फास्टैग ई-केवाईसी अपडेट (FASTag KYC update): कुछ समय पहले FASTag को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा नए निर्देश और सर्कुलर जारी किया था, जिसमें FASTag KYC (फास्टैग केवाईसी) को मैंडेटरी बताया था ! नए निर्देश के अनुसार सभी मौजूदा फास्टैग उपयोगकर्ताओं को अपने FASTag की KYC करना जरूरी है नहीं तो यह ब्लैक लिस्ट हो जाएगा !
- 1 Table of Contents
- 1.0.0.1 एनएचएआई के फास्टैग केवाईसी नियम अपडेट (NHAI FASTag KYC Update)
- 1.0.0.2 स्टेप – 1: अपना फास्टैग केवाईसी स्टेटस जानें (Know Your FASTag KYC Status )
- 1.0.0.3 स्टेप – 2: अपना फास्टैग केवाईसी अपडेट कैसे करे स्टेप-बाई-स्टेप
- 1.0.0.4 FASTag KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज़ आवश्यक कौन से हैं? (Documents Required for FASTag KYC)
- 1.0.0.5 फास्टैग केवाईसी अपडेट (FASTag KYC Update) नहीं किया तो क्या होंगे नुकसान?
Table of Contents
फास्टैग केवाईसी अपडेट (FASTag KYC update) करने की आज लास्ट डेट है, नहीं तो आज दिनांक 31 जनवरी 2024 के बाद आपका फास्टैग वैलिड नहीं रहेगा, ब्लैकलिस्टेड हो जाएगा और राष्ट्रीय राजमार्ग पर आप फास्टैग से टोल का भुगतान नहीं कर पाएंगे, जिसकी वजह से नगद में भुगतान करने पर आप से दोगुना टोल वसूला जाएगा !
फास्टैग केवाईसी अपडेट (FASTag KYC update) टर्म कल से इंटरनेट पर काफी बूम पर ट्रेंड कर रही है, इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं यह महत्वपूर्ण और ट्रेडिंग जानकारी –
एनएचएआई के फास्टैग केवाईसी नियम अपडेट (NHAI FASTag KYC Update)
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) टोल बूथ पर होने वाले घोटालों को देखते हुए, वाहन मालिकों के लिए एक वाहन, एक फास्टैग का नया नियम लागू करने के लिए सर्कुलर जारी किया ! एनएचएआई ने इसके लिए लास्ट डेट 31 जनवरी 2024 रखी !
नए नियमों के अनुसार मौजूदा फास्टैग उपयोगकर्ताओं को अपने फास्टर की सेवाएं जारी रखने के लिए दिनांक 31 जनवरी 2024 से पहले पहले अपने फास्टैग की ई-केवाईसी करना मैंडेटरी है, जिसके अभाव में आपके फास्टैग को ब्लैकलिस्टेड या निष्क्रिय कर दिया जाएगा !
यदि आप भी फास्टैग उपयोगकर्ता है और आपने अपनी फास्टैग केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण नहीं कि तो आज ही कर लेवें, जिसकी पूर्ण प्रक्रिया हम स्टेप-बाई-स्टेप नीचे दे रहे हैं –
स्टेप – 1: अपना फास्टैग केवाईसी स्टेटस जानें (Know Your FASTag KYC Status )
अपना फास्टैग केवाईसी स्टेटस जानने के लिए नीचे दिए हुए निर्देश फॉलो करें –
यदि आपका NHAI FASTag लिया हुआ है तो ये है स्टेप्स
- सबसे पहले NHAI FASTag की ऑफिशियल वेबसाइट https://fastag.ihmcl.com खोलें !
- इसके बाद आप वेबसाइट के दाएँ शीर्ष पर लॉगिन बटन दबाए !
- लॉगिन बटन दबाने के बाद आपको एक पॉप-अप मिलेगा, जहां आपको डिटेल्स फिल करनी है !
- सबसे पहले फोन नंबर डालें और फिर नीचे दिए हुए Get OTP बटन पर क्लिक करें !
- प्राप्त हुए ओटीपी को डालने के बाद कैप्चा भरकर लॉगिन करें !
- लॉगिन होने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड आ जाएगा, जिसमें लेफ्ट साइड आपको माय प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा !
- माय प्रोफाइल पर आपको केवाईसी का विकल्प मिलेगा, जहां से आप अपना केवाईसी स्टेटस जान सकते हैं !
यदि आपका थर्ड पार्टी FASTag (जैसे बैंक और पेटीएम वगैहरा) लिया हुआ है तो ये है स्टेप्स
- सबसे पहले अपने फास्ट टैग इस्सुइंग बैंक या या थर्ड पार्टी एप को खोलें !
- इसके बाद लॉगिन बटन करें !
- लॉगिन करने के लिए फ़ोन नम्बर, OTP और कैप्चा (यदि लागू हो) डाले !
- लॉगिन होने के बाद माई प्रोफाइल या माई डैशबोर्ड या माई अकाउंट खोले !
- जहां से आप अपना केवाईसी स्टेटस जान सकते हैं !
यह भी पढ़े: रॉयल एनफ़ील्ड को धूल चटाने आ रही Hero Mavrick 440, LCD स्क्रीन और ब्लूटूथ जैसे है कई एडवांस फीचर
स्टेप – 2: अपना फास्टैग केवाईसी अपडेट कैसे करे स्टेप-बाई-स्टेप
अपना फास्टैग केवाईसी अपडेट के लिए नीचे दिए स्टेप-बाई-स्टेप निर्देश फॉलो करें –
- सबसे पहले NHAI FASTag/बैंक या अन्य थर्ड पार्टी एप से जुड़ी FASTag वेबसाइट या एप पर जाएं !
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को डालकर लॉगिन करें !
- माई प्रोफाइल / डैशबोर्ड / अकाउंट पर जाएं और केवाईसी बटन पर क्लिक करें !
- मांगी गयी आवश्यक जानकारी और दस्तावेज़ डाल और सबमिट बटन क्लिक करके अपनी केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करे !
FASTag KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज़ आवश्यक कौन से हैं? (Documents Required for FASTag KYC)
FASTag KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न है –
- वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र (Vehicle Registration Certificate)
- स्वयं का पहचान प्रमाण (Any Identity Document)
- स्वयं का पता प्रमाण और (Any Domicile Document)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो (Passport Size Photo)
फास्टैग केवाईसी अपडेट (FASTag KYC Update) नहीं किया तो क्या होंगे नुकसान?
31 जनवरी तक फास्टैग केवाईसी अपडेट (FASTag KYC Update) करना है ज़रूरी नहीं तो होंगे ये नुकसान-
- आपका फास्टैग हो जाएगा बंद / ब्लैकलिस्टेड या निष्क्रिय
- टोल पर आप भुगतान फास्टैग से नहीं कर पायेंगे
- आपके फास्टैग में बचा हुआ बैलेंस भी हो जाएगा लॉक
- आपको टोल बूथ पर देगा पड़ेगा दोगुना टैक्स
फास्टैग की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे !
परेशानी की दशा में यहाँ संपर्क करे – क्लिक करे