हैप्पी बर्थडे मोहम्मद सिराज (Happy Birthday Mohammed Siraj): आज दिनांक 13 मार्च को भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है ! उनके इस जन्मदिन पर भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया एक्स पर एक विडियो अपलोड किया है !
अभी-अभी ताज़ा ही आईपीएल 2024 की नीलामी में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंज़र्स बेंगलुरु ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को ना केवल 07 करोड़ की भारी-भरकम राशी पर रिटेन किया है, वही बीसीसीआई ने भी इस भारतीय तेज़ गेंदबाज़ को उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी ग्रेड ए कैटेगरी में शामिल किया है !
क्रिकेट की दुनिया में अपना परचम लहराने वाला यह तेज़ गेंदबाज़ आज किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब मोहम्मद सिराज ने अपने जीवन में कड़ा संघर्ष भी किया था ! इसलिए आज उनके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में BCCI ने एक विडियो जारी किया, जिसमें मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपने जीवन के संघर्ष के दिनों को याद किया !
मोहम्मद सिराज की कहानी (Mohammed Siraj Struggle Story)
अपनी शानदार गेंदबाजी से भारतीय टीम को कई मैच जितवा चुका है यह पेसर हाल के दिनों में भारतीय गेंदबाजी की रीड की हड्डी बना हुआ है ! मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी पहली ही सीरीज में विदेशी सरजमीं पर उनके ही घर में कंगारुओं को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था !
इसके बाद भी वनडे विश्व कप 2023 जैसे अहम् मौको के साथ साथ और भी कई सीरीज में भारतीय पलड़ा हमेश विपक्षी टीम के सामने भारी रखा ! अपने छोटे से ही करियर में मोहम्मद सिराज ने लगभग लगभग नाम, शोहरत, दौलत और आवाम का बेपनाह प्यार पा लिया लेकिन एक समय उनका जीवन तकलीफों से भरा था, जिसे आज हम ट्रेन्ड्स आजकल के माध्यम से आप के सामने ला रहे है-
इस भारतीय तेज़ गेंदबाज़ का जन्म हैदराबाद के एक बेहद गरीब परिवार में हुआ ! उनके पिता ने ऑटो रिक्शा चला चला कर अपने परिवार का पालन पोषण किया ! परिवार की माली हालत सही नहीं होने के कारण मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी अपने बचपन के दिनों में 100- 200 रुपये कमा कर घर चलाने में मदद करने लगे !
100-200 रुपये की दिहाड़ी के लिए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपने शुरूआती जीवन में कैटरिंग का काम किया जहाँ वे तंदूर से रुमाली रोटी सेकने का काम करते थे इसी वजह से उनका हाथ कई दफा जला भी था ! अपनी इस मेहनत की कमाई में से वे 150 रुपये घर पर देते थे और 50 रुपये अपने खर्चे के लिए रख लेते थे !
अपने काम के साथ साथ सिराज शौकिया तौर पर क्रिकेट भी खेलते थे और गली क्रिकेट के दौरान की उन्होंने टेनिस बॉल से खेल-खेल कर अपनी स्पीड बढाई ! फिर खेलते खेलते उनका हुनर पहचान कर उनको आईपीएल में तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर मौका मिला जहाँ भी वे लगातार फेल हो रहे थे !
उनके लगातार फेल होने के बावजूद उनकी मेहनत, लगन और कठिन परिश्रम को देखकर भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने उन पर अपना भरोसा बनाए रखा ! कप्तान के इस भरोसे को मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने सही साबित कर के दिखाया और कुछ ही सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ साथ आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में अपनी छाप बखूबी छोड़ी !
यह भी पढ़े: Ramadan Mubarak Wishes 2024: इस रमजान मांगिए सबकी खैरियत और अपनों को दे रमजान की खास मुबारकबाद
सिराज का इंटरनेशनल करियर (Mohammed Siraj Career)
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)ने साल 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था जिसके बाद वे कुल 78 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है –
क्रम संख्या | कुल मैच | कुल विकेट |
१. | 27 टेस्ट मैच | 74 विकेट |
२. | 41 वनडे मैच | 65 विकेट |
३. | 10 टी20 मैच | 12 विकेट |
ग्रांड टोटल | 78 मैच | 151 विकेट |
सिराज ने ईदगाह मैदान को बताया दिल के करीब
बीसीसीआई द्वारा जारी विडियो में भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ईदगाह मैदान को अपने दिल के करीब बताया ! उन्होंने कहा की जब भी मैं हैदराबाद आता हु तो मैं सबसे पहले अपने घर फिर दुसरे नम्बर पर ईदगाह मैदान जाना चाहता हूँ क्योकि वहां जाकर मुझे ख़ुशी मिलती है !
गौरतलब है की मिया मैजिक मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपना बचपन इसी मैदान पर अपने दोस्तों के साथ बिताया था जहाँ वे टेनिस बॉल से गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते थे !
यह भी पढ़े: 2024 की होली कब है? जाने होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और होली की प्यार भरी शुभकामनाएं
BCCI wishes on Birthday of Mohammed Siraj
🏠 𝙃𝙤𝙢𝙚𝙘𝙤𝙢𝙞𝙣𝙜 𝙨𝙥𝙚𝙘𝙞𝙖𝙡 𝙛𝙩. 𝙈𝙤𝙝𝙖𝙢𝙢𝙚𝙙 𝙎𝙞𝙧𝙖𝙟
— BCCI (@BCCI) March 13, 2024
As he celebrates his birthday, we head back to Hyderabad where it all began 👏
The pacer's heartwarming success story is filled with struggles, nostalgia and good people 🤗
You've watched him bowl, now… pic.twitter.com/RfElTPrwmJ
Here's wishing #TeamIndia pacer ⚡️ Mohd. Siraj a very Happy Birthday 😎🎂@mdsirajofficial pic.twitter.com/tk036cba4h
— BCCI (@BCCI) March 13, 2024
यह भी पढ़े: iQOO Z9 5G: 50MP कैमरा, 16GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 17,999 रुपये मात्र