RSMSSB: राजस्थान में जूनियर इंस्ट्रक्टर के पद पर एक और बंपर भर्ती हुई जारी, 679 पदों पर होगी भर्ती, देखे पूरी जानकारी सिर्फ यहाँ

WhatsApp Channel Join
Telegram Channel Join
Google News Follow

Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024: आजकल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) बेरोजगारों के लिए नित रोज़ नयी नयी भर्तियां निकल रहा है, इसी कड़ी में बोर्ड ने एक बार फिर जूनियर इंस्ट्रक्टर (कनिष्ठ अनुदेशक) के 679 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर बेरोजगारों को एक तोहफा दिया है !

RSMSSB बोर्ड ने जूनियर इंस्ट्रक्टर (कनिष्ठ अनुदेशक) के 679 पदों पर दिनांक 07 मार्च से ऑनलाइन आवेदन मांगे है जिसकी अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2024 रखी गयी है ! यदि आप भी भर्ती की पात्रता रखते है और आवेदन करना चाहते है तो आवेदन करने से पूर्व Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 भर्ती से सम्बंधित योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी जा रही है-

RSMSSB Rajasthan Junior Instructor Bharti 2024 Post Details
Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 Overview

Rajasthan Junior Instructor Bharti 2024 की डिटेल्स निम्नानुसार है –

भर्ती आयोग राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
पद जूनियर इंस्ट्रक्टर (कनिष्ठ अनुदेशक) (Junior Instructor)
विज्ञापन क्रमांक08/2024
कुल पद679 पद
पे मैट्रिक्सL10
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आवेदन की शुरुआत7 March 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 5 April 2024
ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in
RSMSSB: Rajasthan Junior Instructor Bharti 2024 Post Details

इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन अनुसूचित क्षेत्र के लिए 88 पद और गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 591 पदो के साथ कुल 679 पदों पर जारी किया गया है ! जिसमे से कंप्यूटर प्रयोगशाला में 202, रोजगार योग्यता कौशल के 158, इंजीनियरिंग ड्राइंग के 100 और कार्यशाला गणना एवं विज्ञान के 219 पदों हेतु कनिष्ठ अनुदेशक वैकेंसी निकाली गई हैं। 

क्रम संख्यापद का नामपदों की संख्या
गैर अनुसूचित क्षेत्रअनुसूचित क्षेत्रकुल पद
1 जूनियर इंस्ट्रक्टर (कंप्यूटर प्रयोगशाला/ शू.प्रौ.प्रयो)16438202
2 जूनियर इंस्ट्रक्टर (रोजगार योग्यता कौशल)14612158
3 जूनियर इंस्ट्रक्टर (अभियांत्रिकी ड्राइविंग)8218100
4 जूनियर इंस्ट्रक्टर (कार्यशाला गणना एवं विज्ञान)19920219
कुल पद59188679

यह भी पढ़े: SBI Clerk Mains Exam: एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा हो रही इतने पदों के लिए आयोजित, देखे यहाँ

भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण डेट्स
नोटिफिकेशन की दिनांक5 March 2024
Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 की आरम्भ तिथि 7 March 2024
Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 की अंतिम तिथि 5 April 2024
Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 की परीक्षा तिथि यहाँ अपडेट कर दी जाएगी
Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 Notification Download
Rajasthan Junior Instructor Bharti 2024 Educational Qualification

यदि आप भी इस कनिष्ठ अनुदेशक की बम्पर भर्ती में रुचि रखते है तो आप के पास फॉर्म भरने के लिए निम्न योग्यताओ का होना आवश्यक है –

कनिष्ठ अनुदेशक (कंप्यूटर प्रयोगशाला) की योग्यता
  • 12वीं पास
  • एवं कॉमर्स में स्नातक/कंप्यूटर विज्ञान/इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में स्नातक/ कंप्यूटर एप्लीकेशन में पीजी/ कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक या कंप्यूटर इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या कंप्यूटर ऑपरेटर सह प्रोग्रामिंग सहायक ट्रेड / डेटाबेस सहायता प्रणाली में राष्ट्रीय ट्रेड प्रणाम पत्र या राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र !
  • अनिवार्य अर्हता – कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एप्लीकेश ट्रेड में राष्ट्रीय शिल्प अनुदेशक प्रमाण पत्र। 
कनिष्ठ अनुदेशक (रोजगार योग्यता कौशल) की योग्यता
  • एमबीए या बीबीए या किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या डिप्लोमा
  • दो साल का अनुभव

