Amrit Bharat Train (अमृत भारत ट्रेन) भारतीय रेलवे के इतिहास में वन्दे भारत के बाद जुडने वाला एक नया अध्याय है, जो आपके सफ़र में लगाने वाले समय को अपनी नयी तकनीक से कम कर देगी
जी हां, अब हमारा भारतीय रेलवे भी किसी से कम नयी, हमारे वैज्ञानिक और रेलवे तकनिकी विशेषज्ञ रोज नित नयी टेक्नोलॉजी पर काम कर करे है, जिससे की यात्रियों का सफ़र अधिक सुखद बन जाए, इसी कड़ी में भारतीय रेलवे आपके लिए लाया है, एक खास Amrit Bharat Train (अमृत भारत ट्रेन)
यह Amrit Bharat Train (अमृत भारत ट्रेन) पुश पुल जैसी नयी तकनीक पर काम करेगी
क्या है नई पुश पुल तकनीक?
आमतौर पर आपने अभी तक ट्रेन में सिर्फ एक ही इंजन देखा होगा, जो सबसे आगे लगा होता है और ट्रेन को पुल करता है या खेचता है, लेकिन नयी पुश पुल तकनीक में ट्रेन में आगे और पीछे 2 इंजन लगाये जाते है, जिसमे आगे वाला इंजन ट्रेन को पुल करता है मतलब खेचता है और पीछे वाला इंजन ट्रेन को पुश करता है मतलब धक्का मरता है
यह पुश पुल तकनीकी अभी तक वन्दे भारत जैसी ट्रेन में ही काम ली जा रही थी पर अब रेलवे ने Amrit Bharat Train (अमृत भारत ट्रेन) को भी इसी तकनीक से डिजाईन किया है ताकि सफ़र में लगाने वाले समय को कम किया जा सके
पुश पुल तकनीक से कैसे बचेगा समय ?
सामान्य ट्रेन ( जिसमे एक इंजन होता है ) जब चलती है तो कई बार स्टेशन और अन्य कारणों से रोकनी और धीमी करनी पडती है और जब ट्रेन को दोबारा चलाया जाता है तो यह गति पकड़ने में काफी समय ले लेती है जिस से यात्रा का समय बढ़ जाता है
लेकिन पुश पुल टेक्नोलॉजी की वजह से नयी Amrit Bharat Train (अमृत भारत ट्रेन) के धीमे होने या रोकने के बाद में भी 2 इंजनो की वजह से दोबारा गति पकड़ने में कम समय लगता है, जिस से यात्रा के समय में बचत होती है क्योकि यह बहुत जल्दी टॉप स्पीड पकड़ लेती है
Amrit Bharat Train (अमृत भारत ट्रेन) की विशेषता
हमारे प्रधानमंत्री अयोध्या से चुनाव लड़ते आये है और उनकी सोच है अयोध्या को देश के हर कोने से जोड़ देना, तभी तो भारतीय रेलवे ने अयोध्या के लिए वन्दे भारत के बाद एक नयी Amrit Bharat Train (अमृत भारत ट्रेन) शुरू की है
- नयी Amrit Bharat Train (अमृत भारत ट्रेन) मुख्य रूप से श्रमिको के लिए चलायी जा रही है
- नयी Amrit Bharat Train (अमृत भारत ट्रेन) में सिर्फ जनरल और स्लीपर कोच होंगे
- नयी Amrit Bharat Train (अमृत भारत ट्रेन) में स्लीपर कोच 12, जनरल कोच 8, एक पार्सल यान और एक गार्ड यान सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
- नयी Amrit Bharat Train (अमृत भारत ट्रेन) यात्रा का समय कम कर देगी
- नयी Amrit Bharat Train (अमृत भारत ट्रेन) में झटके कम महसूस होंगे ये एक आधुनिक ट्रेन होगी
- नयी Amrit Bharat Train (अमृत भारत ट्रेन) का किराया वन्दे भारत से कम देखने को मिल सकता है
यह भी पढ़े: खुशखबरी!!! सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर बढ़ी, जानिए कितना होगा फायदा