Sainik School Result 2024 का इंतजार हुआ ख़त्म, अभी चेक करे सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम स्कोर

WhatsApp Channel Join
Telegram Channel Join
Google News Follow

सैनिक स्कूल रिजल्ट 2024 (Sainik School Result 2024): राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने आज दिनांक 14 मार्च को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 (AISSEE Results 2024) का परिणाम जारी कर दिया है ! आपको बता दे की इस से पहले एनटीए ने कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2024 को किया था !

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 (Sainik School Entrance Exam 2024) देशभर के 185 शहरों के कुल 450 केंद्रों पर ऑफलाइन आयोजित की गयी थी ! इस परीक्षा के माध्यम से सैनिक स्कूल की कक्षा 6 और कक्षा 9वीं में एडमिशन दिया जाता है ! एनटीए ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 (AISSEE Results 2024) का परिणाम जारी करने से पूर्व दिनांक 12 मार्च को आंसर-की जारी की थी !

यदि आपने भी यह परीक्षा दी थी या आप भी सैनिक स्कूल रिजल्ट 2024 (Sainik School Result 2024) का इंतज़ार कर रहे है तो आप भी ट्रेन्ड्स आजकल की इस खास और उपयोगी जानकारी के साथ बने रहे –

Sainik School Result 2024 का स्कोर-कार्ड लिंक
सैनिक स्कूल रिजल्ट 2024 (Sainik School Result 2024)

Sainik School Result 2024: सैनिक स्कूल परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के साथ ही परीक्षार्थी अपना स्कोर कार्ड चेक करने को बेताब है ! जिन जिन ने भी सैनिक स्कूल मे प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्‍जाम दिया है तो आप इस लेख मे दिए हुए स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया हो फॉलो करे –

Sainik School Result 2024 कैसे करें चेक?

Sainik School Result 2024 चेक करने के लिए नीचे दिए हुए आसान चरणों का पालन करे –

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE के होम पेज पर जाएं
  • एनटीए की वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा
  • यहाँ पर आप पब्लिक नोटिस सेक्शन में सैनिक स्कूल रिज़ल्ट 2024 (AISSEE 2024) का लिंक दिखेगा
  • यहाँ पर आप “सैनिक स्कूल रिज़ल्ट 2024” के लिंक पर क्लिक करे
  • क्लिक करने के साथ ही आपको कक्षा 6 और कक्षा 9 के दो ऑप्शन दिखेंगे
  • अपनी क्लास सेलेक्ट करने के बाद आप अपनी आवेदन की संख्या और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें
  • लॉग इन करने के बाद आपका “कैंडिडेट डैशबोर्ड” खोले
  • यहाँ आप रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • क्लिक करने के साथ ही रिजल्ट आप के सामने आ जाएगा
  • यहाँ पर आप के रिजल्ट की पीडीएफ़ ओपन होगी जिसे आप प्रिंट निकाल लें

AISSEE Sainik School Result 2024 आप इस डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं !

यह भी पढ़े: बिहार डाटा एंट्री ऑपरेटर वैकेंसी 2024: सिर्फ 07 दिन बाकी जल्दी करे अप्लाई, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका

सैनिक स्‍कूल एंट्रेंस एग्‍जाम मे पास होने के लिए न्यूनतम अंक

Sainik School Result 2024 में न्यूनतम अंको का वर्गवार आंकड़ा कुछ इस प्रकार से है –

वर्ग न्यूनतम अंक
सामान्य वर्ग 45% अंक
ओबीसी/ एससी/ और एसटी वर्ग40% अंक
शारीरिक विकलांग वर्ग35 % अंक
Sainik School Result 2024 से सम्बंधित इम्पोर्टेंट लिंक
सैनिक स्‍कूल एंट्रेंस एग्‍जाम कब आयोजित हुई

कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए सैनिक स्कूल में प्रवेश देने के लिए एनटीए ने देशभर में सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन बीते माह दिनांक 28 जनवरी, 2024 को ऑफलाइन मोड़ में आयोजित की ! जिसकी प्रोविजनल आंसर-की 12 मार्च को जारी की गयी और इसका दिनांक 14 मार्च को रिजल्ट भी जारी कर दिया गया !

यह भी पढ़े: CTET July 2024: सीटीईटी जुलाई 2024 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, यहाँ देखे आवेदन की संपूर्ण जानकारी

    सैनिक स्‍कूल एंट्रेंस एग्‍जाम कौन सी क्लास के लिए आयोजित होता है

    सैनिक स्कूल में प्रवेश देने के लिए एनटीए ने कक्षा 6 और कक्षा 9 की परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2024 को किया गया ! एनटीए सैनिक स्कूल में प्रवेश देने के लिए हर वर्ष कक्षा 6 और कक्षा 9 की परीक्षा आयोजित करती है जिसके देशभर के छात्र भाग लेते है !

    Sainik School Result 2024 में पास होने वाले छात्र क्या करे

    जो जो छात्र Sainik School Result 2024 में उतीर्ण हुए है उन्हें ट्रेंड्स आजकल की तरफ से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाए ! उतीर्ण होने वाले छात्र अब निम्न दिशा-निर्देश का पालन करे !

    • उतीर्ण हुए छात्रो का प्रवेश ई-काउंसलिंग मोड से होगा
    • ई-काउंसलिंग ने भाग लेने के लिए छात्र pesa.ncog.gov.in/sainikschoolecounselling/ पर रजिस्ट्रेशन करे
    • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको सीट का अलोटमेंट किया जाएगा
    Sainik School Result 2024 से सम्बंधित इम्पोर्टेंट लिंक

    Sainik School Result 2024 से सम्बंधित कुछ इम्पोर्टेंट लिंक नीचे दिए गए है –

    जानकारी लिंक
    एनटीए की ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे
    Sainik School Result 2024 का स्कोर-कार्ड लिंकयहाँ क्लिक करे
    एनटीए Sainik School Result 2024 वेबसाइट का होम पेजयहाँ क्लिक करे
    सैनिक स्कूल में प्रवेश हेतु सफल छात्रो के लिए ई-काउंसलिंग का लिंक यहाँ क्लिक करे

    यह भी पढ़े: Happy Birthday Mohammed Siraj: मियां मैजिक सिराज का 200 रुपये की सैलरी से करोडो तक की कमाई का सफर

    मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।

    Leave a Comment