Safai Karmchari Bharti: राजस्थान में सफाई कर्मचारी भर्ती के 24797 पदो पर आई बम्पर सरकारी नौकरी, देखे पूरी जानकारी, कही मौका चूक ना जाए

WhatsApp Channel Join
Telegram Channel Join
Google News Follow

Safai Karmchari Bharti (सफाई कर्मचारी भर्ती) की बम्पर सरकारी नौकरी: जी हां, आपने सही सुना ! चौकिए मत ! सच है यह बंपर सरकारी नौकरी वाली बात ! सरकारी नौकरी आई है वह भी एक-दो नहीं बल्कि पूरे-पूरे 24797 पद ! जिसके लिए कल दिनांक 4 मार्च 2024 से आवेदन भी लिए जा रहे हैं !

जो लोग सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं उनके लिए आज एक बार फिर हम ट्रेंड्स आजकल में लेकर आए हैं यह ट्रेंडी और उपयोगी जानकारी, जिसमें हम आपको बताएंगे की राजस्थान में सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती के बंपर पदों पर होने वाली भर्ती की संपूर्ण जानकारी

राजस्थान नगर पालिका सफाई कर्मचारी भर्ती में आवेदन की तारीख

राजस्थान नगर पालिका सफाई कर्मचारी भर्ती जानकारी

स्वायत शासन विभाग, राजस्थान सरकार ने आदेश क्रमांक:- प 1(ग)( ) का/एस.एम.ई-3/डी.एल.बी./स. भर्ती/24/02 दिनांक 01 मार्च 2024 के माध्यम से सफाई कर्मचारी पद की सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या 1/2024 जारी किया है !

स्वास्थ्य शासन विभाग द्वारा जारी इस विज्ञप्ति भर्ती के माध्यम से राजस्थान नगर पालिका (सफाई कर्मचारी सेवा) नियम, 2012 के तहत पूरे राज्य की कुल 186 नगरीय निकायों में सरकारी सीधी सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए 24797 पदों पर इच्छुक और योग्यताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं !

राजस्थान नगर पालिका सफाई कर्मचारी भर्ती की आयु सीमा

राजस्थान नगर पालिका सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती हेतु जारी विज्ञापन की शर्तो के अनुसार की आयु की गणना दिनांक 01.01.2025 के अनुसार की जायेगी –

इस भर्ती में दिनांक 01.01.2025 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और उस से अधिक होनी चाहिए वही भर्ती के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए !

नोट: आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी

राजस्थान नगर पालिका सफाई कर्मचारी भर्ती में आवेदन की तारीख

सफाई कर्मचारी भर्ती के सरकारी नौकरी हेतु आवेदन दिनांक 04.03.2024 से दिनांक 24.03.2024 रात्रि 11:59 बजे तक किया जा सकता है !

नोट: जिन अभ्यर्थियों ने विज्ञापन संख्या 01/2023 दिनांक 09.06.2023 में पहले से ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर रखा था उन्हें पुन आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है ! आपका पूर्व में किया हुआ आवेदन ही मान्य है !

आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी को यह सलाह दी जाती है कि वह अपना जन आधार कार्ड अपडेट करके रखें ताकि आवेदन के समय किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े !

राजस्थान नगर पालिका सफाई कर्मचारी भर्ती में आवेदन संशोधन की अंतिम तारीख

राजस्थान नगर पालिका में आई इस बंपर सरकारी सफर सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती आवेदन की अंतिम दिनांक 24.03.2024 के तीन दिनों पश्चात दिनांक 27.03.2024 से लेकर दिनांक 02.04.2024 रात्रि 12:00 बजे तक आप अपने आवेदन में किसी भी प्रकार की पूर्व त्रुटियो में संशोधन कर सकते हैं !

