OpenAI’s Sora: चैट जीपीटी के बाद ओपनएआई का एक ओर धमाका, इस टूल द्वारा टेक्स्ट से विडियो बनाए झटपट

WhatsApp Channel Join
Telegram Channel Join
Google News Follow

ओपन एआई का सोरा टूल (OpenAI’s Sora): कुछ समय पहले ही ओपन एआई ने चैट जीपीटी लांच कर टेक्नोलॉजी और एआई टूल्स की दुनिया में तहलका मचा दिया था ! चैट जीपीटी के लांच होने के साथ ही इस टूल ने सबसे तेजी से अपना यूजर बेस गेन किया था, जो अभी तक एक रिकार्ड है !

अब ओपन एआई एक बार फिर से अपने नए जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल “सोरा” के सहारे एआई की दुनिया में नया कीर्तिमान स्थापित करना चाहती है ! ओपनएआई का सोरा (OpenAI’s Sora) एक नयी एआई टेक्नोलॉजी पर काम करता है, जिसके इस्तेमाल से यूज़र्स सिर्फ टेक्स्ट लिखकर ही एक बहुत ही बेहतरीन विडियो बना सकते है !

ओपनएआई का नया टूल “सोरा” (OpenAI’s Sora) आज इन्टरनेट पर ट्रेंड कर रहा है, इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आये है ये नई और ट्रेंडिंग जानकारी-

Table of Contents

ओपनएआई का सोरा टूल की खासियत (OpenAI's Sora tool advantage)
ओपनएआई का सोरा टूल (OpenAI’s Sora tool)

वैसे तो ओपनएआई ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक से एक बेहतरीन टूल लॉन्च कर रखे हैं अब चाहे वह (चैट जीपीटी) ChatGPT हो या DALL-E, सभी ने यूजर्स का दिल जीत कर रखा है !

(चैट जीपीटी) ChatGPT और DALL-E की शानदार सफलता के बाद ओपनएआई के सीईओ, सैम ऑल्टमैन ने एक ओर बेहतरीन टूल सोरा (OpenAI’s Sora) का अनावरण किया है ! सोरा अभी तक के सभी जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स से एक कदम आगे हैं क्योंकि यह टेक्स्ट को एक बेहतरीन वीडियो में काफी आसानी से और कुछ ही सेकंड में बदल सकता है !

सोरा (OpenAI’s Sora) यूज़र्स के दिए हुए प्रोम्प्ट को आसानी से समझ कर, एक शानदार विजुअल क्वालिटी और सिनेमेटिक / प्रोफेशनल विडियो में बदल सकता है। सोरा टेक्स्ट से एक मिनट तक के वीडियो तैयार कर सकता है !

यह भी पढ़े: Samsung S24 Ultra 5G: आईफोन के दिन अब गए, आ गया सैमसंग का ये ज़बरदस्त और अनबीटेबल स्मार्टफोन

ओपनएआई का सोरा टूल की खासियत (OpenAI’s Sora tool advantages)
  • ओपनएआई का सोरा टेक्स्ट प्रोम्प्ट को आसानी से समझ सकता है !
  • (OpenAI’s Sora) टेक्स्ट से विडियो बना सकता है !
  • विडियो को लम्बाई एक मिनट तक हो सकती है !
  • सोरा ओपनएआई कंपनी का टूल है जो आपने आप में बेहतरीन है !
ओपनएआई का सोरा टूल कब होगा लांच (OpenAI's Sora tool launch date)
ओपनएआई का सोरा टूल की कमजोरियाँ (OpenAI’s Sora tool weeknesses)

ओपनएआई का सोरा टूल अभी परीक्षण में चल रहा है इसलिए इसमें निम्न कुछ कमज़ोरियाँ देखी गयी –

  • मॉडल अभी लेफ्ट और राईट में गलती कर रहा है !
  • मॉडल अभी विडियो की लम्बाई में गलतियाँ कर रहा है !
  • मॉडल अभी सीन्स की कंटीन्यूटी में गफलत कर रहा है !
  • मॉडल अभी विडियो के रंग और विजुअल्स में ग्रेस नहीं दे पा रहा है !
ओपनएआई का सोरा टूल के सैंपल वीडियोज (OpenAI’s Sora tool sample videos)
दृश्य – 1
दृश्य – 2
दृश्य – 3
दृश्य – 4
दृश्य – 5

यह भी पढ़े: OnePlus 12 और OnePlus 12R का इंतज़ार हुआ ख़त्म, यहाँ हुआ लॉन्च, जाने कब है सेल और कीमत है कितनी?

ओपनएआई का सोरा टूल कब होगा लांच (OpenAI’s Sora tool launch date)

माइक्रोसॉफ्ट-बैक कंपनी ओपनएआई ने कहा की नया टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेटिंग टूल सोरा (OpenAI’s Sora) अभी परीक्षण के स्टेज में है ! और इसमें कई सुधार होने बाकी है ! अभी ओपनएआई सोरा को रेड-टीमिंग (प्रतिकूल परिक्षण: उपयोगकर्ता प्लेटफ़ॉर्म को ख़राब करने, अनुचित सामग्री का उत्पादन करने या पटरी से उतरने की कोशिश करते हैं) का सामना करना बाकी रहा है !

एक अनुमान के मुताबिक इस टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेटिंग टूल में सभी सुधार इम्प्लीमेंट करने और सभी परीक्षणों को पास करने के बाद ही OpenAI जल्द से जल्द इसी साल के प्रथम छ:माही में सोरा (Sora) लांच कर सकता है !

ओपनएआई ने कहा कि सोरा को प्रतिकूल परीक्षण का सामना करना पड़ेगा – जिसे रेड-टीमिंग के रूप में जाना जाता है – जिसमें समर्पित उपयोगकर्ता प्लेटफ़ॉर्म को ख़राब करने, अनुचित सामग्री का उत्पादन करने या पटरी से उतरने की कोशिश करते हैं।

ओपनएआई का सोरा टूल की कमजोरियाँ (OpenAI's Sora tool weekness)
ओपनएआई के बाकी टूल (OpenAI’s Other tools)
ओपनएआई के टूल का नामटूल की ऑफिसियल वेबसाइट
चैट जीपीटी (ChatGPT)यहाँ क्लिक करें
डाल-ई (DALL-E)यहाँ क्लिक करें
जीपीटी 4 (GPT-4)यहाँ क्लिक करें
प्लेग्राउंड (Playground)यहाँ क्लिक करें
ओपनएआई का सोरा (OpenAI Sora)यहाँ क्लिक करें

यह भी पढ़े: Happy Kiss Day Wishes: किस डे को इस तरह मनाकर प्यार से भर दे अपने लवर का जीवन, देखे क्या कर सकते है खास

मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।

Leave a Comment