Samsung F15 5G हुआ 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 4 साल OS अपडेट प्रॉमिस के साथ लॉन्च वो भी मात्र 11,999 रूपए में

WhatsApp Channel Join
Telegram Channel Join
Google News Follow

Samsung F15 5G: सैमसंग इन दिनों बाजार में एक से एक नया 5G फोन लांच करता जा रहा है, इसी कड़ी में आज दिनांक 4 मार्च 2024 को सैमसंग ने एक नया बजट स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है जिसका नाम Samsung Galaxy F15 5G है !

यह फोन स्पेशली बजट लवर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो कम कीमत में अधिक फीचर्स देकर स्मार्टफोन मार्केट में बड़ी तेजी से अपना एक स्पेस क्रिएट कर लेगा ! फीचर्स के मामले में कैमरा और बैटरी के साथ-साथ सैमसंग ने इस बजट फ़ोन के साथ 4 साल के ओस अपडेट का प्रॉमिस भी दिया है !

लांच होने के साथ ही Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन इंटरनेट पर ट्रेन्ड करने लगा है, इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर 50 आए हैं, सैमसंग गैलेक्सी एफ-सीरीज के इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और ऑफर्स की जानकारी –

Samsung Galaxy F15 5G की वेरिएंटऔर कीमत
Samsung F15 5G की जानकारी
ब्रांडसैमसंग
मॉडलSamsung F15 5G Smartphone
सीरीजसैमसंग गैलेक्सी एफ-सीरीज
नेटवर्क सपोर्ट5G, 4G, 3G, 2G
मार्केट स्टेटसरिलीज़्ड
लॉन्च डेट04 मार्च 2024
लॉन्च ओनफ्लिपकार्ट और सैमसंग इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट
Samsung Galaxy F15 5G के मुख्य स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले6.50 इंच (2340×1080 पिक्सल)
फ्रंट कैमरा 13 MP
रियर कैमरा 50 MP+ 5 MP + 2 MP
RAM6 जीबी
इंटरनल स्टोरेज128 जीबी
बैटरी 6000 mAh
ओएस एंड्रॉ़यड 14
Samsung Galaxy F15 5G लॉन्चिंग ऑफर्स

यह भी पढ़े: Moto G54 5G हुआ इतना सस्ता की खरीदने से पहले अब सोचना नहीं पड़ेगा, फुल HD+ डिस्प्ले और 14 5G बैंड्स जैसे है धांसू फीचर

Samsung Galaxy F15 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
  • डिस्प्ले: इस फोन में 6.5 इंच की FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन, और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है जो 800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है !
  • बैक कैमरा: Samsung Galaxy F15 5G फोन के पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप डिजाईन दी गयी है जिसमे 50MP का मेन कैमरा, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा और 2MP के डेप्थ सेंसर तीसरा कैमरा आता है !
  • फ्रंट कैमरा: Samsung F15 5G फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है !
  • प्रोसेसर: Samsung Galaxy F15 5G फोन में MediaTek Dimensity 6100+ SoC प्रोसेसर की दमदार चिपसेट Mali G57 GPU ग्राफिक्स कार्ड के साथ दी हुई है !
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Samsung F15 5G फोन बॉक्स में Android 14 और OneUI 6 के साथ आता है ! सैमसंग ने इस फोन के लिए 4 साल तक एंड्रॉयड वर्ज़न अपग्रेड का प्रॉमिस भी किया है !
  • बैटरी: बैटरी के मामले में भी Samsung Galaxy F15 5G में 6000mAh की दमदार बैटरी दी है !
  • चार्जिंग सपोर्ट: दमदार बैटरी सपोर्ट के साथ यह फोन 25W के फास्ट चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है !
  • अन्य फीचर्स: Samsung F15 5G फोन में 3.5mm की ऑडियो जैक, एक स्पीकर, साइड माउंटटेड पॉवर बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक फीचर, डुअल 5G सिम, WiFi और Bluetooth जैसे कई और फीचर्स भी दिए गए हैं !
Samsung Galaxy F15 5G की वेरिएंटऔर कीमत

Samsung Galaxy F15 5G फोन दो वेरिएंट में आते है –

RAM और स्टोरेजकीमत
पहला वेरिएंट4GB RAM और 128GB स्टोरेज12,999 रुपये
दूसरा वेरिएंट6GB RAM और 128GB स्टोरेज14,999 रुपये
samsung galaxy f14 5g flipkart

यह भी पढ़े: Samsung S24 Ultra 5G: आईफोन के दिन अब गए, आ गया सैमसंग का ये ज़बरदस्त और अनबीटेबल स्मार्टफोन

Samsung Galaxy F15 5G कलर ऑप्शन्स

Samsung Galaxy F15 5G इन तीन कलर ऑप्शन्स के साथ आते है –

  • ग्रूवी वायलेट
  • जैज़ी ग्रीन और
  • ऐश ब्लैक
Samsung Galaxy F15 5G लॉन्चिंग प्लेटफोर्म

सैमसंग ने अपने इस बजट स्मार्टफ़ोन को फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर भारतीय बाज़ार में लांच किया है ! इसके साथ साथ सैमसंग ने अपनी ओफ्फिकल वेबसाईट पर भी फ़ोन की सेलिंग के लिए लिस्टिंग की है !

samsung galaxy f15 5g price in india
Samsung Galaxy F15 5G लॉन्चिंग ऑफर्स

Samsung F15 5G के लौन्चिंग ऑफर के रूप कंपनी HDFC Bank कार्ड से पेमेंट करने के वाले यूज़र्स को 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है ! जिसमे एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से पमेंट करने वाले यूज़र्स को ई.एम.आई. और नॉन-ई.एम.आई. दोनों पर डिस्काउंट देखने को मिलेगा, वही एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड यूज़र्स को सिर्फ ई.एम.आई. पेमेंट पर ही डिस्काउंट मिलेगा !

Samsung Galaxy F15 5G यहाँ देखे
4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंटफ्लिपकार्टयहाँ से देखे
6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंटफ्लिपकार्टयहाँ से देखे
4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंटसैमसंग इंडियायहाँ से देखे
6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंटसैमसंग इंडियायहाँ से देखे
Samsung Galaxy F15 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

यह भी पढ़े: OnePlus 12 और OnePlus 12R का इंतज़ार हुआ ख़त्म, यहाँ हुआ लॉन्च, जाने कब है सेल और कीमत है कितनी?

Samsung Galaxy F15 5G Conclusion

Samsung Galaxy F15 5G में 6.5 इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ दिया गया है ! इसके साथ ही इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6100+ का एक दमदार प्रोसेसर दिया गया है जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है !

Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफ़ोन में 6 GB RAM और 128 GB स्टोरेज भी दिया गया है जिसे आप माइक्रो एस.डी. कार्ड से 1 TB तक एक्सपेंड कर सकते हो !

इस स्मार्टफोन में 6000 mAh की दमदार बैटरी USB Type C चार्जिंग फीचर के साथ दी गयी है ! फोन में ओएस Android 14 और One UI 6 भी दी गयी है !

कैमरा के मामले में भी यह स्मार्टफोन लगभग लगभग सभी हाई रेंज फ़ोन्स को अपने ट्रिपल रियर कैमरा (50MP का मेन, 5MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा) सेटअप के साथ टक्कर देता मिलता है !

यह भी पढ़े: Safai Karmchari Bharti: राजस्थान में सफाई कर्मचारी भर्ती के 24797 पदो पर आई बम्पर सरकारी नौकरी, देखे पूरी जानकारी, कही मौका चूक ना जाए

मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।

Leave a Comment