Maldives Lakshadweep Controversy: पिछले कुछ दिनों से भारत और मालदीव कंट्रोवर्सी या यू कहे मालदीव लक्षद्वीप कंट्रोवर्सी (Maldives Lakshadweep Controversy) के बारे में आपने भी जरूर सुना होगा और इस कंट्रोवर्सी के बारे में जानने के लिए आप भी उत्सुक होंगे !
मालदीव लक्षद्वीप कंट्रोवर्सी (Maldives Lakshadweep Controversy) की शुरुआत जब हुई जब भारत के प्रधानमंत्री की तरफ से लक्षद्वीप की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सांझा की गई, जिसके जवाब में मालदीव के प्रधानमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री के बारे में आप शब्दों का प्रयोग किया, इसके बाद विवाद और बढ़ गया !
पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर मालदीव लक्षद्वीप कंट्रोवर्सी (Maldives Lakshadweep Controversy) ट्रेंड कर रही है तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं इसी ट्रेंडिंग न्यूज़ के बारे में संपूर्ण जानकारी !
Table of Contents
मालदीव लक्षद्वीप कंट्रोवर्सी (Maldives Lakshadweep Controversy) विवाद की पृष्ठभूमि
भारत के प्रधानमंत्री ने भारत के अभिन्न हिस्से लक्षद्वीप में टूरिज्म को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” पर पोस्ट साझा की, इस पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री महोदय ने अपनी पर्सनल कैपेसिटी का प्रयोग करते हुए मालदीव में टूरिज्म को बढ़ाने की एक कोशिश की थी !
जिसके जवाब में मालदीव के कुछ मंत्री और ब्यूरोक्रेट्स ने भारतीय प्रधानमंत्री के खिलाफ आप शब्दों का प्रयोग किया बस इसी की वजह से मालदीव लक्षद्वीप कंट्रोवर्सी (Maldives Lakshadweep Controversy) नए जन्म ले लिया ! अपने प्रधानमंत्री के खिलाफ हुए यूं अपशब्दों के इस्तेमाल की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स और भारतीय नागरिकों ने मालदीव बॉयकॉट करने की बात कही ! घटना के तुरंत बाद मालदीव सरकार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने उस मंत्री और साथ में अन्य तीन मंत्रियों और ब्यूरोक्रेट्स को बर्खास्त कर दिया है !
Recently, I had the opportunity to be among the people of Lakshadweep. I am still in awe of the stunning beauty of its islands and the incredible warmth of its people. I had the opportunity to interact with people in Agatti, Bangaram and Kavaratti. I thank the people of the… pic.twitter.com/tYW5Cvgi8N
— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2024
मालदीव लक्षद्वीप कंट्रोवर्सी (Maldives Lakshadweep Controversy) का पूरा विवाद क्या है?
मालदीव बहुत सारे आइसलैंड से मिलकर बना हुआ देश है, जो भारत का पड़ोसी देश भी है ! अभी कुछ समय पहले ही मालदीव में चुनाव हुए थे और नए राष्ट्रपति का चुनाव किया गया था मालदीव के नए राष्ट्रपति बहुत ज्यादा चीन के पक्ष में है और प्रो-चीन में बताए जाते हैं इसी वजह से जब उनकी सरकार बनी तो उन्होंने इंडिया आउट नाम के अपना कैंपेन बनाया और भारतीय सेवा को मालदीव से बाहर करने का रास्ता दिखाया !
मालदीव के नए राष्ट्रपति का चीन की तरफ झुकाव देखते हुए भारतीय प्रधानमंत्री ने मालदीव के अगेंस्ट भारतीय द्वीप लक्षद्वीप को टूरिज्म क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास किया, क्योंकि मालदीव की इकोनॉमी में बहुत बड़ा हिस्सा टूरिज्म का है और एक रिपोर्ट के मुताबिक मालदीव में जाने वाला हर छठा टूरिस्ट भारतीय है, लेकिन यह बात मालदीव के अन्य ब्यूरोक्रेट्स और मंत्रियों को रास नहीं आई और मामला तूल पकड़ गया !
Maldives Lakshadweep Controversy से सम्बंधित कुछ अन्य टॉपिक्स जो इन्टरनेट पर ट्रेंड्स में रहे
- Maldives lakshadweep controversy
- Lakshadweep controversy
- what is Maldives controversy?
- Maldives controversy in Hindi
- Maldives tweet controversy
- the Maldives controversy