Infinix Smart 8: इंफिनिक्स कंपनी ने अपनी बजट फ्रेंडली स्मार्ट सीरीज में एक ओर नया फोन लॉन्च किया है ! इससे पहले इंफिनिक्स ने Smart 6 और Smart 7 नाम से अपनी सीरीज उतारी थी, जिसको मार्केट में बहुत प्यार देखने को मिला और कंपनी ने नयी सफलता पाई !
अपनी इस बजट फ्रेंडली सीरीज को मिली अपार सफलता के बाद इंफिनिक्स ने एक बार फिर साल 2024 की शुरुआत में Infinix Smart 8 HD फोन के बाद में Infinix Smart 8 फ़ोन लॉन्च करने जा रही है ! इस फोन में कंपनी ने इंफिनिक्स Infinix Smart 8 HD फोन के फीचर्स और आईफोन के डिजाइन और फीचर्स के अनुसार को अपग्रेड करते हुए मार्केट में उतार रही है, आईए इसकी और अधिक खूबियां के बारे में जान लेते है !
इंफिनिक्स स्मार्ट 8 फोन ओवरव्यू (Infinix Smart 8 Overview)
इंफिनिक्स ने बजट को ध्यान में रखकर किफायती फोन खरीदने वालों के लिए स्पेशल रूप से Infinix Smart 8 फोन लॉन्च किया है जो सिर्फ एक ही कॉन्फिग्रेशन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज में लॉन्च किया जा रहा है !
- मॉडल – Infinix Smart 8
- एंड्राइड वर्जन – Android 13
- बैटरी क्षमता – 5000mAh बैटरी + टाइप-सी चार्जिंग
- कॉन्फिग्रेशन या वेरिएंट – 4GB RAM और 64GB स्टोरेज
- डिस्प्ले – 90Hz मैजिक रिंग फ्लूइड पंच-होल स्क्रीन
- डिस्प्ले साइज़ – 6.6 इंच की आईपीएल एलसीडी डिस्प्ले
- कैमरा सेटअप – 50MP
- डीटीएस प्रोसेसिंग के साथ 200% वॉल्यूम
इंफिनिक्स स्मार्ट 8 की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (Infinix Smart 8 Specifications)
डिस्प्ले – कंपनी ने इंफिनिक्स स्मार्ट 8 फोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी है जो 90 हार्ट रिफ्रेश रेट और 500 निट्स की पिक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है ! किसके साथ-साथ कंपनी ने फ्रंट में सेंटर पंच होल कैमरा दिया है जो इस प्राइस सेगमेंट में कम ही देखने को मिलता है !
प्रोसेसर- कंपनी ने फोन में परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए Octa-core Helio G36 SoC चिपसेट प्रोसेसर का उपयोग किया है !
बैक कैमरा- इस फोन में कंपनी की तरफ से 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा साथ में एक AI कैमरा और एलईडी लाइट का सेटअप दिया हुआ है जिसको आईफोन से इंस्पायर होकर डिजाइन किया गया है !
फ्रंट कैमरा- इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, इस प्राइस रेंज में इससे अधिक कैमरे के उम्मीद करना बेकार ही है !
ऑपरेटिंग सिस्टम- इस फोन में एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ XOS 13 यूआई का सपोर्ट देखने को मिलेगा !
वेरिएंट ऑप्शन- इस फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का एक ही वेरिएंट देखने को मिलेगा लेकिन 4GB रैम को वर्चुअल बढाकर 8GB रैम कर सकते है साथ में माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज भी एक टीवी तक एक्सटेंड किया जा सकेगा !
बैटरी- इस फोन में 5000 माह के एक बड़ी बैटरी दी गई है जो 10 वाट के चार्जिंग को सपोर्ट करती है !
कनेक्टिविटी- यह फोन ड्यूल सिम कार्ड सपोर्ट के साथ 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है ! इसके अलावा इसमें वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी5,0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट समेत कई कनेक्टिविटी देखने को मिलती है !
खास फीचर्स- इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है साथ में डीटीएस स्पीकर से 200% वॉल्यूम का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा !
कलर ऑप्शंस- यह फोन आप ग्लैक्सी व्हाइट, रेनबो ब्लू, शाइनी गोल्ड और, टिंबर ब्लैक समेत चार कलर्स में खरीद सकते हैं !
यह भी पढ़ें: Poco X6 फ़ोन देखते ही मन मोह लेगा, शानदार डिजाईन के साथ साथ फीचर्स भी है दमदार, जल्द हो रहा लांच और यहाँ मिलेगा देखे
Infinix Smart 8 का खास आइफोन जैसा फीचर
Infinix Smart 8 फोन का रीयर कैमरा सेटअप न केवल आईफोन 15 से इंस्पायर होकर डिजाइन किया गया है बल्कि इस फ़ोन में आईफोन 15 जैसे ही फ्रंट डिस्प्ले पैनल में एक डायनिक आइलैंड जैसी रिंग दी गई है, यह फीचर एप्पल ने आईफोन 15 में पिछले साली दिया था जिसमें यूजर्स नोटिफिकेशंस देख सकते हैं !
Infinix Smart 8 की वेरिएंट, कीमत, ऑफर और उपलब्धता
- Infinix Smart 8 वेरिएंट – 4GB RAM और 64GB स्टोरेज
- Infinix Smart 8 की कीमत – 7499 /- रुपए मात्र
- Infinix Smart 8 की उपलब्धता – फ्लिपकार्ट इंडिया पर
- Infinix Smart 8 पर ऑफर – फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक-डे सेल में इस फोन को आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से खरीदने पर 6,749/- रुपये मात्र में मिल जाएगा
- Infinix Smart 8 की लॉन्च डेट – 15 जनवरी दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर
- कलर ऑप्शंस – ग्लैक्सी व्हाइट, रेनबो ब्लू, शाइनी गोल्ड और, टिंबर ब्लैक
Infinix Smart 8 फ़ोन रिव्यु
यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2024 Hindi: इस मकर संक्रांति पर सबका करे दिल खोल स्वागत, घोले जीवन में मिठास