Earthquake in Delhi: चीन के इस ज़बरदस्त भूकंप ने दिल्ली को हिला के रख दिया, जाने पूरी खबर

WhatsApp Channel Join
Telegram Channel Join
Google News Follow

दिल्ली में भूकंप (Earthquake in Delhi): बीती सोमवार की रात 11:39 PM पर चीन के दक्षिणी शिनजियांग क्षेत्र में 7.2 की तीव्रता वाला बहुत ही शक्तिशाली भूकंप रिक्टर स्केल पर नोट किया गया ! यह भूकंप 80 किलोमीटर की गहराई में स्थित था और इसके अक्षांश 40.96 और देशांतर 78.30 थे !

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) की जानकारी के मुताबिक चीन में आए इस शक्तिशाली भूकंप के झटके इतने तेज थे की इसके झटके दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी महसूस किए गए जिसकी वजह से कई लोग घायल हो गए और कुछ घर भी ढह गए !

दिल्ली में भूकंप (Earthquake in Delhi)
दिल्ली में भूकंप
दिल्ली भूकंप (Delhi Earthquake) के झटके कहां-कहां महसूस हुए?

चीन के शिनजियांग क्षेत्र से उत्पन्न शक्तिशाली भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में भी महसूस किए गए, यह झटका नोएडा गुरुग्राम और गाजियाबाद तक महसूस हुए !

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) क्या है?

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी या एनसीएस भारत सरकार के एक नोडल एजेंसी है जो देश में भूकंप और अन्य भूगर्भीय गतिविधियों की निगरानी करने का कार्य करती है !

Delhi Earthquake
भूकंप (Earthquake) के बाद चीन की गतिविधियाँ

भूकंप के झटके महसूस होने के कुछ देर बाद ही शिनजियांग के रेलवे विभाग ने लगभग 27 ट्रेनों का संचालन एवं परिचालन तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया !

चीनी मीडिया के अनुसार इस भूकंप के कारण किर्गिस्तान-झिंजियांग सीमा पर कई लोग घायल हो गए और चीन में ही उत्तर-पश्चिमी में भूकंप का केंद्र वुशी-काउंटी के पास 3.0 तीव्रता और उससे अधिक तीव्रता के कुल 14 से अधिक झटके महसूस किए गए, जिसमे से सबसे बड़ा झटका 5.3 तीव्रता का था !

Earthquake news today

टैग: दिल्ली में भूकंप, Earthquake in Delhi, Earthquake, Delhi Earthquake

यह भी पढ़े: Babri Masjid: राम मंदिर उद्घाटन तो है ही ट्रेंड में लेकिन क्या आप बाबरी मस्जिद के बारे में ये पता है क्या आपको

मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।

Leave a Comment