JEE Main Result 2024: जेईई मेन सेशन-1 का आया रिजल्ट, अभी चेक करे यहाँ

WhatsApp Channel Join
Telegram Channel Join
Google News Follow

जेईई मेन का रिजल्ट (JEE Main Result 2024): जेईई मेन के परीक्षार्थियों के लिए आज एन.टी.ए. की तरफ से खुश खबरी आई है ! जेईई मेन का रिजल्ट आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी कर दिया गया है ! जेईई मेन रिजल्ट 2024 सेशन-1 का रिजल्ट आज की 12 फ़रवरी 2024 को जारी कर दिया गया है !

जेईई मेन का रिजल्ट (JEE Main Result 2024) आने के साथ ही JEE Main Result सर्च टर्म इन्टरनेट पर काफी ट्रेंड में आ गयी और परीक्षार्थी अपन अपना रिजल्ट चेक करने के लिए खोजबीन करने लगे, इसलिए आज हम आपके लिए लाये है ये ट्रेंडिंग और काम की खबर –

जेईई मेन का रिजल्ट (JEE Main Result 2024) कब आएगा

जेईई मेन के परिणाम का इंतज़ार करने वाले के लिए अब इंतज़ार की घडिया ख़त्म हुई क्युकी जेईई मेन का रिजल्ट (JEE Main Result 2024) का परिणाम आज दिनांक 12 फ़रवरी 2024 को आ चूका है !

जेईई मेन का रिजल्ट (JEE Main Result 2024) कहाँ चेक करे

यदि आपने भी जेईई मेन (JEE Main) की परीक्षा दी थी और आप भी अपना रिजल्ट देखना कहते है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है बस आप नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ऑफिसियल वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in/ पर चले जाए, वहाँ आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते है !

JEE mains 2024 result link official website – यहाँ क्लिक करें

जेईई मेन का रिजल्ट (JEE Main Result 2024) कहाँ चेक करे

यह भी पढ़े: ICAI CA Foundation Result 2023-2024: आ गया आईसीएआई सीए फाउंडेशन दिसंबर का रिजल्ट, अभी चेक करे यहाँ

जेईई मेन (JEE Main) की उतरकुंजी कब जारी हुई

जेईई मेन सत्र – 1 की उतरकुंजी दिनांक 06 फ़रवरी 2024 को जारी कर दी गयी थी इसके बाद जारी उतरकुंजी को चुनौती देंने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने दिनांक 07 से 09 फ़रवरी 2024 रात 11:00 PM तक का समय दिया है !

जेईई मेन सेशन-1 परीक्षा की उतरकुंजी का पब्लिक नोटिस यहाँ क्लिक करे
जेईई मेन सेशन-1 परीक्षा की उतरकुंजी को चुनौती देने का पब्लिक नोटिस यहाँ क्लिक करे
जेईई मेन (JEE Main) की परीक्षा कब हुई

देशभर में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा जेईई मेन सेशन-1 की परीक्षाएं दिनांक 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक कुल 21 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई जिस में कुल 55,493 परीक्षार्थी शामिल हुए !

जेईई मेन सेशन-2 (JEE Main Session-2) की परीक्षा कब होगी

जेईई मेन सेशन-2 (JEE Main Session-2) की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा 4 से 15 अप्रैल 2024 तक आयोजित होगी ! एनटीए ने बताया की जो पहले से इन दोनों सेशन के लिए आवेदन कर चुके हैं, उन्हें अब वापस आवेदन करने की जरूरत नहीं है !

नोट: यदि आपने जेईई मेन सेशन-2 (JEE Main Session-2) की परीक्षा के लिए पहले अप्लाई नहीं किया है तो आप यहाँ से जेईई मेन सेशन-2 (JEE Main Session-2) की परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हो !

यह भी पढ़े: Happy Promise Day 2024: वादा करो की तुम नहीं छोड़ोगे मेरा साथ, जहाँ तुम हो वहां मैं भी रहूँ

मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।

Leave a Comment