पल्स पोलियो वैक्सीन (Pulse Polio Vaccine 2024): आज दिनांक 3 मार्च 2024 वार रविवार को अपने 5 साल से छोटे बच्चो को पल्स पोलियो वैक्सीन पिलाने का दिन है ! अब आप इसे पल्स पोलियो इम्यूनाइजेशन (Pulse Polio Immunization 2024) कहे या पल्स पोलियो वैक्सीन बात एक ही है – की पोलियो से बचाव
सिर्फ दो बूँद पोलियो ड्रॉप्स (Polio drops) बछो को काफी घातक बीमारी पोलियो से बचाव करती है तभी केंद्र सरकार या राज्य सरकार इस दिन पर इतने प्रोग्राम करती है अब चाहे वह पोलियो का कैंप हो, घर-घर जाकर पोलियो वैक्सीन पिलाने की बात हो या बहुत से टीवी और मास मीडिया विज्ञापन हो जैसे – 2 बूँद जिंदगी की
यह पल्स पोलियो वैक्सीन आपके बच्चो के लिए बेहद आवश्यक और जरूरी है ! यदि आपके भी घर में 5 वर्ष से छोटे बच्चे है तो जल्दी से अपने पास के पोलियो ड्राप सेण्टर पर जाके वैक्सीन जरूर पिलाए ! इस लेख में हम आपके लिए लेकर आये है पल्स पोलियो वैक्सीन की सम्पूर्ण जानकारी-
- 1 Table of Contents
- 1.0.0.1 पल्स पोलियो वैक्सीन कार्यक्रम (Pulse Polio Vaccine 2024)
- 1.0.0.2 पोलियो की जानकारी (Polio Disease Information)
- 1.0.0.3 पोलियो और इसके लक्षण
- 1.0.0.4 पोलियो वैक्सीन टीकाकरण का समय (Polio Vaccine Schedule)
- 1.0.0.5 पोलियो टीकाकरण का महत्व (Importance of Polio Vaccine)
- 1.0.0.6 पोलियो ड्रॉप्स सेंटर नियर मी (Polio drops centre near me)
Table of Contents
पल्स पोलियो वैक्सीन कार्यक्रम (Pulse Polio Vaccine 2024)
आज 3 मार्च 2024 को 5 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के लिए पोलियो वैक्सीन पिलाने के उद्देश्य से एक राष्ट्रव्यापी पल्स पोलियो प्रतिरक्षा अभियान रखा गया है ! जो देश के लगभग लगभग सभी राज्यों और सभी जिलों में आयोजित किया जाएगा ! इस राष्ट्रव्यापी पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने हजारों पोलियो बूथ तैयार करवाए हैं साथ ही साथ कई स्वयंसेवकों को भी प्रशिक्षण दिया है जो घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की वैक्सीन पिला सके !
पोलियो की जानकारी (Polio Disease Information)
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पोलियो के उन्मूलन के उद्देश्य से दुनिया भर में वैश्विक रूप से पोलियो की जड़ से खत्म करने के लिए पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम शुरू किया, इसके बाद भारत ने भी वर्ष 1995 में पोलियो के जड़ से खत में के लिए 100% कवरेज के लक्ष्य के साथ टीकाकरण कार्यक्रम स्टार्ट किया !
भारत और विश्व स्वास्थ्य संगठन की इस अभिनव पहल की वजह से ही आज भारत को पोलियो मुक्त हुए पूरे पूरे 12 साल हो गए, किंतु बचाव की दृष्टि से अभी भी पल्स पोलियो वैक्सीन का कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किया जाता है ताकि किसी भी बच्चों में किसी भी जगह पर किसी भी प्रकार का पोलियो केस देखने को नहीं मिले !
पोलियो और इसके लक्षण
Pulse Polio 2024: पोलियो एक प्रकार की संक्रामक वायरल बीमारी है जो पोलियोमाइलाइटिस नाम के वायरस से होती है ! यह एक आर एन ए (RNA) वायरस है और पिकोर्नविरिडी परिवार में एंटरोवायरस सी प्रजाति का एक सीरोटाइप है। यह वायरस मुख्य रूप से तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है और 5 वर्ष से छोटे बच्चों में यह बीमारी बहुत अधिक देखने को मिलती थी ! इस बीमारी के प्रभाव से बच्चे के पैरों में विकृतियाँ देखने को मिलती है और वह चलने फिरने में असमर्थ होते हैं !
