Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Syllabus: राजस्थान आंगनबाड़ी महिला सुपरवाइजर भर्ती का सिलेबस हुआ जारी, देखिए पूरा सिलेबस हिंदी में

WhatsApp Channel Join
Telegram Channel Join
Google News Follow

आंगनवाडी सुपरवाइजर वैकेंसी 2024 सिलेबस (Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Syllabus): राजस्थान में आंगनवाड़ी महिला सुपरवाइजर भर्ती 2024 के खाली पड़े 202 पदों पर राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने दिनांक 13 फरवरी 2024 को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया था !

Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 के रिक्त पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 21 फरवरी 2024 से 21 मार्च 2024 तक लिए गए थे ! इस दौरान इच्छुक अभ्यर्थियों को अपना अपना ऑनलाइन आवेदन दाखिल करने का मौका दिया गया !

यदि आपने भी इस भर्ती के लिए आवेदन किया है तो हम आपको बता दें कि इस भर्ती से संबंधित आंगनवाडी सुपरवाइजर वैकेंसी 2024 सिलेबस (Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Syllabus) भी अब जारी कर दिया गया है, जिसकी संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी इसलिए नीचे तक बन रहे !

Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Syllabus In Hindi
आंगनवाडी सुपरवाइजर वैकेंसी 2024 (Anganwadi Supervisor Vacancy 2024)

यदि आप भी आंगनवाडी सुपरवाइजर भर्ती 2024 (anganwadi supervisor bharti 2024) की तैयारी कर रहे हैं तो आप को निम्न जरूरी चीजों पर ध्यान अवश्य देना चाहिए !

परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थाRajasthan Subordinate Ministerial Staff Selection Board (RSMSSB)
परीक्षा का नाम Anganwadi Supervisor Vacancy 2024
कुल पदों की संख्या202
एग्जाम पैटर्नऑफलाइन
परीक्षा की तारीख22 जून 2024
पेपर का माध्यमहिंदी/English
नकारात्मक अंकनहीं
नौकरी वाला राज्यराजस्थान
सैलरी या पे-स्केलLevel-7
अधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करे
आंगनवाडी सुपरवाइजर वैकेंसी डिटेल्स (Anganwadi Supervisor Vacancy Details 2024)
  • Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Total Posts – 202
  • गैर अनुसूचित क्षेत्र के पद – 175 पद
  • अनुसूचित क्षेत्र के पद – 27 पद
Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Important Dates
विवरणदिनांक
ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होने की दिनांक13 February 2024
Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 के फॉर्म स्टार्ट हुए21 February 2024
Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 फॉर्म की लास्ट डेट21 March 2024
Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 की परीक्षा की तारीख22 June 2024

Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Syllabus In Hindi

Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Syllabus आप नीचे पोस्ट में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम आपको बता दें की आंगनवाड़ी महिला पर्यवेक्षक परीक्षा में किसी भी प्रकार का कोई नेगेटिव मार्किंग का पैटर्न लागू नहीं किया गया है !

Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Syllabus जानने के अलावा आपको परीक्षा के नए नियमों को जानना भी बहुत जरूरी है ! परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए सिलेबस का ध्यान रखते हुए आप अच्छे से तैयारी करें, जो हम स्पष्ट और आसान भाषा में आपकी सहूलियत के लिए नीचे दे रहे हैं !

Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Syllabus In Hindi 1
Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Selection Process 2024

Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 में ऑफलाइन परीक्षा OMR पैटर्न पर ली जायेगी, जिसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन और चयनित अभ्यर्थी का मेडिकल किया जावेगा ! सब कुछ सही पाए जाने की दशा में उम्मीदवार का फाइनल चयन आदेश निकला जाएगा !

  • Offline Exam (OMR Based)
  • Document Verification
  • Medical Examination
Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Exam Pattern

Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 का एग्जाम पैटर्न निम्नानुसार रहेगा –

  • एग्जामिनेशन मोड – ऑफलाइन (ओएमआर भरने के आधार पर)
  • एग्जाम का पैटर्न – पेपर बहुविकल्पी प्रश्नों के साथ ऑब्जेक्टिव पैटर्न पर लिया जाएगा
  • एग्जाम का स्तर – स्नातक लेवल का
  • परीक्षा में नकारात्मक अंक – नहीं
  • पेपर टाइप – पहल भाग – GK से और दूसरा स्वास्थ्य से सम्बंधित लिया जाएगा
  • परीक्षा का समय – कुल 03 घण्टे
  • अधिकतम अंक – कुल 200 अंक
  • कुल प्रश्न – 200
  • एक सवाल का अंक – 01 अंक

प्रथम खंड
विषयअंक-100
सामान्य हिन्दी50
सामान्य अंग्रेजी25
गणित एवं सामान्य तर्क शक्ति25
द्वितीय खंड
विषयअंक-100
पोषण व स्वास्थ्य का ज्ञान तथा योजनाएं65
शिशु की प्रारम्भिक देखभाल एवं शिक्षा35
कुल अंक200
कुल समय: 3 घंटे

Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Syllabus In Hindi 2

यह भी पढ़े: NEET PG 2024 परीक्षा की दोबारा बदली तारीख, जाने अब किस तारीख को होगी नीट पीजी एग्जाम

Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Syllabus In Hindi

Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Syllabus इस प्रकार रहेगा –

  • भाग – एक (A)
    • 1 सामान्य अँग्रेजी – 25
    • 2 सामान्य हिन्दी – 50
    • 3 सामान्य ज्ञान और सामान्य गणित -25

