Reliance Share Price: रिलायंस शेयर मूल्य पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर, जाने क्या है इतनी बढ़ोतरी के पीछे का राज़

WhatsApp Channel Join
Telegram Channel Join
Google News Follow

रिलायंस शेयर मूल्य (Reliance Share Price): वैसे तो सभी यह बात जानते ही हैं कि रिलायंस भारतीय शेयर बाजार के सबसे ताकतवर और मूल्यवान कंपनी है ! रिलायंस शेयर में निवेश करने वाले लोगों का भरोसा इस कंपनी के साथ बना हुआ है तभी तो यह कंपनी लगातार बढ़ती जा रही है और नित्य नए रिकॉर्ड स्थापित करती जा रही है !

आज इंटरनेट पर रिलायंस शेयर मूल्य (Reliance Share Price) काफी ट्रेंड में बना हुआ है, जिसको ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए रिलायंस कंपनी से जुड़ी तमाम जानकारियां लेकर हाजिर है, कृपया खबर के साथ बने रहे –

रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट वैल्यू (Market Cap of Reliance Industries)

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का मूल्य रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के साथ ही इस कंपनी की मार्केट कैप ₹19 लाख करोड़ को पार कर गई ! जिससे निवेशको का इस कंपनी में भरोसा और बढ़ गया है, छोटे-मोटे निवेशको से लेकर बड़ी-बड़ी निवेश कंपनिया भी इसके पीछे निवेश करने से नहीं घबराते !

Reliance Industries share price today (रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का मूल्य )

यह भी पढ़ें: RPSC Vacancy Updates 2024: आयोग ने निकाली बंपर भर्ती, बेरोजगार कुल 268 पद के लिए 31 जनवरी से कर सकते है आवेदन

रिलायंस शेयर मूल्य (Reliance Share Price)

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरो की कीमत (Reliance Share Price) आज आसमान को छू रही थी ! बीएसई / एनएसई पर, रिलायंस शेयर मूल्य 4.35 फीसदी से बढ़कर ₹ 2,824.00 का नया रिकॉर्ड बनाते हुए अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया !

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरो में यह बढ़त नई नहीं है, इस महीने में 8 फीसदी, पिछले महीने 9 फीसदी का इजाफा देखने को मिला और तो और लास्ट तीन महीनो में स्टॉक में 24 फीसदी की तेज़ी और लास्ट तीन सालो में इसी कंपनी के शेयरों ने 53 फीसदी से अधिक का रिटर्न देखने को मिला !

यह भी पढ़ें: Rahat Fateh Ali Khan: राहत फतेह अली खान का शख्स को जूते से पीटते हुआ वीडियो वायरल, फिर देने लगे सफाई

आज निफ्टी 50 इंडेक्स पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरो ने सबसे अधिक लगभग 89 अंकों का योगदान दिया, जिसकी वजह से निफ्टी 50 इंडेक्स भी 1.42 फीसदी बढ़कर 21,656.30 पर देखने को मिला, यह बढ़त 303.70 अंको की थी !

19 जनवरी को, भारतीय व्यवसायी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में साल-दर-साल (YoY) 11 फीसदी की वृद्धि के साथ ₹ 19,641 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ वही कंपनी का सकल राजस्व सालाना आधार पर 3.2 फीसदी बढ़कर ₹ 2,48,160 करोड़ का हो गया ! 

यह भी पढ़ें: Filmfare Awards 2024: शाहरुख़ खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मे रही पीछे पर विकी कौशल और रणबीर कपूर की इन फिल्मो ने मारी बाज़ी, देखे पूरी लिस्ट

मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।

Leave a Comment