IRFC share price (आईआरएफसी शेयर की कीमत): भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड (आईआरएफसी) के शेयरों में आज फिर तेजी देखने को मिली, जो लगातार पिछले कुछ समय से जारी है ! आज सुबह शेयर मार्केट खुलने के साथी रेलवे के इस शेयर ने 12.74% की तेजी दिखाकर साल के उच्चतम स्तर 146.69 रुपए पर पहुंच गया !
आईआरएफसी शेयर की कीमत में यह इजाफा लगातार पिछले कुछ समय से देखा जा रहा था, पिछले कारोबारी 6 दिनों में ही शेयर मे 46.73 फीसदी की तेजी देखने को मिली और यदि अपन इसे मल्टीबैगर काउंटर में समझे तो यह एक साल में 330 फ़ीसदी से ज्यादा की तेजी को दर्शाता है !
भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड (आईआरएफसी) के शेयरों में आने वाली इस लगातार और कंसिस्टेंट उछाल को देखते हुए, दलाल स्ट्रीट में इस शेयर की एक खास मांग देखने को मिली, जो इसके मजबूत प्रदर्शन को दिखाता है !
आईआरएफसी शेयर के बारे में प्रिडिक्शन
IRFC share price (आईआरएफसी शेयर की कीमत) मार्केट में एक मजबूत तकनीकी सेटअप के सहारे तेजी से आगे बढ़ रही है ! विश्लेषको के अनुसार इस शेयर की कीमत अभी भी अपने उच्चतम स्तर 164 रुपए तक पहुंच सकती है ! क्योंकि यह शेयर 115 से 120 रुपए के आसपास अपना सपोर्ट बना रहा है इसके अलावा 100 से 105 रुपए के बीच यह मजबूती से बना हुआ है !
डीआरएस फिनटेक के रवि सिंह ने भी 120 रुपये पर स्टॉप-लॉस रखने की सलाह पर जोर देते हुए IRFC share price (आईआरएफसी शेयर की कीमत) का 150 रुपये तक पहुँचने की भविष्यवाणी की है !
टिप्स2ट्रेड्स के ए.आर. रामचंद्रन ने बताया की IRFC share price (आईआरएफसी शेयर की कीमत) में आने वाली तेजी की वजह दैनिक चार्ट पर ओवरबॉट भी है ! उन्होंने आगे बताया की निवेशकों को फिलहाल मुनाफा वसूली कर लेनी चाहिए क्योंकि IRFC share price (आईआरएफसी शेयर की कीमत) 120 रुपये के सपोर्ट स्तर से भी नीचे जाकर 99 रुपये पर भी देखने को मिल सकता है !
एक अनुमान के मुताबिक IRFC share price (आईआरएफसी शेयर की कीमत) सहित रेलवे के अन्य शेयरों में आने वाली तेजी की वजह आने वाले 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2024-25 में रेलवे को रिकॉर्ड उच्च बजट आवंटन की उम्मीदो की वजह से है !
आईडीबीआई कैपिटल बैंक ने भी बजट के नजदीक आने के कारण ही रेलवे शेयरों में तेजी का कयास लगाया है ! आने वाला केंद्रीय बजट 2024-25 – हर वर्ष की भांति इस साल भी 01 फरवरी 2024 को पेश किया जाएगा !
क्या आईआरएफसी लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा शेयर है? (irfc for long term)
एक्सपर्ट्स के मुताबिक IRFC share निवेश के लिए एक अच्छा आप्शन हो सकता है क्युकी यह शेयर सरकार द्वारा सपोर्ट किया गया है और इस शेयर की बाज़ार में फ़ाइनन्सियल परफॉरमेंस भी जबरदस्त है जिसकी वजह से इसमे नुकसान की आशंका भी कम आंकी जा रही है !
भारतीय रेलवे के नवीन बदलावों में IRFC share की बहुत बड़ी भूमिका रही है, चाहे वह रेलवे में वन्दे भारत और अमृत भारत जैसी नयी ट्रेन चलने से लेकर हो या अपने कोच में नए और उत्कृष्ट बदलाव हो सबकुछ IRFC share (आईआरएफसी शेयर) के सपोर्ट से ही संभव हो पाया है !
बाज़ार के विश्लेषकों और एक्सपर्ट्स के मुताबिक IRFC share price (आईआरएफसी शेयर की कीमत) अगले पांच सालो में 810 रूपये के आसपास और अगले दस सालो में इसकी कीमत 1200 रुपयों तक पहुचने की पूर्ण सम्भावना है !
(डिस्क्लेमर: ट्रेंड्स आजकल केवल सूचनात्मक उद्देश्यों एवं जानकारी के लिए ही शेयर बाजार की न्यूज़ साझा करता है और पाठकों को यह सलाह भी देता है की कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले एक योग्य वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लेना चाहिए !)
यह भी पढ़ें: “कल का मौसम” सर्च टर्म गूगल पर आई ट्रेंड में, आप भी जाने कैसा रहेगा मौसम और ये क्यों है ये अभी ट्रेंड में