जीपीटी हेल्थ केयर का आईपीओ (GPT Health care Initial public offering – IPO): शेयर मार्केंट में निवेश करने वाले लोगो के लिए आज हम सीधे बाज़ार से अच्छी और बड़ी खुशखबरी ला रहे है ! जी हाँ, आखिरकार लम्बे समय से बहुप्रतीक्षित GPT Health Care का आईपीओ खुल ही गया !
पिछले कई दशक से हेल्थ केयर सेक्टर हमेशा से शेयर मार्केट के लोगो के बीच पसंदीदा बना हुआ है ! आज भी निवेशक शेयर मार्केट में हेल्थ केयर सेक्टर को पहले की ही भान्ति तवज्जो देते है ! इसी ट्रेंड को देखते हुए आज हम आपके लिए लाये है, निवेश के लिए एक ट्रेंडिंग शेयर और IPO की सम्पूर्ण जानकारी –
- 1 Table of Contents
- 1.0.0.1 जीपीटी हेल्थ केयर आईपीओ की डिटेल्स (GPT Health Care IPO Details)
- 1.0.0.2 जीपीटी हेल्थ केयर आईपीओ की डेट्स (GPT Health Care IPO Dates)
- 1.0.0.3 जीपीटी हेल्थ केयर आईपीओ मूल्य (GPT Health Care IPO Price Band)
- 1.0.0.4 जीपीटी हेल्थ केयर आईपीओ का उद्देश्य (GPT Health Care IPO Aim)
- 1.0.0.5 जीपीटी हेल्थ केयर आईपीओ के पीछे निम्न है –
- 1.0.0.6 जीपीटी हेल्थ केयर आईपीओ के लिए डिटेल में विडियो देखे –
Table of Contents
जीपीटी हेल्थ केयर आईपीओ की डिटेल्स (GPT Health Care IPO Details)
हेल्थ केयर सेक्टर में निवेश करने के इच्छुक लोगो के लिए GPT Health Care ltd जैसी दमदार कंपनी में निवेश करने का एक सुनहरा मौका है ! GPT Health Care ltd कंपनी का IPO लांच हो गया और जो 26 फ़रवरी तक खुला रहेगा ! आई.एल.एस. हॉस्पिटल्स ब्रांड के तहत चार अस्पताल सीरीज चलाने वाली जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड ने अपने IPO के लिए प्रति शेयर 177-186 रुपये तय किये है और शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर रहेगी !
जीपीटी हेल्थ केयर आईपीओ की डेट्स (GPT Health Care IPO Dates)
इम्पोर्टेन्ट अनाउंसमेंट | तारीख |
IPO ओपनिंग | 22 फ़रवरी |
IPO क्लोजिंग | 26 फ़रवरी |
शेयर अलोटमेंट | 27 फ़रवरी |
शेयर क्रेडिट तारीख | 28 फ़रवरी |
रिफंड | 28 फ़रवरी |
शेयर्स की मार्केट में लिस्टिंग | 29 फ़रवरी |
यह भी पढ़े: Tata Motors Share: टाटा मोटर्स का शेयर पहुँचा रिकॉर्ड उचाई पर, क्या निवेश करना लाभदायक रहेगा?
जीपीटी हेल्थ केयर आईपीओ मूल्य (GPT Health Care IPO Price Band)
आईपीओ का प्राइस बैंड | ₹177-186 के बीच |
IPO का लोट साइज़ | 80 शेयर |
IPO में न्यूनतम निवेश | 14,880 रुपए |
IPO में अधिकतम निवेश | 1.93 लाख रुपए |
जीपीटी हेल्थ केयर आईपीओ का उद्देश्य (GPT Health Care IPO Aim)
सेबी के पास फाइल किए गए डीआरएचपी के अनुसार, GPT Health Care ltd IPO से जुटाई गई रकम में से 30 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कम्पनी के द्वारा लिए हुए क़र्ज़ को चुकाने में लगाएगी ! बाकी रकम को कंपनी अपने बिज़नस को आगे बढ़ने के लिए लगाएगी !
जीपीटी हेल्थ केयर आईपीओ के पीछे निम्न है –
बुकिंग लीड मैनेजर | JM फाइनेंसियल |
IPO रजिस्ट्रार | Link Intime India Private Limited |
GPT Health Care के शेयर कहा लिस्ट होंगे | नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) |
जीपीटी हेल्थ केयर आईपीओ के लिए डिटेल में विडियो देखे –
अधिक जानकारी के लिए GPT हेल्थ केयर की ऑफिसियल वेबसाइट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों और इन्टरनेट से प्राप्त जानकारियों के अनुसार हैं, ट्रेन्ड्स आजकल के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित और अनुभवी विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें। ट्रेन्ड्स आजकल की किसी भी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं है / ना होगी !