संकष्टी गणेश चतुर्थी (Sankashti Ganesha Chaturthi): आजकल की स्ट्रेस भरी दुनिया में लोगो का जीवन ना जाने कितने ही दुःख और क्लेश से भरा पड़ा है जिनमें से कुछ लोग इन दुखों को दूर करते हुए अपना जीवन हंसते खेलते काट लेते हैं वहीं कुछ लोग इन दुखों के साथ अपना जीवन-यापन करते हैं !
जो लोग क़र्ज़ में डूबे हुए हैं और जिनके पास धन-धान्य और ख़ुशी की कमी है ! जीवन मे कष्टो से जूझ रहे है, आविजिका कम और खर्चे अधिक है वैसे लोगो के लिए संकष्टी गणेश चतुर्थी का व्रत और पूजा-पाठ फायदेमंद सिद्ध हो सकता है ! इसलिए आज हम आपके लिए ट्रेन्ड्स आजकल में लेकर आए है संकष्टी गणेश चतुर्थी की पूजा विधि समेत सम्पूर्ण जानकारी-
- 1 संकष्टी गणेश चतुर्थी कब है? (When is Sankashti Ganesha Chaturthi)
- 1.1 जनवरी 2024 में संकष्टी चतुर्थी कब है?
- 1.2 फरवरी 2024 में संकष्टी चतुर्थी कब है?
- 1.3 मार्च 2024 में संकष्टी चतुर्थी कब है?
- 1.4 अप्रैल 2024 में संकष्टी चतुर्थी कब है?
- 1.5 मई 2024 में संकष्टी चतुर्थी कब है?
- 1.6 जून 2024 में संकष्टी चतुर्थी कब है?
- 1.7 जुलाई 2024 में संकष्टी चतुर्थी कब है?
- 1.8 अगस्त 2024 में संकष्टी चतुर्थी कब है?
- 1.9 सितंबर 2024 में संकष्टी चतुर्थी कब है?
- 1.10 अक्टूबर 2024 में संकष्टी चतुर्थी कब है?
- 1.11 नवंबर 2024 में संकष्टी चतुर्थी कब है?
- 1.12 दिसंबर 2024 में संकष्टी चतुर्थी कब है?
- 2 संकष्टी गणेश चतुर्थी की पूजा कैसे करें? (Sankashti Ganesha Chaturthi Pooja Vidhi)
- 3 गणेश चतुर्थी में क्या क्या चढ़ाया जाता है?
- 4 क्या हम संकष्टी चतुर्थी में दूध पी सकते हैं?
- 5 संकष्टी चतुर्थी व्रत कितने करने चाहिए?
- 6 संकष्टी चतुर्थी पर हमें चंद्रमा क्यों देखना चाहिए?
- 7 संकष्टी चतुर्थी के खास उपाय (Sankashti Chaturthi Upay)
- 8 संकष्टी गणेश चतुर्थी की कथा (Sankashti Ganesha Chaturthi katha)
संकष्टी गणेश चतुर्थी कब है? (When is Sankashti Ganesha Chaturthi)
2024 में संकष्टी गणेश चतुर्थी कब है: संकष्टी गणेश चतुर्थी का वर्ष भर में हर माह नीचे दी गयी तिथियों को आयोजन किया जाएगा –
जनवरी 2024 में संकष्टी चतुर्थी कब है?
- 29 जनवरी 2024 (सोमवार)- लंबोदर संकष्टी चतुर्थी
फरवरी 2024 में संकष्टी चतुर्थी कब है?
- 28 फरवरी 2024 (बुधवार)- द्विजप्रिया संकष्टी चतुर्थी
- शुभ मुहूर्त समय : 28 फरवरी को प्रात: 1:53 AM से 29 फरवरी को सुबह 4:18 AM तक
मार्च 2024 में संकष्टी चतुर्थी कब है?
- 29 मार्च 2024 (शुक्रवार)- भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी
- शुभ मुहूर्त समय : 28 मार्च को शाम 6:57 AM से 29 मार्च को सुबह 8:21 AM तक और
- व्रत का दिन – 29 मार्च
अप्रैल 2024 में संकष्टी चतुर्थी कब है?
- 27 अप्रैल 2024 (शनिवार)- विकट संकष्टी चतुर्थी
- शुभ मुहूर्त समय : 27 अप्रैल को सुबह 8:17 AM से 28 अप्रैल को सुबह 8:28 AM तक
मई 2024 में संकष्टी चतुर्थी कब है?
- 26 मई 2024 (रविवार)- एकदंत संकष्टी चतुर्थी
- शुभ मुहूर्त समय : 26 मई को सुबह 6:06 AM से 27 मई को सुबह 4:28 AM तक
जून 2024 में संकष्टी चतुर्थी कब है?
- 25 जून 2024 (मंगलवार)- कृष्णापिंगला संकष्टी चतुर्थी
- शुभ मुहूर्त समय : 25 जून को सुबह 1:13 AM से रात 11:11 PM तक
जुलाई 2024 में संकष्टी चतुर्थी कब है?
- 24 जुलाई 2024( बुधवार) -गजानन संकष्टी चतुर्थी
- शुभ मुहूर्त समय : 24 जुलाई को सुबह 7:30 AM से 25 जुलाई को सुबह 4:39 AM तक
यह भी पढ़े: Sakat Chauth: सकट चौथ पर आज चाँद कब निकलेगा; चाँद निकलने का समय, कथा, पूजा विधि और आरती देखे यहाँ
अगस्त 2024 में संकष्टी चतुर्थी कब है?
