रॉयल एनफ़ील्ड को धूल चटाने आ रही Hero Mavrick 440, LCD स्क्रीन और ब्लूटूथ जैसे है कई एडवांस फीचर

WhatsApp Channel Join
Telegram Channel Join
Google News Follow

हीरो मावरिक 440 (Hero Mavrick 440): आज हीरो मोटोकॉर्प अपनी सबसे जबरदस्त फीचर वाली प्रीमियम, पावरफुल और स्टाइलिश बाइक हीरो मावरिक 440 (Hero Mavrick 440) को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है !

यह बाइक हार्ले डेविडसन X440, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, होंडा CB350 और जावा 350 जैसी बाइक्स को धूल चटाने के लिए कई एडवांस फीचर्स के साथ आ रही है, चाहे वह इसके एलसीडी स्क्रीन और ब्लूटूथ जैसे दमदार फीचर हो या इसकी प्रीमियम लुक और पावरफुल इंजन !

हीरो मावरिक 440 (Hero Mavrick 440) को हार्ले डेविडसन की X440 बाइक के प्लेटफार्म पर डिजाइन किया गया है लेकिन इसके लुक में मॉडर्न टच देखने को मिलेगा ! यह बाइक हीरो मोटोकॉर्प लगभग 2 लाख रूपये एक्स-शोरूम की कीमत पर बाज़ार में उतार सकती है !

hero maverick 440
हीरो मावरिक 440 (Hero Mavrick 440) की जनरल स्पेसिफिकेशंस

Hero MotoCorp – Automobile company ने अपने ऑफीशियली सोशल मीडिया अकाउंट से बाइक को प्रमोट करने के लिए कोई टीजर लॉन्च किए, जिसके माध्यम से कंपनी ने हीरो मावरिक 440 (Hero Mavrick 440) बाइक की डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी दी !

फीचरउपलब्धता
फ्रंट लैंपH-शेप्ड DRL के साथ राउंड हेडलैंप
हेंडल बारट्यूबलर स्टाइल
फ्यूल टैंककर्व और स्पोर्टी टैंक
सीट कैपेसिटीसिंगल सीट
इंडिकेटर्स LED
फ्रंट लाइट फुल LED लाइटिंग
फ्रंट शोकर्सटेलिस्कोपिक फोर्क्स शोकर्स
गियर की संख्या 06
रियर शोकर्सड्यूल स्प्रिंग्स शोकर्स
अलॉय व्हील स्टाइलडायमंड-कट अलॉय व्हील
ब्रेकिंग सिस्टमडिस्क ब्रेक
अन्य मॉर्डन फीचर्सनीचे टेबल में जानकारी दी गयी है !

यह भी पढ़े: Hyundai Creta 2024 की पहली झलक आई सामने, जबरदस्त फीचर्स पर शाहरुख़ खान भी फ़िदा, जल्द मारेगी धाँसू एंट्री

हीरो मावरिक 440 (Hero Mavrick 440) का इंजन और परफॉर्मेंस

इस बाइक में हार्ले डेविडसन x440 बाइक के ही इंजन को माइनर बदलाव के साथ लगाया गया है ! यह 440 सीसी का एक दमदार सिंगल-सिलेंडर और एयर-कूल्ड इंजन है ! यह इंजन 47BHP की पावर और 36NM @4000 RPM का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है !

हीरो मावरिक 440 (Hero Mavrick 440) के फीचर्स
फीचरउपलब्धता
इंस्ट्रूमेंट कंसोलफुल LCD डिजाईन
इंस्ट्रूमेंट कंसोल में फीचर डिजिटल – स्पीडोमीटर, टैकोमीटर,
गियर पोजिशन इंडिकेटरउपलब्ध
रेंजरेंज दिखाता है
माइलेज इंडिकेटरउपलब्ध
साइड स्टेंड अलर्ट उपलब्ध
एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) एंटी ब्रेकिंग सिस्टम उपलब्ध
अन्य मॉर्डन फीचर्सकनेक्टिविटी -ब्लूटूथ, कॉल एंड एमएसएस अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, एस्टिमेटेड टाइम ऑफ अराइवल (ETA), डिजिटल क्लॉक, फोन बैटरी और डिस्टेंस इंडिकेटर

टैग: Mavrick Meaning, Mavrick 440 Hero, हीरो मावरिक 440, Hero Mavrick 440

यह भी पढ़े: Earthquake in Delhi: चीन के इस ज़बरदस्त भूकंप ने दिल्ली को हिला के रख दिया, जाने पूरी खबर

मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।

Leave a Comment