राहत फतेह अली खान वायरल वीडियो (Rahat Fateh Ali Khan Viral Video): पाकिस्तानी सिंगर राहत फ़तेह अली खान का एक विडियो इन्टरनेट पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमे पाकिस्तानी सिंगर एक शख्स को जुते से मारते हुए दिखाई दे रहे है !
पाकिस्तानी टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार वह शख्स और कोई नहीं बल्कि राहत फ़तेह अली खान का ही कर्मचारी (घरेलू सहायक) है साथ ही साथ पाकिस्तानी मीडिया ने भी सिंगर के इस व्यवहार पर चिंता करते हुए उनके दुर्व्यवहार को गलत ठहराया !
पाकिस्तान के अलावा भारत में भी यह न्यूज़ काफी वायरल हो रही है और ट्रेन्ड में बनी हुई है, इसीलिए आज हम आपके लिए लाये है ये खास और ट्रेंडिंग खबर –
राहत फतेह अली खान विडियो (Rahat Fateh Ali Khan Video)
Pakistani singer Rahat Fateh Ali khan was caught abusing his servant. Later, he gave an explanation. pic.twitter.com/PC0DawSEsq
— Брат (@B5001001101) January 27, 2024
राहत फ़तेह अली खान ताज़ा खबर (Rahat Fateh Ali Khan Latest News)
नुसरत फतेह अली खान साहब के भतीजे और सुप्रसिद्ध गायक कलाकार राहत फतेह अली खान ने अपने ही एक घरेलू सहायक को काफी जोर से और जूते-चप्पल से मारते और किसी बॉटल के बारे में पूछते हुए दिखाई से रहे है ! पिटाई खाता हुआ शख्स सिर्फ “मालूम नहीं , बॉटल किधर है” कहता हुआ नज़र आता है ! मामला जब तूल पकड़ा जब उनका यह विडियो इन्टरनेट पर वायरल हो गया !
इन्टरनेट पर विडियो आने के साथ ही यह तेज़ी से आग की तरह फैला और इस पिटाई भरे विडियो (Rahat Fateh Ali Khan Beating Video) को देखकर मीडिया के साथ साथ सोशल मीडिया यूज़र्स और फैन्स ने राहत फतेह अली खान को जमकर बुरा-भला कहकर ट्रोल किया और उनके इस हिंसक और अमानवीय व्यवहार को अपमानजनक बताया !
राहत फ़तेह अली खान की सफाई (Rahat Fateh Ali Khan Clearification)
वायरल विडियो (Rahat Fateh Ali Khan Viral Video) पर मामले को बढ़ता देख मशहूर सिंगर ने अपनी सफाई देते हुए कहा की यह उनके और उनके शागिर्द (शिक्षक और शिष्य) के बीच का मामला है ! साथ ही साथ उन्होंने एक विडियो और सोशल मीडिया पर साँझा किया जिसमे पिटने वाले शख्स और उसके पिता को दिखाया गया !
राहत फतेह अली खान ने वीडियो पोस्ट कर कहा, यह हमारा व्यक्तिगत मामला था, वह मेरा शिष्य है जिसे में अपने बेटे की तरह मानता हूँ और प्यार करता हूँ ! कुछ अच्छा करने पर मैं प्यार भी बरसता हूँ और गलत करने पर सजा भी देता हूँ ! घटना के वायरल हो जाने के बाद उन्होंने अपने शागिर्द से माफ़ी भी मांगी !
पीटने वाले शख्स का बयाँन (Rahat Fateh Ali Khan Beating Boy Clearification)
घटना के बाद विडियो में पीटने वाले शख्स का भी बयाँन सामने आया है जिसमे उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया कि उस से पवित्र जल वाली बॉटल खो गयी जिसमे दम किया हुआ पानी था और मैं रखकर भूल गया ! बाकी राहत फतेह अली खान के समर्थन में उन्होंने कहा की वह मेरे पिता के सामान है और विडियो को वायरल करने वाल शख्स मेरे उस्ताद को बदनाम करने की सोच रहा है !
टैग: Rahat Fateh Ali Khan Beating, Rahat Fateh Ali Khan Latest News, Rahat Fateh Ali Khan News Today, Rahat Fateh Ali Khan News