Shaitan Movie 2024: शैतान मूवी देखकर आप भी हिल जायेंगे, अजय देवगन की एक मास्टरपीस मूवी

WhatsApp Channel Join
Telegram Channel Join
Google News Follow

शैतान मूवी 2024 (Shaitan Movie 2024): वैसे तो बॉलीवुड सिनेमा किसी अन्य सिनेमा इंडस्ट्री से कम नहीं है, चाहे वह फिल्म या मूवी हो, म्यूजिक हो या गाने और तो और मूवी रीमेक के मामले में भी हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री एक नंबर है फिर चाहे रीमेक के मामले में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुह ही क्यों ना गिरना पड़े !

लेकिन पूरी इंडस्ट्री में सिर्फ अजय देवगन के पास ही सिर्फ यह टैलेंट है की जो ओरिजिनल फिल्म को भी पानी पिला दे अब चाहे उनकी पहले बनाई हुई रीमेक मूवी दृश्यम, दृश्यम 2 या तान्हा जी को ही क्यों ना देख ले ! इस बार अजय देवगन सब से एक कदम आगे बढ़कर नयी मूवी शैतान लेकर जल्द ही आपके नजदीकी सिनेमाघरों में हाज़िर हो रहे है !

शैतान मूवी का ट्रेलर आने के साथ ही इस फिल्म ने इन्टरनेट की ट्रेडिंग वाली ट्रेन पकड़ ली, इसलिए आज ट्रेन्ड्स आजकल के इस एपिसोड में हम आपके लिए लेकर आये है, शैतान मूवी की सम्पूर्ण जानकारी-

शैतान मूवी अजय देवगन (Shaitaan movie ajay devgn)
शैतान मूवी अजय देवगन (Shaitaan movie ajay devgn)

Shaitaan ajay devgan movie: शैतान मूवी का ट्रेलर देखने के बाद आप जरूर समझ ही गए होंगे यह एकदम अलग प्रकार का सिनेमा है जिस को अब से पहले दिखाने की हिम्मत बॉलीवुड ने कभी नहीं की ! शैतान मूवी एक साइकोलॉजिकल हॉरर केटेगरी की फिल्म है जिस पर बॉलीवुड में कभी रेयर ही कोई फिल्म बनी !

यह फिल्म देखने वाले के आंखों के सामने कम और उसके दिमाग में ज्यादा चलने वाली है जिसका अंदाज़ा शैतान फिल्म का ट्रेलर देखकर ही लगाया जा सकता है ! शैतान फिल्म से फले भी अजय देवगन दृश्यम जैसी फिल्मो के 2 भाग कर दर्शको को मंत्र मुग्ध कर चुके है !

शैतान मूवी रिलीज डेट(Shaitaan 2024 release date)
शैतान मूवी रिलीज डेट(Shaitaan 2024 release date)

Shaitaan 2024 Movie: शैतान मूवी ने अपने पोस्टर्स और ट्रेलर्स के सहारे ही दर्शको को इस कदर मजबूर कर दिया है की वो अब बेसब्री से शैतान फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे है जितना शायद फिल्म के निर्माता और निर्देशक भी नहीं कर रहे होंगे !

हम भी आपकी बेसब्री को ना बढ़ाते हुए बताते है की शैतान मूवी इस 08 मार्च 2024 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है ! बस देखने जाने से पहले अपने अन्दर के डर को मार के ही स्क्रीन के सामने घुसना !

मूवी का नाम डेट
शैतान मूवी रिलीज डेट
(Shaitaan 2024 release date)
08 मार्च 2024
शैतान मूवी रीमेक किस की है (Shaitan movie remake of)
शैतान मूवी रीमेक किस की है (Shaitan movie remake of)

Shaitaan 2024 remake: अजय देवगन की शैतान मूवी गुजराती सिनेमा पर आधारित वश मूवी का रीमेक है ! वश फिल्म वर्ष 2023 में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म ने ज़ोरदार रीजनल कारोबार किया ! फिल्म सुपरनेचुरल पॉवर पर आधारित एक हॉरर फिल्म थी जिसमे जानकी बोडीवाला ने मुख्य किरदार इस कदर निभाया की शैतान मूवी में भी निर्माता उन्हें ही वापस कास्ट करने को मजबूर हो गये !

यह भी पढ़े: Sandeep Reddy Vanga: कबीर सिंह की अपार सफलता के बाद रणबीर कपूर ने संदीप रेड्डी वांगा को किया था यह मेसेज, लेकिन उन्होंने देखा तक नहीं

शैतान मूवी कास्ट (Shaitan movie cast)

Shaitan movie cast: वैसे तो शैतान मूवी की पूरी कास्ट शनदार ली गयी है तभी तो फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर्स में जान देखने को मिलती है लेकिन इस फिल्म की यूएसपी है नेगेटिव किरदार में एक्टर आर माधवन और जानकी बोड़ीवाला !

फिल्म के अन्य मुख्य किरदार निम्न है –

शैतान मूवी नाम
मुख्य कलाकार अजय देवगन (Ajay Devgan)
आर माधवन
ज्योतिका
जानकी बोड़ीवाला
अंगद राज़

निर्देशकविकास बहल (Vikas Bahl)
निर्माता अजय देवगन और ज्योति देशपांडे
कुमार मंगत पाठक & अभिषेक पाठक
सह- निर्मातासंजीव जोशी, आदित्य & अमित
कहानी (स्टोरी)कृष्णदेव याग्निक
संगीत (म्यूजिक)अमित त्रिवेदी
गीत (लिरिक्स)कुमार
शैतान मूवी कास्ट (Shaitan movie cast)
शैतान मूवी ओटीटी (Shaitan movie on OTT)

फिल्म के सिनेमाघरो में एक बार लग जाने के बाद दर्शक और ओटीटी लवर्स भी इसका जल्द से जल्द किसी न किसी ओटीटी प्लेटफोर्म पर आने का बेसब्री से इन्जार कर रहे है और अधिकतर लोग Shaitan Hotstar पर रिलीज़ होने का अनुमान लगा रहे है !

लेकिन Shaitan Hotstar पर रिलीज़ होने की संभवना कम ही नज़र आती है क्योकि फिल्म के सहयोगी और स्टीमिंग पारनेर के रूप में नेटफ्लिक्स (Netflix) का नाम हर जगह नज़र आ रहां है अब चाहे वह फिल्म के पोस्टर हो या फिल्म का ट्रेलर, इसी को देखते हुए यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है की शैतान मूवी नेटफ्लिक्स पर (Shaitan Movie on netflix) जल्द ही देखने को मिलेगी !

Watch Shaitan movie 2024 trailer (शैतान मूवी ट्रेलर)
Shaitaan Trailer | Ajay Devgn, R Madhavan, Jyotika | Jio Studios, Devgn Films, Panorama Studios

यह भी पढ़े: Guru Ravidas Jayanti: महान समाज सुधारक और संत रविदास जयंती की शुभकामनाएं, जाने पूरी कहानी

मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।

Leave a Comment