WPL Star Deepti Sharma: आगरा जैसे छोटे शहर से निकलकर बीसीसीआई द्वारा आयोजित WPL (वीमेन प्रीमियर लीग) जैसे बड़े टूर्नामेंट में अपनी मेहनत और प्रदर्शन के दम पर सबसे महँगी खिलाडी बनकर एक अलग ही छाप छोड़ना किसी सपने से कम नहीं है ! और यह काम किया है आगरा की बेटी दीप्ति शर्मा ने !
अभी अभी WPL (वीमेन प्रीमियर लीग) के दुसरे सीजन का समापन हुआ है जिसमे यूपी वारियर्स की उप-कप्तान दीप्ति शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सबसे महँगी खिलाडी बनकर नाम रोशन किया है ! आज सुबह से ही इन्टरनेट पर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) सर्च टर्म ट्रेन्ड कर रही है, इसीलिए ट्रेन्ड्स आजकल के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आये है WPL Star Deepti Sharma की सम्पूर्ण जानकारी-
Who is WPL Star Deepti Sharma
दीप्ति शर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के आगरा शहर के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ ! उनके पिता भगवान शर्मा भारतीय रेलवे में नौकरी करते थे वही उनकी माताजी सुशीला शर्मा एक गृहणी थी ! दीप्ति के एक भाई सुमित शर्मा भी है जो भी उत्तर प्रदेश की तरफ से गेंदबाज़ के तौर पर खेल चुके है !
दीप्ति शर्मा का बचपन से ही क्रिकेट में रुझान रहा जिसकी वजह से उनके माता-पिता और भाई ने भरपूर सपोर्ट किया ! दीप्ति शर्मा ने मात्र नौ वर्ष की आयु में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया, उनका यही हार्ड वर्क था जो आज अपना परचम लहरा रहा है !
Deepti Sharma Performance
शानदार प्रदर्शन के दम पर दीप्ति शर्मा ने अपना लौहां मनवाया है, उनके इसी प्रदर्शन की वजह से वे WPL (वीमेन प्रीमियर लीग) की सबसे महँगी खिलाडी और यूपी वारियर्स की उप-कप्तान बनी ! अपने इस शानदार प्रदर्शन के पीछे उन्होंने ऊपर बल्लेबाजी करने के मिले मौके को बताया !
वैसे तो उनकी टीम यूपी वारियर्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी लेकिन दीप्ति शर्मा ने बैट और बॉल से शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया !
यह भी पढ़े: Happy Birthday Mohammed Siraj: मियां मैजिक सिराज का 200 रुपये की सैलरी से करोडो तक की कमाई का सफर
दीप्ति शर्मा का WPL (वीमेन प्रीमियर लीग) टूर्नामेंट में प्रदर्शन
WPL (वीमेन प्रीमियर लीग) के दुसरे सीजन में दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन रिकार्ड्स निम्नानुसार रहा –
कुल मैच | आठ मैच |
औसत | 98.33 की औसत |
स्ट्राइक रेट | 136 की स्ट्राइक रेट |
कुल रन | 295 रन |
सर्वश्रेष्ठ स्कोर | 88* नाबाद |
अर्द्धशतक की संख्या | तीन |
शतक की संख्या | 0 |
कुल विकेट | 10 विकेट |
हैट्रिक | एक |
दीप्ति शर्मा का इन्टरनेशनल कैरियर
दीप्ति शर्मा ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए निम्न रिकार्ड्स अपने नाम किए –
डेब्यू मैच | वर्ष 2014 में |
कुल मैच खेले | 194 मैच |
कुल टेस्ट मैच | चार |
कुल वनडे मैच | 86 |
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच | 104 |
कुल रन | 3314 रन |
कुल विकेट | 229 अंतरराष्ट्रीय विकेट |
यह भी पढ़े: Gate Result 2024: गेट रिजल्ट 2024 हुआ जारी, आप अभी चेक करे
Deepti Sharma in WPL tournament
दीप्ति शर्मा 26 वर्षीय आलराउंडर महिला क्रिकेटर है जिन्होंने WPL (वीमेन प्रीमियर लीग) के इस सीजन में कुल 295 रन बनाए ! दीप्ति शर्मा ने इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नम्बर पर रही ! लेकिन उनका यह प्रदर्शन जितना खास था उसके पीछे उनकी उतनी ही मेहनत और डेडीकेशन था !
दीप्ति शर्मा ने अपने इस प्रदर्शन के पीछे अपने माता-पिता, भाई सुमित शर्मा और उपर मिले बल्लेबाज़ी के मौके को दिया ! उनके भाई सुमित ने भी यूपी की तरफ से अंडर 19 और अंडर 23 क्रिकेट खेला और उन्होंने ही दीप्ति शर्मा को क्रिकेट की बारीकियाँ सिखायी ! भाई के दिए हुए गुर और बारीकियो के साथ साथ उनकी मेहनत से दम पर आज वो दुनिया में देश का नाम रोशन कर रही है !