ-साथ Realme 12 Pro+ भी मार्केट में उतारा जाएगा, यह दोनों फोन बाज़ार में Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ फ़ोन की जगह लेंगे, जिसके लिए कंपनी ने इसके टीचर को लॉन्च करते हुए और फ़ोन के कुछ कैमरा स्पेसिफिकेशंस और कलर ऑप्शंस का खुलासा किया !
Realme 12 Pro 5G फोन का वाच कनेक्शन
Realme 12 Pro 5G फोन की लीक हुई तस्वीरों से यह देखने को मिल रहा है कि इसकी डिजाइन रोलेक्स की लग्जरी वॉच से इंस्पायर है और जिसके लिए अनुमानत: वॉच कंपनी ने भी सहयोग किया है ! रियलमी ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लग्जरी घड़ी निर्माता कंपनी ओलिवियर सेवियो के द्वारा मिले हुए सहयोग का खुलासा किया है !
Realme 12 Pro 5G फोन की जो डिटेल्स लीक हुई है उसमें लग्जरी वॉच ब्रांड के डिजाइन को फोकस किया है और रियलमी 12 प्रो 5G (Realme 12 Pro 5G) फोन के साथ नीले रंग को दिखाया है जो रोलेक्स की एक बेहद लोकप्रिय वाच के नीले रंग के डायल से प्रेरित है !
Realme 12 Pro 5G फोन की डिजाईन
रियलमी 12 प्रो 5G (Realme 12 Pro 5G) फोन के बैक पैनल पर एक बड़ा सा गोलाकार कैमरा मोड्यूल दिया है जो सुनहरे कलर से डिजाइन किया हुआ है, जो ऊपर से नीचे तक जाती हुई एक लंबवत रेखा द्वारा काटा जा रहा है ! फोन के लेफ्ट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम बटन भी सुनहरे कलर से डिजाइन के किए गए हैं जो रियलमी 12 प्रो 5G (Realme 12 Pro 5G) फोन को बेहद खूबसूरत लुक दे रहे हैं !
Realme 12 Pro 5G फोन की कैमरा डिटेल्स
रियलमी 12 प्रो 5G (Realme 12 Pro 5G) फोन की लॉन्चिंग हेतु जो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इवेंट पेज डिजाइन किया गया है उसमें फोन के पेरिस्कोप कैमरे को 200 मेगापिक्सल कैमरा से कंपेयर करते हुए अच्छा दिखाया गया है !
Realme 12 Pro 5G फोन सीरीज में देखने को मिलेगा –
- ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS)
- 24mm फोकल लेंथ
- Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर
- पेरिस्कोप शूटर
- 64-मेगापिक्सल ओम्निविज़न OV64B सेंसर
- फ़ोन 120x डिजिटल ज़ूम
- 3x पोर्ट्रेट मोड
Realme 12 Pro 5G फोन के प्रोसेसर की जानकारी
Realme 12 Pro 5G फोन में न सिर्फ कैमरे और डिजाईन पर ध्यान दिया गया है बल्कि इसके प्रोसेसर पर भी कंपनी ने खूब सारा पैसा और ध्यान लगाया है, एक अनुमान के मुताबिक रियलमी 12 प्रो 5G फोन में सबसे पहले स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC का उपयोग किया जा सकता है !
Realme 12 Pro 5G फोन के कलर ऑप्शन्स
रियलमी ने अपनी वेबसाइट पर रियलमी 12 प्रो 5G (Realme 12 Pro 5G) फोन की लांचिंग के लिए एक इवेंट पेज डिजाइन किया है, जहां पर कंपनी ने सबमरीन ब्लू कलर ऑप्शन के साथ फोन को प्रेजेंट किया है ! फोन के रियल पैनल को देखने पर यह बड़ा ही सुंदर दिखाई दे रहा है !
Realme 12 Pro 5G को नेविगेटर बेज और सबमरीन ब्लू कलर में बाज़ार में उतरा जा सकता है जबकि Realme 12 Pro+ 5G रेड शेड में देखने को मिल सकता है !
Realme 12 Pro 5G फोन की बैटरी
Realme 12 Pro 5G फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलने की संभावना है।
Realme 12 Pro 5G फोन की लॉन्चिंग डेट
Realme 12 Pro 5G फोन को भारत में अनुमानत: 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च किया जा सकता है !
Realme 12 Pro 5G फोन के वेरिएंट
Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro+ 5G दोनों फ़ोन्स को 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है और Realme 12 Pro 5G मॉडल को 12GB + 256GB के अतिरिक्त विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है।
Realme 12 Pro Series 5G will get 120X Superzoom #realme #realme12ProSeries5G pic.twitter.com/eRwKIKrNXp
— Smartprix (@Smartprix) January 11, 2024
यह भी पढ़े: Maldives Lakshadweep Controversy: जाने मालदीव को भारत से क्यू लगी मिर्ची