Samsung F15 5G: सैमसंग इन दिनों बाजार में एक से एक नया 5G फोन लांच करता जा रहा है, इसी कड़ी में आज दिनांक 4 मार्च 2024 को सैमसंग ने एक नया बजट स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है जिसका नाम Samsung Galaxy F15 5G है !
यह फोन स्पेशली बजट लवर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो कम कीमत में अधिक फीचर्स देकर स्मार्टफोन मार्केट में बड़ी तेजी से अपना एक स्पेस क्रिएट कर लेगा ! फीचर्स के मामले में कैमरा और बैटरी के साथ-साथ सैमसंग ने इस बजट फ़ोन के साथ 4 साल के ओस अपडेट का प्रॉमिस भी दिया है !
लांच होने के साथ ही Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन इंटरनेट पर ट्रेन्ड करने लगा है, इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर 50 आए हैं, सैमसंग गैलेक्सी एफ-सीरीज के इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और ऑफर्स की जानकारी –
- 1 Table of Contents
- 1.0.0.1 Samsung F15 5G की जानकारी
- 1.0.0.2 Samsung Galaxy F15 5G के मुख्य स्पेसिफिकेशन
- 1.0.0.3 Samsung Galaxy F15 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
- 1.0.0.4 Samsung Galaxy F15 5G की वेरिएंटऔर कीमत
- 1.0.0.5 Samsung Galaxy F15 5G कलर ऑप्शन्स
- 1.0.0.6 Samsung Galaxy F15 5G लॉन्चिंग प्लेटफोर्म
- 1.0.0.7 Samsung Galaxy F15 5G लॉन्चिंग ऑफर्स
- 1.0.0.8 Samsung Galaxy F15 5G यहाँ देखे
- 1.0.0.9 Samsung Galaxy F15 5G Conclusion
Table of Contents
Samsung F15 5G की जानकारी
ब्रांड | सैमसंग |
मॉडल | Samsung F15 5G Smartphone |
सीरीज | सैमसंग गैलेक्सी एफ-सीरीज |
नेटवर्क सपोर्ट | 5G, 4G, 3G, 2G |
मार्केट स्टेटस | रिलीज़्ड |
लॉन्च डेट | 04 मार्च 2024 |
लॉन्च ओन | फ्लिपकार्ट और सैमसंग इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट |
Samsung Galaxy F15 5G के मुख्य स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले | 6.50 इंच (2340×1080 पिक्सल) |
फ्रंट कैमरा | 13 MP |
रियर कैमरा | 50 MP+ 5 MP + 2 MP |
RAM | 6 जीबी |
इंटरनल स्टोरेज | 128 जीबी |
बैटरी | 6000 mAh |
ओएस | एंड्रॉ़यड 14 |
Samsung Galaxy F15 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
- डिस्प्ले: इस फोन में 6.5 इंच की FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन, और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है जो 800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है !
- बैक कैमरा: Samsung Galaxy F15 5G फोन के पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप डिजाईन दी गयी है जिसमे 50MP का मेन कैमरा, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा और 2MP के डेप्थ सेंसर तीसरा कैमरा आता है !
- फ्रंट कैमरा: Samsung F15 5G फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है !
- प्रोसेसर: Samsung Galaxy F15 5G फोन में MediaTek Dimensity 6100+ SoC प्रोसेसर की दमदार चिपसेट Mali G57 GPU ग्राफिक्स कार्ड के साथ दी हुई है !
- ऑपरेटिंग सिस्टम: Samsung F15 5G फोन बॉक्स में Android 14 और OneUI 6 के साथ आता है ! सैमसंग ने इस फोन के लिए 4 साल तक एंड्रॉयड वर्ज़न अपग्रेड का प्रॉमिस भी किया है !
- बैटरी: बैटरी के मामले में भी Samsung Galaxy F15 5G में 6000mAh की दमदार बैटरी दी है !
- चार्जिंग सपोर्ट: दमदार बैटरी सपोर्ट के साथ यह फोन 25W के फास्ट चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है !