यह भी पढ़े: RSMSSB LDC Vacancy 2024: राजस्थान एलडीसी की बम्पर भर्ती में जल्दी करे आवेदन, कही मौका चूक ना जाए

कनिष्ठ अनुदेशक (इंजीनियरिंग ड्राइंग) की योग्यता
  • फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स के साथ 12वीं पास
  • इंजीनियरिंग डिग्री या इंजीनियरिंग 3 वर्षीय डिप्लोमा
कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यशाला गणना व विज्ञान) की योग्यता
  • 12वीं पास
  • इंजीनियरिंग डिग्री या तीन साल का डिप्लोमा

नोट: राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2024 की अनिवार्य और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से जान सकते हैं।

Rajasthan Junior Instructor Bharti 2024 Age Limit

यदि आप भी इस कनिष्ठ अनुदेशक की बम्पर भर्ती में रुचि रखते है तो आप की आयु आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर निम्न अनुसार होनी चाहिए –

  • न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 40 वर्ष

नोट: आयु सीमा के छूट राज्य सरकार के नियमो के अनुसार दी जाएगी

  • राज्य की सामान्य वर्ग की महिला – 5 वर्ष
  • राज्य के ईडब्ल्यूएस/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष – 5 वर्ष
  • राज्य की ईडब्ल्यूएस/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष

यह भी पढ़े: Safai Karmchari Bharti: राजस्थान में सफाई कर्मचारी भर्ती के 24797 पदो पर आई बम्पर सरकारी नौकरी, देखे पूरी जानकारी, कही मौका चूक ना जाए

Rajasthan Junior Instructor Bharti 2024 की चयन प्रक्रिया

राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2024 की में चयन निम्न मापदंडो के आधार पर किया जाएगा –

  • लिखित परीक्षा (ओएमआर बेस्ड)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
Rajasthan Junior Instructor Bharti 2024 में आवेदन शुल्क
  • सामान्य व क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग – 600 रुपये
  • नॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग व ईडब्ल्यूएस- 400 रुपये
  • एससी व एसटी – 400 रुपये
Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 Notification Download

राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2024 की विस्तृत जानकारी आप आयोग की वेबसाइट से या आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करे !

Rajasthan Junior Instructor Bharti 2024 Documents Required

राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2024 (Rajasthan Junior Instructor Bharti 2024) के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए-

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट और डिग्री या डिप्लोमा
  • फोटो और हस्ताक्षर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज जो आवश्यक हो
Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 परीक्षा पैटर्न

राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2024 (Rajasthan Junior Instructor Bharti 2024) का एग्जाम पैटर्न निम्न अनुसार रहेगा-

प्रश्नपत्रअंकअधिकतम अंकसमय
भाग-अ
राजस्थान का सामान्य ज्ञान
भाग-ब
विषय ज्ञान (Computer Lab (I.T.)/ Employability Skills/ Engineering Drawing/ Workshop Calculation and Science)
40

80
1202 घंटे

यह भी पढ़े: SBihar School Teacher: बिहार में 87,774 स्कूल टीचर की बम्पर भर्ती में आवेदन करने की लास्ट डेट आज, अभी अप्लाई करे

How to Apply Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024

अभ्यर्थी राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2024 (Rajasthan Junior Instructor Bharti 2024) के ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करे-

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे
  • अब होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करे
  • यहाँ पर Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 आप्शन पर क्लिक करे
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करे
  • अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करने से आप फॉर्म पर पहुच जाएंगे जहाँ आपको सभी जानकारी सही-सही भरनी है
  • जरूरत पड़ने पर आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करे
  • फॉर्इम भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करे
  • एक बार फाइनल चेक के बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट करे
  • अब लास्ट में आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट निकाल रख लेवे
Start Rajasthan Junior Instructor Recruitment 20247 March 2024
Last Date Online Application form5 April 2024
Apply OnlineClick Here
Junior Instructor Recruitment 2024 SyllabusClick Here
Official NotificationClick Here

यह भी पढ़े: Samsung F15 5G हुआ 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 4 साल OS अपडेट प्रॉमिस के साथ लॉन्च वो भी मात्र 11,999 रूपए में

मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।

Leave a Comment