Samsung S24 Ultra 5G: आईफोन के दिन अब गए, आ गया सैमसंग का ये ज़बरदस्त और अनबीटेबल स्मार्टफोन

WhatsApp Channel Join
Telegram Channel Join
Google News Follow

सैमसंग एस24 अल्ट्रा (Samsung S24 Ultra 5G): सैमसंग ने बीती 17 जनवरी 2024 को एक शानदार इवेंट में अपना टॉप ऑफ द लाइन और अनबीटेबल स्मार्टफोन सैमसंग एस24 अल्ट्रा भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया ! यह फोन भी आईफोन की तरह ही डिस्प्ले से लेकर चिप तक एक प्रीमियम फोन का अनुभव देगा !

सैमसंग की तरफ से पेश किए जाने वाले सभी स्माटफोनों में में से यह फोन सबसे एडवांस और बेहद खास है, इसके शानदार फीचर्स की वजह से यह इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है ! आईए हम जानते हैं सैमसंग एस24 अल्ट्रा फोन की संपूर्ण जानकारी –

सैमसंग एस24 अल्ट्रा की मुख्य विशेषताएँ
  • डिस्प्ले साइज़ – 6.80 इंच
  • मैन कैमरा – 200MP + 12MP + 50MP
  • फ्रंट कैमरा – 12MP
  • प्रोसेसर – स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3
  • RAM – 12जीबी
  • स्टोरेज क्षमता – 256 GB, 512 GB, 1 TB
  • बैटरी कैपेसिटी – 5000mAh
  • ऑपरेटिंग सिस्टम – नवीनतम एंड्रॉइड 14
Samsung S24 Ultra Specifications
सैमसंग एस24 अल्ट्रा लॉन्च डेट (S24 Ultra Launch Date)

Samsung S24 Release Date in India: कंपनी ने अपनी सैमसंग एस24 सीरीज बीती 17 जनवरी 2024 को एक शानदार इवेंट में लॉन्च कर दी ! लॉन्च करने के बाद से ही इस प्रीमियम फोन की इंटरनेट पर काफी हाईप बन गई और यह फोन डिमांड में आ गया ! इसी डिमांड को ध्यान में रखते हुए से सैमसंग ने चुनिंदा शहरों में जैसे बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज की डिलीवरी के लिए ब्लिंकिट के साथ टाइअप किया है !

सैमसंग और ब्लिंकिट के टाइअप से आपके गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस24+ और गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन ऑर्डर करने के सिर्फ 10 मिनट से भी कम समय में प्रोडक्ट आपके हाथो में होगा ! सैमसंग ने सैमसंग एस24 सीरीज के लिए चुनिंदा शहरों में सिर्फ 10 मिनट में डोरस्टेप डिलीवरी का दावा किया है !

सैमसंग एस24 अल्ट्रा वेरिएंट (Samsung S24 Ultra Variant)

सैमसंग S24 अल्ट्रा ग्राहकों के लिए कुल तीन वेरिएंट में बाज़ार में उपलब्ध है –

  • सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा (12GB, 256GB) : 12 जीबी RAM और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट
  • सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा (12GB, 512GB) : 12 जीबी RAM और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट
  • सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा (12GB, 1TB) : 12 जीबी RAM और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट
भारत में सैमसंग एस24 अल्ट्रा की कीमत (Samsung S24 Ultra Price in India)

सैमसंग एस24 अल्ट्रा लगभग-लगभग सभी बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और सैमसंग इंडिया की वेबसाइट आदि पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है ! आप कही से भी यह फ़ोन खरीद सकते है लेकिन अमेज़न पर यह बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ सस्ता खरीदने को मिलेगा !

ई-कॉमर्स प्लेटफार्मकीमत (12GB, 512GB वेरिएंट)उपलब्ध ऑफर्स
सैमसंग इंडिया₹ 1,39,999.00
फ्लिपकार्ट₹ 129,999.00बैंक + एक्सचेंज ऑफर्स उपलब्ध
अमेज़न₹ 129,999.00बैंक + एक्सचेंज ऑफर्स उपलब्ध
रिलायंस डिजिटल₹ 1,39,999.00
क्रोमा ₹ 1,39,999.00₹ 10000 MRP पर ऑफ

अमेज़न से यह फ़ोन खरीदने पर आपको ₹ 51,250.00 का एक्सचेंज ऑफर और देखने को मिलता है ! तब सैमसंग एस24 अल्ट्रा की प्रभावी कीमत ₹ 1,29,999 – ₹ 51,250 = ₹ 78749 – बैंक ऑफर = ₹ 7_749 में मिल सकता है !

