बिहार स्कूल टीचर (Bihar School Teacher): बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने अभी थोड़े समय पहले ही स्कूल टीचर भर्ती के बम्पर 87,774 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था, नोटिफिकेशन जारी करने के बाद ही दिनांक 10 फ़रवरी 2024 से आवेदन लेना भी स्टार्ट कर दिया था, जिसकी लास्ट डेट पहले 25 फ़रवरी 2024 रखी गयी थी जिसे अब संसोधित करके 26 फ़रवरी 2024 कर दिया गया था !
जो भी अभ्यर्थी अभी तक बिहार की शिक्षा विभाग और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा जारी की गयी बम्पर भर्ती का ध्यान नहीं रख पाया या आवेदन नहीं कर पाया आज उन अभ्यर्थियों के लिए अंतिम मौका है क्योकि आज बिहार स्कूल टीचर भर्ती के आवेदन की लास्ट डेट है !
आज लास्ट डेट बिहार स्कूल टीचर (Bihar School Teacher) भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को देखते हुए, हम आपके लिए ट्रेन्ड्स आजकल में लेकर आए है, इस भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी-
- 1 बिहार स्कूल टीचर की जानकारी (Bihar School Teacher TRE 3.0 Recruitment 2024)
- 2 बिहार स्कूल टीचर की महत्वपूर्ण तिथियाँ (Bihar School Teacher TRE 3.0 Recruitment Dates)
- 3 बिहार स्कूल टीचर का आवेदन शुल्क (Bihar School Teacher Payment )
- 4 बिहार स्कूल टीचर आयु सीमा (Bihar School Teacher Age Details)
- 5 बिहार स्कूल टीचर रिक्ति विवरण (Bihar School Teacher Vacancy Details)
- 6 बिहार स्कूल टीचर फॉर्म कैसे भरे विडियो (Bihar School Teacher Form Apply Video)
- 7 बिहार स्कूल टीचर फॉर्म कैसे भरे विडियो (Bihar School Teacher Form Apply Video)
बिहार स्कूल टीचर की जानकारी (Bihar School Teacher TRE 3.0 Recruitment 2024)
BPSC School Teacher TRE 3.0 Recruitment 2024: शिक्षा विभाग के तहत कक्षा 9, 10, 11 और 12 के लिए स्कूल शिक्षक और अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) कल्याण विभाग, बिहार सरकार के अन्तर्गत कक्षा 1 से 10 और कक्षा 11 एवं 12 के लिए बम्पर भर्ती निकली थी !
बिहार स्कूल टीचर (Bihar School Teacher) के सम्बन्ध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ जैसे भर्ती पात्रता, पद की जानकारी, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, वेतनमान और अन्य सभी जानकारियाँ आपके साथ नीचे शेयर की जा रही है –
बिहार स्कूल टीचर की महत्वपूर्ण तिथियाँ (Bihar School Teacher TRE 3.0 Recruitment Dates)
आवेदन प्रारम्भ तिथि | 10 फ़रवरी 2024 |
आवेदन की लास्ट डेट | 26 फ़रवरी 2024 |
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि | 26 फ़रवरी 2024 |
परीक्षा तिथि | 07 से 17 मार्च 2024 |
बिहार स्कूल टीचर का आवेदन शुल्क (Bihar School Teacher Payment )
सामान्य / ओबीसी / अन्य राज्य के लोग | 750/- रुपए मात्र |
एससी / एसटी / पीएच या हैंडीकैप लोग | 200/- रुपए मात्र |
बिहार की स्थानीय महिला उम्मीदवार | 200/- रुपए मात्र |
परीक्षा शुल्क का भुगतान | ऑनलाइन/ऑफ़लाइन मोड |
बिहार स्कूल टीचर आयु सीमा (Bihar School Teacher Age Details)
न्यूनतम आयु सीमा (प्राथमिक शिक्षक के लिए) | 18 वर्ष |
न्यूनतम आयु सीमा (टीजीटी/पीजीटी शिक्षक के लिए) | 21 वर्ष |
अधिकतम आयु सीमा | पुरुष : 37 वर्ष महिला : 40 वर्ष |
आयु में छूट के लिए | अधिसूचना पढ़ें |
यह भी पढ़े: RSMSSB LDC Vacancy 2024: राजस्थान एलडीसी की बम्पर भर्ती में जल्दी करे आवेदन, कही मौका चूक ना जाए
बिहार स्कूल टीचर रिक्ति विवरण (Bihar School Teacher Vacancy Details)
बिहार स्कूल टीचर (Bihar School Teacher) की समस्त जानकारियो से सम्बंधित लिंक नीचे दी गए है –
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करे |
बिहार स्कूल टीचर (Bihar School Teacher Notification PDF Download) नोटिफिकेशन | यहाँ क्लिक करे |
बिहार स्कूल टीचर (Bihar School Teacher PDF Download) भर्ती का विवरण | यहाँ क्लिक करे |
बिहार स्कूल टीचर (Apply Online Bihar School Teacher) ऑनलाइन आवेदन लिंक | यहाँ क्लिक करे |
बिहार स्कूल टीचर फॉर्म कैसे भरे विडियो (Bihar School Teacher Form Apply Video)
BPSC School Teacher TRE 3.0: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने स्कूल टीचर भर्ती परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है, और उम्मीदवार भी आज तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !
- आवेदन करने से पहले अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ें
- सभी दस्तावेज़ों (हस्तलेखन, पात्रता दस्तावेज़, आईडी प्रमाण, पता, मूल निवास आदि) एकत्र करें
- भर्ती फॉर्म से संबंधित दस्तावेज़ – फोटो, हस्ताक्षर, आईडी, अंगूठा, प्रमाण, आदि स्कैन करे
- आवेदन पत्र जमा करने से पहले ध्यान से भी कॉलम को जांच लें
- जांच करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करे
- अंतिम रूप से फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट ले लें
बिहार स्कूल टीचर फॉर्म कैसे भरे विडियो (Bihar School Teacher Form Apply Video)
यह भी पढ़े: Savarkar Punyatithi: विनायक दामोदर सावरकर पुण्यतिथी पर कुछ सच यहाँ भी देख लेवें