टाटा मोटर्स शेयर (Tata Motors Share): भारतीय शेयर बाज़ार में आजकल नयी-नयी खुशखबरियाँ सुनाई दे रही है अब वह चाहे छोटी कंपनी हो या कोई बड़ी कंपनी ! इस तीसरी तिमाही के मज़बूत नतीजे लगभग-लगभग सभी कंपनियों के लिए खुशियाँ लेकर आए है !
टाटा मोटर्स शेयर (Tata Motors Share) तो इस तिमाही अपने मज़बूत प्रदर्शन की वजह से खुशियों बिखेरते नज़र आ रहे है ! इस तिमाही के नतीजों के बाद आज सोमवार को टाटा मोटर्स के शेयर मूल्य में 7% से अधिक की ऊंचाई देखने को मिली जो अपने 52 सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुँच गया !
टाटा मोटर्स शेयर (Tata Motors Share) के इस नए रिकॉर्ड की वजह से आज इन्टरनेट पर Tata Motors Share टर्म काफी ट्रेंडिंग में रही है, इसलिए हम आपके लिए लाए है इस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी-
टाटा मोटर्स कंपनी का ओवरव्यू (Tata Motors Overview)
टाटा मोटर्स शेयर (Tata Motors Share) ने Q3 में अपने मज़बूत प्रदर्शन के पीछे, यात्री और कमर्शियल वाहनों की ज़ोरदार मांग, मूल्य में की गयी वृद्धि और बेहतरीन विश्वस्तरीय उत्पादो की श्रृंखला को बताया !
टाटा मोटर्स शुद्ध लाभ (Tata Motors Net Profit)
टाटा मोटर्स का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ | ₹ 7,025 करोड़ |
पिछले साल इस समय यह लाभ था | ₹ 2,957.71 करोड़ |
पिछले साल से कितने फीसदी वृद्धि दर्ज की गयी | 137.5 % |
टाटा मोटर्स राजस्व (Tata Motors Revenue)
Q3FY24 में कंपनी का सालाना राजस्व | ₹ 110,577 करोड़ |
पिछले साल इस समय यह सालाना राजस्व था | ₹ 88,489 करोड़ |
पिछले साल से कितने फीसदी वृद्धि दर्ज की गयी | 24.9 % |
जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) राजस्व (Jaguar Land Rover Revenue)
Q3FY24 में कंपनी का सालाना राजस्व | ₹ 76,665 करोड़ |
पिछले साल इस समय यह सालाना राजस्व था | ₹ 58,863 करोड़ |
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Vacancy 2024: मारुति सुजुकी TW वेकेंसी 2024 की बम्पर भर्ती के लिए अभी फॉर्म भरे
भारतीय ऑटो बाज़ार की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर की कीमतों में तीसरी तिमाही (Q3) के परिणामों के बाद बी.एस.ई. (बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर टाटा मोटर्स शेयर मूल्य (Tata Motors Share Price) 7.19 % से बढ़ कर ₹ 942.00 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए !
टाटा मोटर्स शेयर मूल्य (Tata Motors Share Price) पिछले एक महीने में 11 फीसदी और विगत तीन महीनों में 44 % से अधिक बढ़ी है। इस टाटा मोटर्स के स्टॉक ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है जो की टाटा मोटर्स शेयर मूल्य 110% से अधिक की वृद्धि है।
टाटा मोटर्स में बढ़त के बाद से ही टाटा मोटर्स शेयर मूल्य (Tata Motors Share Price) को लेकर बाज़ार में आंकलन और अनुमानों का बाज़ार गर्म है, कीमतों को लेकर लगने वाले कयास निम्न है –
टाटा मोटर्स के शेयर मूल्यों में आने वाली इस बढ़त के बाद शेयर मार्केट में टाटा मोटर्स के शेयर मूल्य FY24-26 में 7 – 11% की वृद्धि दर से बढ़कर ₹ 1,100 रू / शेयर हो सकते है !
टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors Share Price) मूल्यों में आने वाली यह Q3 JLR बढ़त अनुमान से आगे है ! टाटा मोटर्स की आने वाली इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के कारण यह बढ़ोतरी और देखने को मिलती है ! इसलिए टाटा मोटर्स शेयर मूल्य भविष्य में बढ़कर ₹ 1,100 रू / शेयर हो सकते है !
कुल मिलाकर, टाटा मोटर्स शेयर मूल्य (Tata Motors Share Price) को लेकर घरेलू ब्रोकरेज फर्म बुलिश है जो की टाटा मोटर्स की अधिक मांग, इवी व्हीकल का अच्छा प्रदर्शन, बाज़ार में बढती हिस्सेदारी और बढ़ते शुद्ध लाभ के कारण मानी जा रही है !
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, ट्रेन्ड्स आजकल के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित और अनुभवी विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में नि:शुल्क पंजीकरण करा के उठाए 3 लाख रुपए तक का लाभ