Samsung S24 Ultra Price in India

यह भी पढ़े: Amrit Bharat Train: वन्दे भारत ट्रेन के बाद लो अब आ गयी अमृत भारत ट्रेन, नयी तकनीक करेगी आपकी यात्रा सुखद, जानिये कैसे

सैमसंग एस24 अल्ट्रा स्पेसिफिकेशन (Samsung S24 Ultra Specifications)
सैमसंग एस24 अल्ट्रा जनरल डिटेल्स
ब्रांडSAMSUNG (सैमसंग)
मॉडलगैलेक्सी S24 अल्ट्रा
कीमत₹129,999 /-
साइज़ (MM)162.30 x 79.00 x 8.60
वजन (G)232.00 ग्राम
IP रेटिंगआईपी 68 (वाटर प्रोटेक्शन)
बैटरी क्षमता (mAh)5000 mAh
बैटरी का टाइपअनरिमूवेबल
वायरलेस चार्जिंग सपोर्टहाँ
कलर ऑप्शन्सटाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम येलो, टाइटेनियम वायलेट, टाइटेनियम ब्लैक

यह भी पढ़े: खुशखबरी!!! सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर बढ़ी, जानिए कितना होगा फायदा

सैमसंग एस24 अल्ट्रा डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
डिस्प्ले टाइपQHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले
डिस्प्ले साइज़ (इंच)6.80 इंच
प्रोटेक्शनगोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
सैमसंग एस24 अल्ट्रा
सैमसंग एस24 अल्ट्रा हार्डवेयर (s24 ultra processor)
प्रोसेसर कोरऑक्टा-कोर (आठ कोर)
प्रोसेसर चिपस्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर
RAM (रैम)12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी, 512 जीबी, 1 टीबी
माइक्रो एस.डी. स्लॉटअनुपलब्ध
सैमसंग एस24 अल्ट्रा कैमरा डिटेल्स
मैन कैमरा200-मेगापिक्सल (f/1.8 अपर्चर) + 12-मेगापिक्सल (f/2.2 अपर्चर) + 50-मेगापिक्सल (f/3.4 अपर्चर) + 10-मेगापिक्सल
कुल रियर कैमरे4 (क्वाड कैमरा सेटअप)
फ्लैश लाइट उपलब्ध, संख्या – एक (रियर)
सेल्फी कैमरा12-मेगापिक्सल (f/2.2 अपर्चर)
कैमरा ऑटोफोकसउपलब्ध
सैमसंग एस24 अल्ट्रा सॉफ़्टवेयर डिटेल्स
ऑपरेटिंग सिस्टम नवीनतम एंड्रॉइड 14 वर्जन उपलब्ध
यू.आई. वर्जनOne UI 6.1
S24 Ultra Launch Date

यह भी पढ़े: रॉयल एनफ़ील्ड को धूल चटाने आ रही Hero Mavrick 440, LCD स्क्रीन और ब्लूटूथ जैसे है कई एडवांस फीचर

सैमसंग एस24 अल्ट्रा कनेक्टिविटी डिटेल्स
वाई-फ़ाई सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स
GPSउपलब्ध
ब्लूटूथउपलब्ध, वर्जन – 5.30
यूएसबी टाइप-सीउपलब्ध
सिम की संख्या और प्रकार 2 और नेनो सिम
2जी /जीएसएम/सीडीएमएजीएसएम
3जी, 4जी/एलटीई, 5जीउपलब्ध
सैमसंग एस24 अल्ट्रा कुल कितने 5जी बैंड को सपोर्ट करता है 21 बैंड
सैमसंग एस24 अल्ट्रा सेंसर
इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेंसरउपलब्ध
कम्पास/मैग्नेटोमीटर, बैरोमीटरउपलब्ध
जाइरोस्कोप, accelerometerउपलब्ध
एम्बिएंट लाइट सेंसरउपलब्ध

यह भी पढ़े: Republic Day Movies: इस गणतंत्र दिवस पर देखे ये देशभक्ति से लबरेज़ टॉप 5 बेहतरीन फिल्में

मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।

Leave a Comment