Moto G54 5G: इन दिनों बाजार में एक से एक नए स्मार्टफोन देखने को मिल रहे हैं जो लगातार दिन-ब-दिन टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत ही बेहतर होते जा रहे हैं ! इसी कड़ी में मोटोरोला (लेनोवो के स्वामित्व वाला ब्रांड) ने भारतीय बाज़ार में बढ़ते हुए कंपटीशन को ध्यान में रखते हुए अपना एक नया, बेहतर और धांसू 5G स्मार्टफोन बेहद ही कम कीमत पर लॉन्च किया है !
Moto G54 5G मोटरोला की तरफ से मार्केट में gya , जिसने आते ही मार्केट में खलबली मचा दी और अब यह लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है !
Moto G54 5G फोन की जो खास बात है वह इसकी कम कीमत से शुरू होकर इसके एक से एक धांसू फीचर होना है ! इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होल-पंच डिस्प्ले के साथ साथ भारत के सभी 5G बैंड्स को सपोर्ट करते हुए कुल 14 – 5G बैंड्स दिए गये है !
वैसे तो Moto G54 5G फोन लगभग लगभग सभी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों पर देखने को मिल रहा है जिसमें अमेजॉन और फ्लिपकार्ट भी शामिल है लेकिन अभी यह फोन आपको फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स और Spotify प्रीमियम की सुविधाओं के साथ मिल रहा है वह भी 13999 की शानदार कीमत पर, जल्दी ख़रीदे
Moto G54 5G8GB/128GB की कीमत – 13999/- रुपए मात्र
Moto G54 5G12GB/256GB की कीमत – 15999/- रुपए मात्र
मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।