  • भाग – दूसरा (B)
    • पोषण व स्वास्थ्य का ज्ञान एवं योजनाएं – 65
    • शिशु की प्रारम्भिक देखभाल एवं शिक्षा -35
भाग – एक (A)
  • संधि एवं संधि विच्छेद
  • संयुक्त शब्दों की रचना एवं समास विभक्ति
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • उपसर्ग और प्रत्यय. समानार्थी शब्द
  • विलोम शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियां
  • अनेक अर्थ वाले शब्द
  • क्रिया: सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएं
  • शब्दयुग्म
  • शब्द-शुद्धि:- गलत शब्दों और मौखिक अशुद्धि के कारण और शुद्धिकरण
  • वाच्य: कृत्य वाच्य, कर्म वाच्य और भाव वाच्य
  • वाक्य शुद्धि: गलत वाक्यों और व्याकरण संबंधी अशुद्धि के कारण और सुधार
  • अंग्रेजी के तकनीकी शब्दों के समकक्ष हिन्दी शब्द
B. General English
  • Tense/Sequence Of Tenses.
  • Narration: Direct and Indirect.
  • Voice: Active and Passive Voice.
  • Antonyms.
  • Synonyms.
  • Use of Articles and Determiners.
  • One word substitution.
  • Forming new words by using prefixes and suffixes.
  • Use of Prepositions.
  • Translation of Simple Sentences from Hindi to English and Vice-versa.
  • Correction of Sentences Including Subject, Verb Agreement.
  • Degrees of adjectives, Connectives and Wird Wrongly used,
  • Glossary of official, technical terms (with their Hindi versions).
  • Transformation of Sentences: Assertive to Negative, Interrogative, Exclamatory and Vice versa.

यह भी पढ़े: In Vitro Fertilization (IVF): आईवीएफ या टेस्ट ट्यूब बेबी क्या होता है?, समझिए आईवीएफ की 100 फीसदी गणित

C सामान्य ज्ञान और गणित

गणित

  • अनुपात और समानुपात
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • बट्टा
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज

सामान्य ज्ञान

  • तार्किक क्षमता
  • कथन और धारणाएँ
  • कथन और तर्क
  • कथन और निष्कर्ष

विश्लेषणात्मक तर्क क्षमता

  • आयु संबंधी संदेह
  • दिशा बोध

मानसिक क्षमता

  • कूट वाचन (कोडिंग और डिकोडींग)
  • बेमेल छांटना
Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Syllabus In Hindi 3

यह भी पढ़े: Sainik School Result 2024 का इंतजार हुआ ख़त्म, अभी चेक करे सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम स्कोर

Part – 2 (Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Syllabus )
  • संतुलित आहार
  • मैक्रो एवं माइक्रो न्यूट्रिअन्टस (कैलोरी, प्रोटीन, विटामिन, सूक्ष्म तत्व जैसे आयोडीन, विटामिन ए, आयरन, जिंक, विटामिन और कैल्शियम) की कमी से होने वाले रोग और उनकी रोकथाम।

जीवन में पोषण का महत्व:-

  • गर्भावस्था
  • स्तनपान कराने वाली माताएं
  • बचपन
  • नवजात शिशु
  • वयस्क
  • किशोरावस्था

गर्भवती की देखभाल

  • गर्भावस्था के दौरान वजन की निगरानी
  • गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच
  • गर्भावस्था के दौरान खतरों की रोकथाम
  • माँ-बच्चे की सुरक्षा

टीकाकरण

  • टीकाकरण का महत्व
  • राष्ट्रीय टीकाकरण के अंतर्गत दिये जाने वाले टीके
  • टीका न लगवाने के दुष्प्रभाव

यह भी पढ़े: Yodha Movie Review: कमज़ोर स्क्रीनप्ले के बावजूद जबरदस्त एक्शन से योद्धा स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जीता फैन्स का दिल

स्वास्थ्य एवं पोषण के कार्यक्रम

  • ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और उद्देश्य
  • एकीकृत बाल विकास सेवाओं के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाएँ एवं चलायी जा रही योजनाएँ।
  • NRHM और ICDS के तहत संचालित योजनाओं के साथ एकीकृत बाल विकास सेवाओं की शुरूआत।

कुपोषण

  • जन्म से पहले – कारण और सुरक्षा के उपाय
  • जन्म के बाद – कारण और सुरक्षा के उपाय

सामान्य बीमारियों के बारे में जानकारी

  • उल्टी, दस्त, आंखों और नाल का संक्रमण
  • खसरा, गलघोटु
  • काली खांसी,टीबी
  • निमोनिया, टीटनेस

शिशु की प्रारम्भिक देखभाल एवं शिक्षा

  • अवधारणाएँ
  • प्रसव पूर्व विकास
  • पहले तीन वर्षों में विकास
  • वृद्धि और विकास को प्रतिबिंबित करने वाले सिद्धांत
  • विकास के महत्वपूर्ण चरण
  • बाल विकास पर आनुवंशिकता और पर्यावरण का प्रभाव

प्री स्कूल शिक्षा का परिचय :-

  • प्री-स्कूल शिक्षा – अवधारणा और तर्क
  • आयु उपयुक्त श्रेणियां और सीखने के स्तर
  • सीखने की प्रक्रिया और बच्चे की मानसिक क्षमताएं

शारीरिक और गत्यात्मक विकास:-

  • संज्ञानात्मक विकास
  • भाषा विकास
  • सामाजिक और भावनात्मक विकास
  • रचनात्मक और सौंदर्य बोध का विकास
Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Syllabus Download Link

Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Syllabus डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया जा रहा है –

विवरणलिंक
Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 की वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Syllabus डाउनलोडयहाँ क्लिक करें
Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 Syllabus Check Onlineयहाँ क्लिक करें

यह भी पढ़े: Deepti Sharma: WPL स्टार दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, अपनी मेहनत के बूते बनी टूर्नामेंट की सबसे महँगी खिलाडी

मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।

Leave a Comment