Paytm Payments Bank: पेटीएम पेमेंट बैंक हो तो यह जानकारी जाननी है बेहद जरूरी, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

WhatsApp Channel Join
Telegram Channel Join
Google News Follow

पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank): आप में से बहुत सारे लोग पेटीएम से पैसे का लेनदेन करते होंगे और आपके फोन में भी पेटीएम जरूर इंस्टॉल होगा ! लेकिन अब हो जाइए सचेत, क्योकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पेटीएम की गड़बड़ियो को लेकर क्रेडिट ट्रांजैक्शन और किसी भी तरह के डिपॉजिट लेने की 29 फरवरी के बाद रोक लगा दी है !

जी हां, कल से यह जो खबर इन्टरनेट पर ट्रेंड कर रही है, वो ऐसे ही नहीं है इसके पीछे पेटीएम की गड़बडियों को दोष दिया जा रहा है ! इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेके आए है यह जरूरी और खास खबर-

Table of Contents

जानिए पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) पर पाबन्दी क्यों
जानिए पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) पर पाबन्दी क्यों?

पेटीएम अब 29 फरवरी 2024 के बाद से बैंकिंग सेवाएं नहीं दे पाएगा क्योकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पेटीएम को बहुत बड़ा झटका दिया है ! रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 29 फरवरी के बाद क्रेडिट ट्रांजैक्शन और किसी भी तरह के डिपॉजिट लेने पर पूर्ण रोक लगा दी है !

आरबीआई ने पेटीएम को दिनांक 11 मार्च 2022 एक नोटिस इश्यू जारी किया था ! जिन नियमो को मानने के बजाय पेटीएम ने दरकिनार कर दिया था ! नोटिस में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कम्पनी को निर्देश दिए की आप पेमेंट्स बैंक में नए ग्राहक नहीं जोड़ेंगे ! नए ग्राहक जोड़ने से पहले कंपनी को आईटी ऑडिट करवाने और सिस्टम की जांच पूरी होने के बाद ही कोई फैसला लेने की बात कही !

पेटीएम के स्वामित्य वाली कंपनी One97 कम्यूनिकेशन, पेटीएम वॉलेट के साथ-साथ, पेमेंट बैंक और पेमेंट गेटवे जैसे ऑपरेशन भी संचालित करती है, जो आरबीआई के दायरे में आती है इसलिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने साल 1949 के बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के सेक्शन 35 का इस्तेमाल कर पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए है !

आरबीआई के निर्देश अनुसार पेटीएम ने ऑडिट पूरी कर सबमिट कर दी और इस रिपोर्ट में कई खामिया देखने को मिली ! पेमेंट बैंक नॉन कंप्लायंस करते हुए जारी आदेशो और नियमों की अवहेलना कर रहा था ! तब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने साल 1949 के बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के सेक्शन 35 का इस्तेमाल कर पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) पर रोक लगा दी !

Paytm Payments Bank latest News
आरबीआई ने क्या दिए पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) को आदेश

1949 के बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के सेक्शन 35 सेक्शन के अनुसार आरबीआई बैंकों को निर्देश जारी कर सकता है और कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक को यह अगले कुछ आदेश मानने होंगे !

  • पहले आदेश के अनुसार 29 और 24 के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) में किसी भी तरीके की राशि नहीं जमा की जा सकेगी !
  • दूसरे आदेश के अनुसार कैशबैक, रिफंड और इंटरेस्ट जैसी अगर सेवाएं हैं, तो रोक रहेगी और
  • तीसरा 29 फरवरी 2024 के बाद पेमेंट्स बैंक के उपभोक्ता यूपीआई का इस्तेमाल और दूसरी बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल जैसी बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं !
  • चौथे आदेश के अनुसार 29 फरवरी 2024 के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक वाली मालिक कंपनियों One97 कम्यूनिकेशन और पेटीएम बैंक सर्विसेज लिमिटेड के अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे और इनका सेटलमेंट 15 मार्च 2024 तक पूरा कर लेना !
पेटीएम (Paytm Payments Bank) पर क्या पड़ेगा फर्क

पेटीएम पेमेंट्स बैंक यदि आरबीआई के निर्देशों की अवहेलना करता है तो यह रोक आगे तक लगी रहेगी जब तक की सभी प्रक्रियाएं और ऑडिट सही नहीं पायी जाती !

यदि पेटीएम इनको जल्द से जल्द सही और दुरुस्त नहीं कर पाएगा तो कंपनी से लोगो का विश्वास कम होता जायेगा जिसके कारण कंपनी का मार्केट शेयर न केवल कम हो जाएगा बल्कि शेयर मार्केट में कंपनी की साख और वैल्यू दोनों में भरी कमी देखने को मिलेगी !

आरबीआई ने क्या दिए पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) को आदेश

यह भी पढ़े: RPSC Exam Calendar 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निकाला इन 7 नई भर्तियो के लिए एग्जाम कैलेंडर, अभी चेक करे

क्या फर्क पड़ेगा पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) से आप पर –
यदि आप पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) के उपभोक्ता है तो –

यदि आप पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) के उपभोक्ता है तो जल्द से जल्द अपने अकाउंट का बैलेंस 29 फरवरी 2024 से पहले-पहले दुसरे अकाउंट में ट्रान्सफर कर लेवे !

यदि आप पेटीएम गेटवे (Paytm Getway) के उपभोक्ता है तो –

यदि आप पेटीएम गेटवे (Paytm Getway) के उपभोक्ता है और अपने बिज़नस या कारोबार में इस से लेनदेन करते है तो जल्द से जल्द अपना बैलेंस ट्रान्सफर कर लेवे ! और किसी अन्य सर्विस प्रोवाइडर से सेवाए लेना स्टार्ट करे जब तक की मामला सुलझ नहीं जाए !

यदि आप पेटीएम (Paytm ) के उपभोक्ता है तो –

यदि आप पेटीएम (Paytm) के उपभोक्ता है और आपने अपना बैंक अकाउंट लिंक कर रखा है तो आपको फिलहाल परेशां होने की कोई जरूरत नहीं हैं ! आपको कुछ नहीं करना है !

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया हुआ विडियो देखे
RBI ने paytm payments bank पर लिया एक्शन

यह भी पढ़े: RPSC Exam Calendar 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निकाला इन 7 नई भर्तियो के लिए एग्जाम कैलेंडर, अभी चेक करे

मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।

Leave a Comment