मेटा शेयर प्राइज (Meta share price): आप में से कई लोग विशेषकर 25 साल से नीचे के युवा फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसी बहुत सी सोशल मीडिया साइट्स पर अपना अधिकतर समय गुजारते हैं ! इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप कंपनियों का मालिकाना हक फेसबुक के पास है और इसी ट्रायो को थोड़े टाइम पहले मेटा नाम दिया गया था !
फेसबुक के इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसी कंपनियों के खरीदने के बाद, फेसबुक के नाम की रीब्रांडिंग मेटा नाम से की जा रही है ! मेटा के बिलियनस में सोशल मीडिया फॉलोअर्स और यूजर्स होने की वजह से मेटा ने शेयर बाजार में एक दिवसीय बढ़त का रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है !
मेटा के इस रिकॉर्ड प्रदर्शन की वजह से मेटा शेयर प्राइज (Meta share price) सर्च टर्म इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं मेटा शेयर प्राइज (Meta share price) की रिकॉर्ड बढ़त पर यह विस्तृत और खास खबर –
- 1 मेटा शेयर प्राइज (Meta share price) का शेयर बाज़ार में प्रदर्शन
- 2 मेटा शेयर प्राइज (Meta share price) में बढ़त के पीछे कारण
- 3 मेटा शेयर प्राइज (Meta share price) में पहली बार लाभांश
- 4 मेटा शेयर प्राइज (Meta share price): मेटा की वैल्यूएशन और प्रदर्शन
- 5 मेटा शेयर प्राइज (Meta share price) में बढ़त के बाद जुकरबर्ग का बयान
- 6 मेटा शेयर प्राइज (Meta share price) अधिक जानकारी के लिए विडियो देखे
बढ़ते लाभ, बेहतरीन मार्गदर्शन और पहली बार लाभांश की घोषणा करने के कारण मेटा शेयर प्राइज (Meta share price) में रिकॉर्ड $196 बिलियन की बढ़त देखने को मिली, जो की मेटा की शेयर वैल्यू का 20% की बढ़ोतरी के आसपास है !
सोशल मीडिया की बादशाह और एकतरफा राज करने वाली टेक दिग्गज कंपनी मेटा ने अपनी 20वीं वर्षगांठ से कुछ दिन पहले, जैसे ही अपने लाभांश की घोषणा की तो मेटा शेयर प्राइज (Meta share price) प्रतिशत से अधिक बढ़कर शेयर बाजार में अपना एक नया रिकॉर्ड कायम किया !
टेक दिग्गज कंपनी मेटा 2021 और 2022 के विज्ञापन मंदी से रिकवरी के लिए ने एक नई घोषणा की थी कि वह प्रत्येक शेयर पर 50 सेंट का तिमाही लाभांश देगी और साथ ही साथ शेयर बायबैक में 50 अरब डॉलर से अधिक निवेश करेगी ! इस खबर के आने के साथ ही वॉल स्ट्रीट शेयर बाजार के खुलने के साथ मेटा शेयर प्राइज (Meta share price) रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए !
मेटा शेयर प्राइज (Meta share price) में बढ़त के निम्न कारण माने जा रहे है –
- मेटा का बेहतरीन मार्गदर्शन और नेतृत्व
- बेहतरीन और मजबूत विज्ञापन प्रदर्शन
- यूजर्स और फॉलोअर्स में भारी बढ़ोतरी
- मेटा शेयर बायबैक और लाभांश की घोषणा
- मेटा के खर्चे में कमी लाकर (थोड़ी नौकरियां कम की)
- मेटावर्स जैसे लाभहीन निवेश पर जवाबदारी
- भविष्य की एआई टेक्नोलॉजी पर अधिक निवेश करने की दीर्घकालिक योजनाओं की रूपरेखा
मेटा विश्व भर की जानी-मानी और सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है, जो इतने फॉलोअर्स, यूजर्स और उपयोगकर्ता होने के बावजूद भी 2012 के बाद से ही शेयर बाजार में काफी टाइम से लाभ नहीं दिखा पा रही थी ! लेकिन कंपनी के 50 सेंट प्रति शेयर के लाभांश के भुगतान की घोषणा और बायबैक में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद कंपनी ने चौतरफा वाला लाभ किया है !
निवास को ने कंपनी के इस घोषणा को परिपक्वता का संकेत के रूप में माना है, जिसकी वजह से मेटा शेयर प्राइज (Meta share price) में पहली बार लाभांश देखने को मिला है !
- कंपनी का कुल वैल्यूएशन – 1.2 ट्रिलियन डॉलर से अधिक
- एकदिवसीय बढ़त की वैल्यू – $196 बिलियन से अधिक
- एकदिवसीय बढ़त परसेंट में – 20 फीसदी से अधिक
- लास्ट चौथी तिमाही में बढ़त – राजस्व में 25% ($40.1 बिलियन) से अधिक
- एक साल पहले यही राजस्व था – $32.2 बिलियन
- मेटा की शुद्ध आय – $4.65 बिलियन से तीन गुना बढ़कर $14 बिलियन पहुच गयी
मेटा के सीईओ जुकरबर्ग ने 2023 को मेटा कंपनी के लिए ”दक्षता का वर्ष” “year of efficiency” घोषित किया था ! जुकरबर्ग ने कंपनी की सुस्त लाभ दर, नौकरियों और लागतों में कटौती, ममेटावर्स पर अपने लाभहीन निवेश पर सभी निवेश को के नाराजगी का संतोष पूर्वक जवाब दिया !
इसके साथ ही मेटा शेयर प्राइज (Meta share price) में बढ़त लाने के अपने उद्देश्य पर उन्होंने जेनरेटिव एआई पेश करने की योजना को बढ़ाने और निवेश दोगुना करने के संकेत दिए !