- अन्य फीचर्स: Samsung F15 5G फोन में 3.5mm की ऑडियो जैक, एक स्पीकर, साइड माउंटटेड पॉवर बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक फीचर, डुअल 5G सिम, WiFi और Bluetooth जैसे कई और फीचर्स भी दिए गए हैं !
Samsung Galaxy F15 5G की वेरिएंटऔर कीमत
Samsung Galaxy F15 5G फोन दो वेरिएंट में आते है –
RAM और स्टोरेज | कीमत | |
पहला वेरिएंट | 4GB RAM और 128GB स्टोरेज | 12,999 रुपये |
दूसरा वेरिएंट | 6GB RAM और 128GB स्टोरेज | 14,999 रुपये |
यह भी पढ़े: Samsung S24 Ultra 5G: आईफोन के दिन अब गए, आ गया सैमसंग का ये ज़बरदस्त और अनबीटेबल स्मार्टफोन
Samsung Galaxy F15 5G कलर ऑप्शन्स
Samsung Galaxy F15 5G इन तीन कलर ऑप्शन्स के साथ आते है –
- ग्रूवी वायलेट
- जैज़ी ग्रीन और
- ऐश ब्लैक
Samsung Galaxy F15 5G लॉन्चिंग प्लेटफोर्म
सैमसंग ने अपने इस बजट स्मार्टफ़ोन को फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर भारतीय बाज़ार में लांच किया है ! इसके साथ साथ सैमसंग ने अपनी ओफ्फिकल वेबसाईट पर भी फ़ोन की सेलिंग के लिए लिस्टिंग की है !
Samsung Galaxy F15 5G लॉन्चिंग ऑफर्स
Samsung F15 5G के लौन्चिंग ऑफर के रूप कंपनी HDFC Bank कार्ड से पेमेंट करने के वाले यूज़र्स को 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है ! जिसमे एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से पमेंट करने वाले यूज़र्स को ई.एम.आई. और नॉन-ई.एम.आई. दोनों पर डिस्काउंट देखने को मिलेगा, वही एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड यूज़र्स को सिर्फ ई.एम.आई. पेमेंट पर ही डिस्काउंट मिलेगा !
Samsung Galaxy F15 5G यहाँ देखे
4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट | फ्लिपकार्ट | यहाँ से देखे |
6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट | फ्लिपकार्ट | यहाँ से देखे |
4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट | सैमसंग इंडिया | यहाँ से देखे |
6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट | सैमसंग इंडिया | यहाँ से देखे |
यह भी पढ़े: OnePlus 12 और OnePlus 12R का इंतज़ार हुआ ख़त्म, यहाँ हुआ लॉन्च, जाने कब है सेल और कीमत है कितनी?
Samsung Galaxy F15 5G Conclusion
Samsung Galaxy F15 5G में 6.5 इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ दिया गया है ! इसके साथ ही इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6100+ का एक दमदार प्रोसेसर दिया गया है जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है !
Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफ़ोन में 6 GB RAM और 128 GB स्टोरेज भी दिया गया है जिसे आप माइक्रो एस.डी. कार्ड से 1 TB तक एक्सपेंड कर सकते हो !
इस स्मार्टफोन में 6000 mAh की दमदार बैटरी USB Type C चार्जिंग फीचर के साथ दी गयी है ! फोन में ओएस Android 14 और One UI 6 भी दी गयी है !
कैमरा के मामले में भी यह स्मार्टफोन लगभग लगभग सभी हाई रेंज फ़ोन्स को अपने ट्रिपल रियर कैमरा (50MP का मेन, 5MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा) सेटअप के साथ टक्कर देता मिलता है !
India, ab fun mein no compromise. The #GalaxyF15 5G is here with Segment only* sAMOLED, 6000mAh and 4 Gen Android Upgrades #PoweredByMediaTek Dimensity 6100+. Starting at ₹ 11999*. Early Sale 4th March, 7 PM. *T&C Apply. #AbIndiaKaregaFun #Samsung pic.twitter.com/P9g1YIkTb0
— Samsung India (@SamsungIndia) March 4, 2024