यह भी पढ़े: RSMSSB LDC Vacancy 2024: राजस्थान एलडीसी की बम्पर भर्ती में जल्दी करे आवेदन, कही मौका चूक ना जाए

राजस्थान नगर पालिका सफाई कर्मचारी भर्ती की योग्यता, अहर्ता एवं अनुभव

राजस्थान नगरपालिका सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती में निम्न योग्यता, अहर्ता एवं अनुभव रखा गया है –

  • अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी हो
  • अभ्यर्थी को न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव हो
  • भर्ती हेतु विधवा एवं तलाकशुदा महिला को प्राथमिकता मिलेगी
राजस्थान नगर पालिका सफाई कर्मचारी भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र किसका चलेगा?

यदि आप भी राजस्थान नगर पालिका सफाई कर्मचारी भर्ती में आवेदन करने से पूर्व यह सोच रहे हैं कि अनुभव प्रमाण पत्र किसका चलेगा? तो घबराए नहीं –

आप किसी भी नगरीय निकाय, केंद्र अथवा राज्य का कोई विभाग, स्वायत्तशाषी संस्था, अर्धसरकारी संस्था, प्लेसमेंट एजेंसी या निजी संस्थान जैसे स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, होटल, फैक्ट्री या घर, दुकान या कोई माल या कोई अन्य स्थान जहां अपने नियमित रूप से सफाई की हो उनसे एक निर्धारित प्रपत्र या फॉर्मेट में 1 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र ले लेवे वह मान्य होगा, लेकिन ध्यान में रहे की अनुभव प्रमाण पत्र की तारीख आवेदन की अंतिम दिनांक से पहले की हो !

राजस्थान नगर पालिका सफाई कर्मचारी भर्ती PDF (safai karmchari bharti 2024 pdf)

यह भी पढ़े: SBI Clerk Mains Exam: एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा हो रही इतने पदों के लिए आयोजित, देखे यहाँ

राजस्थान नगर पालिका सफाई कर्मचारी भर्ती की चयन प्रक्रिया

राजस्थान नगर पालिका सफाई कर्मचारी भर्ती की में चयन हेतु नगरीय निकाय अपने विज्ञापित पदों के अनुसार पात्र अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के पश्चात लॉटरी प्रक्रिया या प्रैक्टिकल एग्जाम/ प्रायोगिक परीक्षा से करेगा !

राजस्थान नगर पालिका सफाई कर्मचारी भर्ती की विस्तृत जानकारी

यदि आप भी राजस्थान नगर पालिका सफाई कर्मचारी भर्ती की विस्तृत जानकारी जानना चाहते है तो आप स्वायत्त शासन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट देख सकते हैं !

राजस्थान नगर पालिका सफाई कर्मचारी भर्ती PDF (safai karmchari bharti 2024 pdf)

आप भी सफाई कर्मचारी नोटिफिकेशन नीचे दी लिंक पर क्लिक कर के देख सकते है –

Safai Karmchari Notification PDFयहाँ क्लिक करे
Safai Karmchari Apply Onlineयहाँ क्लिक करे
Safai Karmchari Official Websiteयहाँ क्लिक करे
सफाई कर्मचारी भर्ती हेतु आवेदन में होने वाली समस्या हेतु संपर्क सूत्र

यदि आपको भी सफाई कर्मचारी भर्ती हेतु आवेदन ऑनलाइन करने में कोई परेशानी महसूस हो रही हा तो आप नीचे दी गयी हेल्पलाइन न., पते और ईमेल पर संपर्क कर सकते है –

  • टेलिफैक्स – 0141-2222403
  • फ़ोन – 0141-2226722
  • ईमेल – dlb.Isg@rajasthan.gov.in
  • पता – G3 राजमहल रेजिडेंशियल एरिया, सिविल लाइन फाटक, 22 गोदाम जयपुर

यह भी पढ़े: Pulse Polio Vaccine 2024: पल्स पोलियो वैक्सीन है बहुत जरूरी, आज ही पिलाए बच्चो को, ये होंगे फायदे

मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।

Leave a Comment