पोलियो वायरस के कारण रीड की हड्डी और मस्तिष्क की नसों में विपरीत प्रभाव देखने को मिलते हैं, जिसकी वजह से कई कई टिपिकल केस में लकवा भी देखने को मिलता है ! यह रोग दूषित पानी भोजन या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बहुत तेजी से फैलता है !
पोलियो से संक्रमित अधिकांश लोगों में किसी भी प्रकार के कोई लक्षण नहीं दिखाई देने देते बस शुरुआती लक्षणों में फ्लू जैसे लक्षण – बुखार सिर दर्द गले में खराश भूख नहीं लगना उल्टी मांसपेशियों में दर्द आदि देखने को मिलते हैं ! पोलियो दो प्रकार का होता है पैरालिटिक पोलियो और गैर पैरालिटिक पोलियो !
पैरालिटिक पोलियो में संक्रमित व्यक्ति के या बच्चों के लकवा देखने को मिलता है वहीं गैर पैरालिटिक पोलियो में लकवा नहीं होता फिर भी पर या भाव में विकृतियां देखने को मिलती है चलने फिरने को बाधित करती है !
पोलियो वैक्सीन टीकाकरण का समय (Polio Vaccine Schedule)
सीडीसी के अनुसार पोलियो का टीका बच्चो में चार खुराक में लगाया जाता है:
- 2 महीने,
- 4 महीने,
- 6 से 18 महीने और
- 4 से 6 साल की उम्र में
यह भी पढ़े: Vijaya Ekadashi 2024 Date: जानिए कब है विजया एकादशी? व्रत का समय, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व
पोलियो टीकाकरण का महत्व (Importance of Polio Vaccine)
बच्चों को पोलियो वैक्सीन की खुराक देना बेहद जरूरी है ! आइए बच्चे के पोलियो वैक्सीन के लाभ समझते हैं:
पोलियो को फैलने से रोकना: पोलियो वायरस को फैलने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका होता है टीकाकरण ! पोलियो वैक्सीन की खुराक मिलने से यह वायरस बच्चो में एक सुरक्षात्मक बंदिश तैयार करता है जो बच्चो को इसके प्रभाव से बताता है !
पोलियो का उन्मूलन: पोलियो वैक्सीन के माध्यम से पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम कई वर्षो से ग्लोबली चलाया जा रहा है ! इसी वैक्सीन और टीकाकरण के माध्यम कई देशों से पोलियो को सफलतापूर्वक समाप्त कर दिया है ! अब तो बस पोलियो मुक्त विश्व के लिए निरंतर टीकाकरण बेहद जरूरी हैं !
बिना टीकाकरण वालो की सुरक्षा: पोलियो वैक्सीन करने से न केवल वैक्सीन करवाने वाले बच्चों को फायदा मिलता है बल्कि वैक्सीन के प्रभाव से वायरस का संक्रमण भी रुक जाता है इसलिए करवाने वाले के साथ-साथ बिना टीकाकरण वाले बच्चे या व्यक्ति को भी सुरक्षा मिलती है !
स्वास्थ्य और जीवन: पोलियो वैक्सीन नहीं पिलाने से बच्चों में गंभीर लक्षण देखने को मिलते हैं और वह अपंग या लगभग ग्रस्त हो जाते हैं यदि थोड़ी सी जागरूकता के साथ समय पर बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाई जाए तो उनका स्वास्थ्य और जीवन आप बेहतर कर सकते हैं !
आर्थिक लाभ: पोलियो वैक्सीन केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा संयुक्त रूप से बिना किसी शुल्क के आपके घर तक किया जाता है ! पोलियो वैक्सीन लगवाने में भी किसी भी प्रकार का आपका कोई खर्चा नहीं लगता है और भविष्य में वैक्सीन के अभाव में होने वाली कई प्रकार की पंगुताओं और विकृतियों के इलाज में किसी भी प्रकार का कोई खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ती !
पोलियो ड्रॉप्स सेंटर नियर मी (Polio drops centre near me)
polio drops near me: आपके घर के पास कोई भी सरकारी स्वास्थ्य समुदाय केंद्र अथवा आंगनबाड़ी केंद्र अथवा किसी स्कूल में बनाया हुआ पोलियो वैक्सीन कैंप आपके बच्चों को पोलियो वैक्सीन के लिए लेकर जा सकते हैं ! यदि आप किसी भी कारणवश नहीं पहुंच पाते तो सरकारी कार्मिक आपके बच्चों को आपके घर पर ही पोलियो ड्राप पिलाने के लिए पहुंच सकते हैं !