- 22 अगस्त 2024 ( गुरुवार)- हेरम्बा संकष्टी चतुर्थी
- शुभ मुहूर्त समय : 22 अगस्त को सुबह 1 :46 AM से 23 अगस्त को सुबह 10:39 AM तक
सितंबर 2024 में संकष्टी चतुर्थी कब है?
- 21 सितंबर 2024 (शनिवार)- विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी
- शुभ मुहूर्त समय : 20 सितंबर को शाम 9:15 AM से 21 सितंबर को सुबह 6:14 AM तक
अक्टूबर 2024 में संकष्टी चतुर्थी कब है?
- 20 अक्टूबर 2024 (रविवार)- वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी
- शुभ मुहूर्त समय : 20 अक्टूबर को सुबह 6:46 AM से 21 अक्टूबर को सुबह 4:17 AM तक
नवंबर 2024 में संकष्टी चतुर्थी कब है?
- 19 नवंबर 2024 (मंगलवार)- गणाधिप संकष्टी चतुर्थी
- शुभ मुहूर्त समय : 18 नवंबर को शाम 6:56 PM से 19 नवंबर को शाम 5:28 PM तक
दिसंबर 2024 में संकष्टी चतुर्थी कब है?
- 18 दिसंबर 2024 (बुधवार)- अखुरठा संकष्टी चतुर्थी
- शुभ मुहूर्त समय : 18 दिसंबर को सुबह 10:06 AM से 19 दिसंबर को सुबह 10:03 AM तक
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
संकष्टी गणेश चतुर्थी की पूजा कैसे करें? (Sankashti Ganesha Chaturthi Pooja Vidhi)
- सबसे पहले स्नान कर के सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए
- अर्घ्य देंने के बाद गणेश जी की प्रतिमा प्रतिमा स्थापित करें
- स्थापना के बाद विनायक महाराज को तिलक लगा कर दुर्वा, जल, पुष्प और जनेऊ अर्पित करें
- पूजा करने के बाद भगवान के मोदक या लड्डू का भोग लगाएं
- संकष्टी गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को तिल से बनी हुई चीजे चढ़ाए
- धूप और दीया जला कर गणेश जी महाराज का मंत्रोंच्चार के साथ स्तुति करे
- फिर भगवान गणेश के नाम का व्रत करे
यह भी पढ़े: Jaya Ekadashi 2024: पाए धन-धान्य, वैभव और सुख-शांति सिर्फ एक जया एकादशी के व्रत से, जानिए पूरी डिटेल
गणेश चतुर्थी में क्या क्या चढ़ाया जाता है?
गणेश चतुर्थी पर क्या चढ़ाएं: गणेश जी को कुछ चीज़े अतिप्रिय है, जो यदि संकष्टी गणेश चतुर्थी पर भगवान को चढ़ाई जाए तो साधक को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है –
- मोदक या लड्डू
- तिलकुट
- दुग्ध-चावल की खीर
- घी और गुड़
क्या हम संकष्टी चतुर्थी में दूध पी सकते हैं?
हाँ, गणेश जी को दुग्ध-चावल की खीर चढ़ावे में चढ़ाई जाती है तो यदि साधक व्रत और उपासना पश्चात् खीर का या दूध का सेवन करता है तो वो भगवान गणेश का प्रसाद माना जाता है इसलिए दूध का सेवन अच्छा है !
संकष्टी चतुर्थी व्रत कितने करने चाहिए?
संकष्टी गणेश चतुर्थी का हर माह व्रत किया जाता है और कुल साल भर में 12 व्रत भगवान गणेश की स्तुति में मनाये जाते है ! यदि आप भी भगवान की स्तुति कर कुछ पाना चाहते है तो आपको कम से कम वर्ष भर में 04 व्रत करने चाहिए !
यह भी पढ़े: पंकज उदास के कुछ अनकहे किस्से और अनसुने गीत
संकष्टी चतुर्थी पर हमें चंद्रमा क्यों देखना चाहिए?
संकष्टी गणेश चतुर्थी पर हमें अपने कष्टों के निवारण के लिए चन्द्रमा देखना चाहिए और भगवान गणेश को याद करते हुए चन्द्रदेव से अपने कष्टों के निवारण के लिए प्रार्थना करनी चाहिए !
संकष्टी चतुर्थी के खास उपाय (Sankashti Chaturthi Upay)
- आर्थिक तंगी
- मेहनत या सफलता का फल
- किसी बात से परेशान हो तब
संकष्टी गणेश चतुर्थी की कथा (Sankashti Ganesha Chaturthi katha)
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/इनफार्मेशन/सामग्री/लेखन/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की कोई गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों/केलन्डर/पंचांग/प्रवचनों/कथाओ/मान्यताओं/धर्मग्रंथों और धर्म गुरुओ की वाणी से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई जा रही हैं। हमारा उद्देश्य आप तक केवल और केवल सूचना पहुंचाना है, इसीलिए उपयोगकर्ता भी इसे महज एक सूचना समझ कर ही लेंवे ! इसके अलावा, इस सुचना के किसी भी अन्य प्रकार से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं और स्वयं उपयोगकर्ता/उपभोक्ता/पाठक की ही रहेंगी ! ट्रेन्ड्स आजकल किसी भी प्रकार से किसी भी चीज़/बात/घटना आदि के लिए जिम्मेदार नहीं होगा/रहेगा !