iQOO Z9 5G: 50MP कैमरा, 16GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 17,999 रुपये मात्र

WhatsApp Channel Join
Telegram Channel Join
Google News Follow

iQOO Z9 5G: आईकू ने आज भारतीय स्मार्टफोन बाजार में खलबली मचाने के लिए अपना एक सस्ता गेमिंग स्माटफोन लॉन्च कर दिया है ! आईकू के इस फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, डिजाइन और कीमत इतनी शानदार है कि आपका भी मन तो एक बार इस फ़ोन पर आसानी से आ ही जाएगा !

वीवो के सब-ब्रांड आईकू ने अपना लेटेस्ट iQOO Z9 5G गेमिंग स्मार्टफोन कम कीमत, अच्छे डिजाईन और फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में Redmi Note 13 Pro और Realme 12+ और Nothing Phone (2a) 5G स्मार्टफोन से सीधी टक्कर देने के लिए लांच कर दिया है, जिसके शानदार फीचर्स देखकर मार्केट में अपनी धाक ज़माने को एकदम तैयार है !

कंपनी ने अपना यह मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट फर्स्ट MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर, 16GB RAM, 50MP कैमरा, 5000mAh की दमदार बैटरी, 2 साल के एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स जैसी खासियतों के साथ बाज़ार में उतारा है ! आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें –

iqoo z9 5g launch date in india
iqoo z9 5g launch date in india

आईकू का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन iQOO Z9 5G भारतीय बाजार में आज दिनांक 12 मार्च 2024 को लॉन्च कर दिया गया है ! iQOO Z9 5G फ़ोन iQOO Z7 5G का अपग्रेडेड मॉडल है, जिसमे फर्स्ट इन सेगमेंट फ्लैगशिप Sony IMX882 कैमरा, 16GB RAM और 256GB स्टोरेज जैसे कई शानदार फीचर्स है ! इसके अलावा कंपनी ने इस फोन को वेलकम ऑफर / लौन्चिंग ऑफर / बैंक ऑफर के साथ बाजार में उतारा है !

iQOO Z9 5G के स्पेसिफिकेशन (iqoo z9 5g specifications)

प्रोसेसर – iqoo z9 5g processor के लिए कंपनी ने स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए iQOO Z9 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है !

रिफ्रेश रेट – गेमिंग एक्सपीरियंस को ध्यान में रखते हुए इस फ़ोन में 120 हर्ट्ज टच रिफ्रेश ररेट रखी गयी है !

सैंपलिंग रेट – गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने के लिए इस फ़ोन में 1200 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट रखी गयी है !

डिस्प्ले– iQOO Z9 5G फोन में 6.67 इंच Ultra-bright 120 Hz AMOLED डिस्प्ले दी गयी है !

पीक ब्राइटनेस– आउटडोर गेमिंग को ध्यान में रखते हुए इस फ़ोन में 1800 nits की पीक ब्राइटनेस दी गयी है !

रैम सपोर्ट– iQOO Z9 5G फोन में 8 जीबी फिजिकल रैम और 8 जीबी वर्चुअल रैम दी गयी है ! कुल 8GB+8GB = 16GB रैम, जिसमे एक साथ 27 ऐप्स का इस्तेमाल किया जा सकता है !

iqoo z9 5g Price

यह भी पढ़े: Samsung S24 Ultra 5G: आईफोन के दिन अब गए, आ गया सैमसंग का ये ज़बरदस्त और अनबीटेबल स्मार्टफोन

कैमरा सेटअप–  iQOO Z9 5G फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप (Sony IMX882 OIS इनेबल्ड 50MP कैमरा और 2 MP (Bokeh)) दिया गया है ! वही फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है !

बैटरी क्षमता- इस फोन में 5000mAh की शानदार बैटरी दी गई है जो 5.9 घंटे गेमिंग, 17.4 घंटे वीडियो वॉचिंग, 67.8 घंटे म्यूजिक लिस्निंग का टाइम निकल सकती है !

फास्ट चार्ज सपोर्ट- जी हाँ, iQOO Z9 5G फोन में 44 वॉट की फास्ट चार्ज सपोर्ट भी देखने को मिलती है, जो बैटरी को देखते ही देखते चार्ज कर देती है !

सॉफ्टवेयर वर्जन- यह फ़ोन लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 और फनटच ओएस 14 पर आधारित है !

सिक्योरिटी- इस फ़ोन में सिक्योरिटी के हिसाब से साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा !

अन्य फीचर्स– iQOO Z9 5G फोन में Dual Stereo स्पीकर्स का सपोर्ट भी देखने को मिलता है !

iqoo z9 5g specifications

यह भी पढ़े: OnePlus 12 और OnePlus 12R का इंतज़ार हुआ ख़त्म, यहाँ हुआ लॉन्च, जाने कब है सेल और कीमत है कितनी?

iQOO Z9 5G के वेरिएंट (iqoo z9 5g Variant)

QOO Z9 5G स्मार्टफोन बाज़ार में दो वेरिएंट के साथ लांच किया गया है –

  • 8GB RAM + 128GB
  • 8GB RAM + 256GB
iQOO Z9 5G के कलर ऑप्शन (iqoo z9 5g Color options)

QOO Z9 5G स्मार्टफोन बाज़ार में दो कलर ऑप्शन के साथ लांच किया गया है –

  • Graphene Blue (ग्रेफाइन ब्लू)
  • Brushed Green (ब्रश्ड ग्रीन)
iQOO Z9 5G फोन की कीमत (iqoo z9 5g Price)

QOO Z9 5G स्मार्टफोन बाज़ार में बाज़ार में इन वेलकम ऑफर के साथ लांच किया गया है –

8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत19,999 रुपये मात्र
8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत21,999 रुपये मात्र
iqoo z9 5g Sale date amazon

यह भी पढ़े: Samsung F15 5G हुआ 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 4 साल OS अपडेट प्रॉमिस के साथ लॉन्च वो भी मात्र 11,999 रूपए में

iQOO Z9 5G फोन की सेल कब और कहाँ है (iqoo z9 5g Sale)

iQOO Z9 5G फोन की पहली ओपन सेल 14 मार्च को दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर पर लाइव होगी ! इस फ़ोन को अमेज़न प्राइम यूजर्स एक दिन पहले 13 मार्च को ही खरीद सकेंगे, जिसके लिए ग्राहकों को 8GB RAM + 128GB वेरिएंट के लिए 19 हजार 999 रुपये, वहीं, इस 8GB RAM + 256GB वेरिएंट के लिए 21 हजार 999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे !

iQOO Z9 5G फोन की लॉन्च ऑफर्स

iQOO Z9 5G स्मार्टफोन को लांच करने के साथ ही कंपनी ने ग्राहकों के लिए आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक कार्ड्स के जरिए बिल पेमेंट करने पर 2,000 रुपये का बंपर इंस्टैंट डिस्काउंट का ऑफर पेश किया है ! इसके अलावा iQOO Z9 5G फोन की ई.एम.आई. खरीद पर भी 3 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का ऑफर भी दिया है !

यानी iQOO Z9 5G स्मार्टफोन की खरीदारी ICICI/HDFC Bank के कार्ड्स के साथ करने पर आप यह फ़ोन सिर्फ 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर अपना बना सकते है !

यह भी पढ़े: Ramadan Mubarak Wishes 2024: इस रमजान मांगिए सबकी खैरियत और अपनों को दे रमजान की खास मुबारकबाद

मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।

Leave a Comment