Moto G54 5G हुआ इतना सस्ता की खरीदने से पहले अब सोचना नहीं पड़ेगा, फुल HD+ डिस्प्ले और 14 5G बैंड्स जैसे है धांसू फीचर

WhatsApp Channel Join
Telegram Channel Join
Google News Follow

Moto G54 5G: इन दिनों बाजार में एक से एक नए स्मार्टफोन देखने को मिल रहे हैं जो लगातार दिन-ब-दिन टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत ही बेहतर होते जा रहे हैं ! इसी कड़ी में मोटोरोला (लेनोवो के स्वामित्व वाला ब्रांड) ने भारतीय बाज़ार में बढ़ते हुए कंपटीशन को ध्यान में रखते हुए अपना एक नया, बेहतर और धांसू 5G स्मार्टफोन बेहद ही कम कीमत पर लॉन्च किया है !

Moto G54 5G मोटरोला की तरफ से मार्केट में gya , जिसने आते ही मार्केट में खलबली मचा दी और अब यह लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है !

Moto G54 5G फोन की जो खास बात है वह इसकी कम कीमत से शुरू होकर इसके एक से एक धांसू फीचर होना है ! इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होल-पंच डिस्प्ले के साथ साथ भारत के सभी 5G बैंड्स को सपोर्ट करते हुए कुल 14 – 5G बैंड्स दिए गये है !

moto g54 5g price in india

Moto G54 5G phone color options

Moto G54 5G की कीमत (Moto G54 5G Price in India)

वैसे तो Moto G54 5G फोन लगभग लगभग सभी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों पर देखने को मिल रहा है जिसमें अमेजॉन और फ्लिपकार्ट भी शामिल है लेकिन अभी यह फोन आपको फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स और Spotify प्रीमियम की सुविधाओं के साथ मिल रहा है वह भी 13999 की शानदार कीमत पर, जल्दी ख़रीदे

  • Moto G54 5G 8GB/128GB की कीमत – 13999/- रुपए मात्र
  • Moto G54 5G 12GB/256GB की कीमत – 15999/- रुपए मात्र
Moto G54 5G फ़ोन के फीचर्स (OS Specifications)
मॉडल नामMoto G54 5G
मॉडल संख्याPAYW0002IN
रंगमिडनाइट ब्लू, मिन्ट ग्रीन, पर्ल ब्लू
फ़ोन का प्रकारस्मार्टफोन
सिम संख्यादो सिम
हाइब्रिड सिम स्लॉटहाँ, उपलब्ध
टच स्क्रीनहाँ, उपलब्ध
OTG सपोर्टहाँ, उपलब्ध
फ़ास्ट चार्जिंगहाँ, उपलब्ध

यह भी पढ़े: Tiger 3 on OTT: सलमान खान और केटरीना की ब्लॉकबस्टर फिल्म सिनेमाहाल के बाद इस OTT पर मचा रही धमाल, देखे फ्री

Moto G54 5G स्क्रीन डिटेल्स
स्क्रीन साइज़16.51 सेमी (6.5 इंच)
रेजोल्यूशन2400 x 1080 पिक्सेल
स्क्रीन फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले
GPUआईएमजी बीएक्सएम-8-256
डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज
स्क्रीन और फ़ोन अनुपात 86%
moto g54 5g phone details
Moto G54 5G ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉइड 13
प्रोसेसर ब्रांडमीडियाटेक
प्रोसेसर का प्रकारMediaTek 7020
प्रोसेसर कोर8 कोर
प्रोसेसर की गति 2.2 गीगाहर्ट्ज
5G नेटवर्क बैंड्सn1/n3/n5/n7/n8/n20/n28/n38/n40/n41/n77/n78,
4G नेटवर्क बैंड्सB1/B2/B3/B5/B7/B8/B18/B19/B20/B26/B28/B32/B38/B40/B41/B42
3G नेटवर्क बैंड्स B1/B2/B5/B8/B19
2G नेटवर्क बैंड्स2जी GSM : B2/B3/B5/B8
Moto G54 5G मेमोरी एवं स्टोरेज
ROM128 जीबी / 256 जीबी
RAM8 जीबी / 12 जीबी
एक्सपेंडेबल क्षमता1 टीबी
मेमोरी कार्ड के स्लॉट का प्रकारहाइब्रिड स्लॉट
Moto G54 5G कैमरा
प्राइमरी कैमरा50MP (OIS) + 8MP
सेकेंडरी कैमरा16MP फ्रंट कैमरा
LEDरियर: सिंगल एलईडी फ्लैश
फुल एचडी रिकॉर्डिंगहाँ
डिजिटल ज़ूम8X
फ्रेम रेट30 एफपीएस
डुअल कैमरा लेंसRear: प्राइमरी कैमरा
moto g54 5g की कीमत
Moto G54 5G नेटवर्क
नेटवर्क प्रकार2जी, 3जी, 4जी, 5जी
समर्थित नेटवर्क4जी LTE, 5जी, GSM, WCDMA
इंटरनेट कनेक्टिविटी5जी, 4जी, 3जी, वाई-फाई
3जीहाँ
माइक्रो यूएसबी टाइप सी पोर्ट (यूएसबी 2.0)
ब्लूटूथ समर्थनहाँ
ब्लूटूथ संस्करणv5.3
वाई-फ़ाई वाई-फ़ाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी (2.4 गीगाहर्ट्ज़ | 5 गीगाहर्ट्ज़)
वाईफाई हॉटस्पॉटहाँ
यूएसबी कनेक्टिविटीहाँ
ऑडियो जैक3.5 मिमी
GPSहाँ
Moto G54 5G का अन्य विवरण
सिम नेनो सिम
ग्राफ़िक्स पीपीआई405 पीपीआई
बैटरी 6000 mAh
सेंसरफ़िंगरप्रिंट रीडर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, एसएआर सेंसर, सेंसर हब, ई-कंपास
अन्य बॉडी: प्लास्टिक, जल प्रतिरोधी डिजाइन, चार्जिंग: टर्बोपावर 30W, सुरक्षा: फिंगरप्रिंट रीडर, फेस अनलॉक, माई यूएक्स: पर्सनलाइज़ (थीम, वॉलपेपर), डिस्प्ले (पीक डिस्प्ले, चौकस डिस्प्ले), जेस्चर (क्विक कैप्चर, फास्ट फ्लैशलाइट, थ्री फिंगर) स्क्रीनशॉट, डीएनडी के लिए फ्लिप, पिक अप टू साइलेंस, लिफ्ट टू अनलॉक, स्वाइप टू स्प्लिट, क्विक लॉन्च), प्ले (मीडिया कंट्रोल, गेमटाइम), टिप्स (एक भ्रमण करें, एंड्रॉइड 13 में नया क्या है), गूगल असिस्टेंट वॉयस कंट्रोल
Moto G54 5G DIMENSIONS
चौड़ाई73.82 मिमी
ऊंचाई161.56 मिमी
गहराई8.89 मिमी
वज़न192 ग्राम
Moto G54 5G की वारंटी
वारंटीहैंडसेट पर 1 साल और एक्सेसरीज़ पर 6 महीने

यह भी पढ़े: T20 World Cup 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, ग्रुप लिस्ट के साथ-साथ मेजबानी करने वाले देश का नाम देखकर आप भी चौक जाएंगे

मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।

Leave a Comment