Amrit Bharat vs Vande Bharat Train में है रोमांचक मुकाबला, जाने कौनसी है सबसे अलग सबसे तेज़

WhatsApp Channel Join
Telegram Channel Join
Google News Follow

Amrit Bharat vs Vande Bharat: जब से भारतीय रेलवे ने Amrit Bharat train की शुरुआत की है तभी से यह लोगो के बीच आकर्षण और उत्सुकता का विषय बन गयी, लोगो ने Amrit Bharat की Vande Bharat से तुलना शुरू कर दी !

आईये हम भी इस खास ट्रेंड Amrit Bharat vs Vande Bharat को फॉलो करके देखते है की अमृत भारत रेल और वन्दे भारत रेल के किराए, रफ़्तार और कोच में कितना अंतर है !

Amrit Bharat train को शुरू करने से पहले भारतीय रेलवे ने अपनी परम्परागत इमेज से अलग हटकर कुछ नया किया है ! भारतीय रेलवे ने अपनी trains के लुक्स के साथ साथ अपने स्टेशनों का भी कायाकल्प और आधुनिकरण किया है !

गत वर्ष 2023 के जनवरी माह में भारतीय रेलवे ने अपने इतिहास की सबसे आधुनिक वंदे भारत ट्रेन लॉन्च की जिसके पास आज भी भारत देश की सबसे तेज ट्रेन होने का ख़िताब है ! Vande Bharat आपको अपनी गति से ही नहीं बल्कि साथ में मिलने वाली विदेश जैसी सुविधाओं से भी रोमांचित करेगी बस इसी वाजस से इसका किराया भी अन्य रेल के मुकाबले अधिक है !

Vande Bharat की इसी कमी को ध्यान में रखकर सरकार ने एक नई ट्रेन का लांच करने का फैसला किया, जिसका नाम Amrit Bharat train (अमृत भारत ट्रेन) रखा !

यह भी पढ़े: Amrit Bharat Train: वन्दे भारत ट्रेन के बाद लो अब आ गयी अमृत भारत ट्रेन, नयी तकनीक करेगी आपकी यात्रा सुखद, जानिये कैसे

amrit bharat train

amrit bharat train vs vande bharat train

Amrit Bharat vs Vande Bharat में अंतर
विशेषताएँअमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat train)वन्दे भारत ट्रेन (Vande Bharat )
ट्रेन टेक्नोलॉजीपुश-पुल टेक्नोलॉजीपुश-पुल टेक्नोलॉजी
इंजन की संख्या दो दो
इंजन का प्लेसमेंट एक आगे – एक पीछे एक आगे – एक पीछे
उच्चतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा130 किलोमीटर प्रति घंटा
औसत गति डाटा अवेलेबल नहीं 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा
कोच फेसिलिटीजसीसीटीवी कैमरा युक्त सीसीटीवी कैमरा युक्त
सुविधाए (वॉशरूम)मॉडर्न फैसिलिटीमॉडर्न फैसिलिटी
ट्रेन टाइपनॉन एसीएसी
कोच टाइपस्लीपर और जनरलचेयर कार, एग्जीक्यूटिव चेयर
किरायावन्दे भारत से कम अधिक
लॉन्चिंगजनवरी 2023दिसम्बर 2023
amrit bharat train images

amrit bharat train images

यह भी पढ़े: Hyundai Creta 2024 की पहली झलक आई सामने, जबरदस्त फीचर्स पर शाहरुख़ खान भी फ़िदा, जल्द मारेगी धाँसू एंट्री

मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।

Leave a Comment