NEET PG 2024 परीक्षा की दोबारा बदली तारीख, जाने अब किस तारीख को होगी नीट पीजी एग्जाम

WhatsApp Channel Join
Telegram Channel Join
Google News Follow

NEET PG 2024: नीट पीजी 2024 परीक्षा का इंतजार करने वाले छात्रों के लिए एक बार फिर से थोड़ी दुखी करने वाली खबर सामने आई है ! पिछली बार की तरह इस बार भी दोबारा NEET PG 2024 एग्जाम का शेड्यूल बदल दिया गया है ! नेशनल मेडिकल कमिशन ने एक ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर अपने वेबसाइट के माध्यम से यह जानकारी दी है !

यदि आप भी NEET PG 2024 एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं या भाग लेने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए ही है, आप ट्रेंड्स आजकल के इस जानकारी भरे और उपयोगी लेख के साथ नीचे तक बन रहे, जहां हम आपको NEET PG 2024 से जुड़ी समस्त जानकारी दे रहे हैं !

NEET PG-2024 date change notification
    नीट पीजी 2024 एग्जाम (NEET PG 2024)

    नीट पीजी 2024 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारो के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर नीत पीजी परीक्षा को आने वाली 23 जून 2024 करने की जानकारी साझा की है !

    जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में पार्टिसिपेट करना चाह रहे थे वह सभी नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं ! लिंक के लिए यहाँ क्लिक करे !

    NMC ने सिर्फ राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा – स्नातकोत्तर(NEET PG) परीक्षा को आगे बढाने के लिए ही जानकारी शेयर की है ! हालाँकि नेशनल मेडिकल कमिशन की तरफ से इंटर्नशिप कट ऑफ की तारीख में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है वह पहले वाली ही रखी गई है !

    नीट पीजी 2024 एग्जाम (NEET PG 2024) के परिणाम जारी होने की तारीख

    नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) द्वारा जारी किए गए सूचना के अनुसार NEET PG 2024 परीक्षा के परिणाम दिनांक 15 जुलाई 2024 को घोषित कर दिए जाएंगे इसके बाद आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया दिनांक 05 अगस्त 2024 से शुरू होकर 15 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगी !

    NMC के अनुसार एक बार NEET PG 2024 एग्जाम हो जाने के बाद, परीक्षा का परिणाम आने के बाद तथा काउंसिल की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद इस साल के लिए एकेडमिक सेशन दिनांक 16 सितंबर 2024 से शुरू कर दिया जाएगा !

    यह भी पढ़े: Sainik School Result 2024 का इंतजार हुआ ख़त्म, अभी चेक करे सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम स्कोर

    नीट पीजी 2024 एग्जाम की मुख्य तारीखे (NEET PG 2024 Important Dates)

    नीट पीजी 2024 एग्जाम की मुख्य तारीखे (NEET PG 2024 Important Dates) कुछ इस प्रकार है –

    विवरण निर्धारित तिथि
    नीट पीजी 2024 एग्जाम (NEET PG 2024 Exam) 23 जून 2024
    नीट पीजी 2024 एग्जाम का परिणाम (NEET PG 2024 Result) 15 जुलाई 2024
    नीट पीजी 2024 एग्जाम काउंसलिंग (NEET PG 2024 Counceling) 05 अगस्त से 15 अक्टूबर 2024 तक
    एकेडमिक सेशन की शुरुआत16 सितंबर 2024
    नीट पीजी 2024 एग्जाम इम्पोर्टेंट लिंक्स (NEET PG 2024 Important Links)
    विवरण लिंक
    नेशनल मेडिकल कमीशन की ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करे
    नीट पीजी 2024 एग्जाम का नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंकयहाँ क्लिक करे
    NEET PG 2024 exam notification nmc

    यह भी पढ़े: In Vitro Fertilization (IVF): आईवीएफ या टेस्ट ट्यूब बेबी क्या होता है?, समझिए आईवीएफ की 100 फीसदी गणित

    नीट पीजी 2024 एग्जाम पहले भू हुआ था पोस्टपोन

    सबसे पहले 3 मार्च 2024 को NEET PG 2024 एग्जाम आयोजित करने की सूचना अस्थाई तौर पर उम्मीदवारों को दी गई थी ! उसके बाद नेशनल मेडिकल कमिश्नर ने इस एग्जाम की तारीख 7 जुलाई 2024 को पुनर निर्धारित कर दी ! अब यह तीसरी बार हो रहा है कि नीट पीजी 2024 (NEET PG 2024) की एग्जाम तारीख फिर से बदली गई है !

    नीट पीजी 2024 एग्जाम की तारीख बदलने के पीछे मुख्य वजह

    दरअसल नेशनल मेडिकल कमीशन ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम के साथ NEET PG 2024 एग्जाम के टकराव की वजह से एक बार पुन: परीक्षा की तारीख संसोधित की है !

    आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 कार्यक्रम को सात चरणों में आयोजित करने का निर्धारण किया है जो दिनांक 19 अप्रैल 2024 से शुरू होकर दिनांक 1 जून 2024 तक चलेंगे ! चुनाव पूर्ण हो जाने के बाद इसके परिणाम और वोटो की गिनती दिनांक 4 जून 2024 को की जाएगी !

    आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की वजह से NEET PG 2024 एग्जाम के अलावा और भी कई एग्जाम स्थगित किए गए हैं जिनमें से मुख्य एग्जाम कुछ इस प्रकार है –

    • UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024
    • ICAI CA 2024 परीक्षा
    • SWAYAM सेमेस्टर एग्जाम

    यह भी पढ़े: Deepti Sharma: WPL स्टार दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, अपनी मेहनत के बूते बनी टूर्नामेंट की सबसे महँगी खिलाडी

    मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।

    Leave a Comment