Happy Kiss Day Wishes: किस डे को इस तरह मनाकर प्यार से भर दे अपने लवर का जीवन, देखे क्या कर सकते है खास

WhatsApp Channel Join
Telegram Channel Join
Google News Follow

हैप्पी किस डे (Happy Kiss Day): आज वैलेंटाइन वीक का सातवाँ दिन किस डे के रूप में मनाया जा रहा है, इस दिन हम अपने प्यार को एक प्यार भरे किस के माध्यम से बताते हैं। किसी को किस करना सिर्फ एक एहसास नहीं, बल्कि उसके साथ अपने रिश्ते को मजबूत बनाने का एक खास तरीका है !

किस करने से न केवल हमारा दिल धड़कता है, बल्कि हमारी सांसें तेज हो जाती हैं, जो हमारे शरीर में एक नया जोश भर देती है ! किस कर के हम अपने पार्टनर को अपनी चाहत, अपनी फिक्र, अपनी वफ़ा का एहसास दिलाते हैं !

किस करने से हम अपने सामने वाले पार्टनर को ने केवल खुश करते हैं, बल्कि उस के चेहरे पर एक प्यार भरी मुस्कान लाते हैं। किस करने से हम अपने पार्टनर के साथ एक खूबसूरत लम्हा क्रिएट करते हैं, जो हमेशा हमारी यादों में रचा और बसा रहता है।

इसलिए, आज के इस खास दिन पर, हम आपके लिए लेकर आये है ये खास रिपोर्ट, जो आपके साथ साथ आपके पार्टनर के लिए भी खास होगा। सभी पाठको को हमारी और से हैप्पी किस डे।

When is kiss day 2024
वेलेंटाइन वीक में सेलिब्रेशन डे इस प्रकार है –
  • पहला दिन – रोज डे (7 फरवरी 2024)
  • दूसरा दिन – प्रपोज डे (8 फरवरी 2024)
  • तीसरा दिन – चाॅकलेट डे (9 फरवरी 2024)
  • चौथा दिन – टेडी डे (10 फरवरी 2024)
  • पांचवा दिन – प्रॉमिस डे (11 फरवरी 2024)
  • छंटा दिन – हग डे (12 फरवरी 2024)
  • सातवाँ दिन – किस डे (13 फरवरी 2024)
  • वैलेंटाइन डे – 14 फरवरी 2024
किस डे कब है (kiss day kab hai 2024, When is kiss day 2024)

किस डे डेट (kiss day date 2024 or happy kiss day date 2024) – 13 फरवरी 2024 ! किस डे 13 फरवरी 2024 को मनाया जाएगा जो वैलेंटाइन वीक का सातवाँ दिन है ! इस दिन एक प्यार भरे किस से सामने वाले पार्टनर को अपनी भावनाए दर्शायी जाती है !

kiss day kab hai 2024

यह भी पढ़े: Happy Hug Day Wishes: इस हग डे अपने चाहने वाले को भेजे ये प्यार से भरे नगमे और पंक्तियाँ, जीते दिल

लवर के लिए किस डे मेसेज (kiss day messages for my boyfriend)

यदि आप भी अपने पार्टनर को इस किस डे कुछ खास एहसास दिलाना चाहते है तो आप उन्हें ये प्यार भरी पंक्तियाँ भेज सकते है –

प्यार का एहसास 1:

तुम्हारी आँखों में देखा है मैंने
प्यार का वो गहरा सागर
तुम्हारे होठों से ही चूमा है मैंने
प्यार का वो मीठा सागर

प्यार का एहसास 2:

तुम्हारे साथ हर पल है खुशी
तुम्हारे बिना हर पल है तन्हाई
तुम्हारे लिए है बस यही दुआ
तुम्हारा हर पल हो जन्नत की रौशनाई

प्यार का एहसास 3:

तुम्हारा नाम लेने से दिल मेरा धड़कता
तुम्हारा दीदार करने से दिल मेरा बहकता
तुम्हारा साथ पाकर होता है दिल मेरा शुक्रगुजार
तुम्हारे प्यार बिना होता है दिल मेरा बे-करार

प्यार का एहसास 4:

तुम्हारी बातें सुनकर होता है मन मेरा खुश
तुम्हारी हँसी देखकर होता है मन मेरा गुलशन
तुम्हारी चाहत महसूस कर होता है मुझे नशा
कसम तुम्हारी किस तुम्हारा है मेरी दवा

Happy Kiss Day 2024

यह भी पढ़े: Happy Promise Day 2024: वादा करो की तुम नहीं छोड़ोगे मेरा साथ, जहाँ तुम हो वहां मैं भी रहूँ

प्यार का एहसास 5:

तुम्हारे साथ बिताए हर लम्हे को याद करता हूँ
तुम्हारे लिए बनाए हर ख्वाब को सजाता हूँ
तुम्हारे बिना रहना मुझे अच्छा नहीं लगता
तुम्हारे लिए जीना मुझे जरूरी सा लगता है

प्यार का एहसास 6:

तुम्हारे लिए तो मैं कुछ भी कर सकता हूँ
तुम्हारे लिए तो मैं अपना सब कुछ दे सकता हूँ
तुम्हारे लिए तो मैं खुद को भी भूल सकता हूँ
तुम्हारे लिए तो मैं जान भी दे सकता हूँ

kiss day messages for my boyfriend
प्यार का एहसास 7:

तुम्हारा हाथ पकड़कर चलना है मुझे
तुम्हारा साया बनकर रहना है मुझे
तुम्हारा दर्द बाँटकर लेना है मुझे
तुम्हारा प्यार बनकर रहना है मुझे

प्यार का एहसास 8:

तुम्हारी आवाज सुनकर होता है दिल मेरा बेकरार

तुम्हारी याद आते ही दिल मेरा रोता है

सब आ गए सिर्फ तुम ना आए

बीएस यही शिकवा हर बार होता है

यह भी पढ़े: Propose Day 2024: प्यार का इजहार करते समय न करें ये गलतियां, इन 10 बातों का रखें विशेष ध्यान

मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।

Leave a Comment