फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 (Filmfare Awards 2024): बीते शनिवार यानी 27 जनवरी 2024 को हर साल की तरह इस साल भी फिल्म फेयर अवार्ड 2024 का गुजरात के गांधीनगर में जोरदार आगाज हो गया, जो आज मतलब दिनांक 28 जनवरी 2024 तक जारी रहेगा !
इस बार 69वा फिल्मफेयर अवॉर्ड्स सेरेमनी आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए करण जौहर, करिश्मा तन्ना, जान्हवी कपूर, नुसरत भरूचा और जरीन खान समेत मनोरंजन जगत के ओर भी कई नामचीन सितारे और बड़ी हस्तियां रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेरते नजर आए !
69वें फिल्मफेयर को अवॉर्ड्स सेरेमनी को अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ने ने होस्ट किया ! सेरेमनी में बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट स्क्रिप्ट, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट कॉस्ट्यूमसमेत जैसी कई कैटेगरीज में अवॉर्ड्स दिए गए ! यह अवार्ड्स कई सितारों और निर्माताओ को मिला ! सभी सितारे एक दुसरे की सफलता का जश्न मानते स्पॉट किए गए !
फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 (Filmfare Awards 2024) इन्टरनेट पर काफी ट्रेन्ड कर रहा है इसलिए ट्रेन्ड को देखते हुए हम आपके लिए लाये है, साल 2024 के फिल्मफेयर विजेताओं की पूरी लिस्ट-
फिल्मफेयर अवार्ड्स (Filmfare Awards 2024) तकनीकी श्रेणी के विजेताओं की लिस्ट
शनिवार को फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 सेरेमनी में तकनीकी श्रेणियां के विजेताओं की घोषणा की गई ! रविवार 28 जनवरी 2024 को फिल्मफेयर अवार्ड्स का मुख्य कार्यक्रम होगा जिसमें बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट डायरेक्टर जैसे पॉपुलर और क्रिटिक्स जैसे मुख्य श्रेणियां में विजेताओं की घोषणा की जाएगी !
- बेस्ट साउंड डिजाइन – सिंक सिनेमा (फिल्म – एनिमल) और कुणाल शर्मा (फिल्म – सैम बहादुर) संयुक्त विजेता
- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन – दिव्या गंभीर, निधि गंभीर और सचिन लवलेकर (फिल्म – सैम बहादुर)
- बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन – सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे (फिल्म – सैम बहादुर : विक्की कौशल और फातिमा सना शेख स्टारर)
- बेस्ट कोरियोग्राफी – गणेश आचार्य (गाना- व्हाट झुमका : फिल्म- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
- बेस्ट एडिटिंग – जसकुंवर सिंह कोहली और विधु विनोद चोपड़ा (फिल्म – 12वीं फेल)
- बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल) – रेड चिलीज वीएफएक्स (फिल्म – जवान)
- बेस्ट एक्शन – सुनील रोड्रिग्स, स्पाइरो रज़ाटोस, यानिक बेन, एनल अरासु और क्रेग मैक्रे (फिल्म – जवान)
- बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक – हर्षवर्धन रामेश्वर (फिल्म – एनिमल)
- बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- अविनाश अरुण धावरे (फिल्म – थ्री ऑफ अस)
यह भी पढ़े: Republic Day Movies: इस गणतंत्र दिवस पर देखे ये देशभक्ति से लबरेज़ टॉप 5 बेहतरीन फिल्में
फिल्मफेयर अवार्ड्स (Filmfare Awards 2024) तकनीकी श्रेणी में इन फिल्मों का रहा दबदबा
पूरे फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 (Filmfare Awards 2024) की तकनिकी श्रेणी में विकी कौशल स्टारर फिल्म सैम बहादुर का दबदबा देखने को मिला जिसने बेस्ट साउंड डिजाईन, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाईन और बेस्ट कॉस्टयूम डिजाईन जैसी तीन केटेगरी में अवार्ड्स अपने नाम किए !
जिसके बाद रणबीर कपूर की एनिमल और शाहरुख़ खान की जवान ने दो दो श्रेणियों में अवार्ड्स जीते ! रणबीर कपूर की एनिमल ने बेस्ट साउंड डिजाईन और बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक केटेगरी के अवार्ड्स अपने नाम किए वही शाहरुख की फिल्म जवान ने बेस्ट एक्शन और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल) जैसी केटेगरी में अपना परचम लहराया !