वन प्लस 12 सीरीज (OnePlus 12 Series): बीती रात यानी 23 जनवरी 2024 को वनप्लस ने एक मेगा इवेंट आयोजित किया, इस इवेंट में कंपनी ने अपने दो नए फ्लैगशिप फोन OnePlus 12 और OnePlus 12R को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया !
कंपनी का यह लॉन्चिंग मेगा इवेंट बेहद शानदार रहा, जिसमें कंपनी ने वनप्लस 12 और वनप्लस 12 आर (OnePlus 12 और OnePlus 12R) दोनों को भारतीय मार्केट में जबकि वनप्लस 12 आर को ग्लोबल मार्केट में पेश किया ! आईए वनप्लस 12 सीरीज के बनते हुए ट्रेंड को देखते हुए हम आपको इन फोन की स्पेसिफिकेशन, सेल डेट और प्राइस बताते हैं !
मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।