Paytm Ban News: क्या पेटीएम बंद होने वाला है? जाने क्या पड़ेगा आप पर असर, देखे A टू Z जानकारी

WhatsApp Channel Join
Telegram Channel Join
Google News Follow

पेटीएम बैन न्यूज़ (Paytm Ban News): आजकल बाज़ार में पेटीएम और आरबीआई के बीच चल रही खीचतान को लेकर कई तरह की चर्चा मीडिया, न्यूज़ और खबरों में देखने को मिलती है ! इन चर्चाओ की वजह से इन्टरनेट पर भी पेटीएम को लेकर लोगो में उत्सुकता बनी हुई है !

लोग पेटीएम और पेटीएम पेमेंट्स बैंक को लेकर इन्टरनेट पर कई तरह से सर्च कर रहे है जैसे पेटीएम बैन न्यूज़, पेटीएम पेमेंट्स बैंक आरबीआई न्यूज़, आरबीआई ने पेटीएम क्यों बैन किया, पेटीएम फ़ास्टैगका क्या होगा और क्या पेटीएम बंद होने वाला है? आदि आदि !

पेटीएम बैन न्यूज़ आजकल इन्टरनेट पर काफी ट्रेन्ड कर रही है, जिसकी वजह से आज हम आपके लिए लेकर आये है पेटीएम और आरबीआई के बीच चल रही खीचतान को लेकर सारी बड़ी खबरे-

kya paytm band hone wala hai
पेटीएम आरबीआई द्वारा क्यों बैन किया गया (Why Paytm Banned by RBI)

दिनांक 31 जनवरी 2024 को आरबीआई ने अपना फरमान सुनाते हुए कहा था कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक आने वाली 1 मार्च 2024 से ग्राहकों को अपनी सुविधाएं नहीं देगा, जिसके पीछे आरबीआई का तर्क था की पेटीएम पेमेंट्स बैंक में काफी वित्तीय अनियमितता तो थी ही पर पेटीएम समय-समय पर जारी आरबीआई के नियम और कायदों को दरकिनार करते हुए चल रहा था !

जिसकी वजह से आरबीआई ने पेटीएम को कई सर्कुलर जारी करते हुए सुधार के लिए कहा और रिपोर्ट मांगी, जब सुधार करने में पेटीएम असफल रहा और रिपोर्ट में गड़बड़ियाँ देखि गयी तो आरबीआई ने पेटीएम को दिनांक 01 मार्च 2024 से अपनी सेवाएँ बंद करने के लिए आदेश जारी कर दिए !

पेटीएम के शेयर लुढके : Paytm Payment Bank News Effects

पेटीएम और आरबीआई के बीच कि जब यह खींचतान सबके सामने आई तो निवेशकों में अफरा तफरी और ग्राहकों में कन्फ्यूजन का माहौल बन गया, जिसकी वजह से पेटीएम के शेरों में लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट देखने को मिला !

31 जनवरी 2024 को आरबीआई द्वारा जारी पेटीएम को बंद करने के फरमान के बाद से ही कंपनी के शेयरों में काफी गिरावट देखी गई ! दरअसल वीकेंड में खबर थी कि पेटीएम मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की भी जांच चल रही है इसके बाद से ही पेटीएम के शेयर काफी लुढ़क गए हैं और शनिवार और रविवार को शेयर मार्केट बंद रहने के बावजूद भी पेटीएम शेयरों की गिरावट का दौर खत्म नहीं हुआ !

हालांकि पेटीएम के को फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम की तरफ से मनी लॉन्ड्रिंग की खबरों को बेबुनियाद बताया और कंपनी की साख को बचाने का प्रयास किया ! उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारी कुछ मरचेंट्स और यूजर्स को लेकर हो रही गड़बड़ियों को जांच कर रहे हैं ! हम आरबीआई और भारतीय नियमों का हमेशा से पालन करते रहे हैं और आगे भी गंभीरता से पालन करते रहेंगे !

paytm payments bank rbi

मगर इन्वेस्टर्स और निवेशको को विजयशेखर शर्मा का यह दिलाया हुआ भरोसा भी काम नहीं आया और बयान आने के बाद भी पेटीएम के शेयर मैक्सिमम 10 फीसदी से लुढ़क गए क्योंकि सेबी ने पेटीएम के लिए लोअर सर्किट 20% से घटकर 10% कर दिया था !

Paytm Ban News के पहले दिन पेटीएम के शेयरो में गिरावट20 फीसदी
Paytm Ban News के दुसरे दिन पेटीएम के शेयरो में गिरावट20 फीसदी
Paytm Ban News के तीसरे दिन पेटीएम के शेयरो में गिरावट10 फीसदी
Paytm Ban News के बाद अब तक पेटीएम के शेयरो में कुल गिरावट42.4 फीसदी
Paytm Ban News के बाद अब तक पेटीएम की मार्केट वैल्यू में कमी 20500 करोड़ रुपए की कमी
क्या पेटीएम बंद हो रहा है : Is Paytm Closing

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन पेमेंट गेटवे, पेमेंट वॉलेट, टिकट बुकिंग, बिल पेमेंट, पेमेंट बैंक, साउंड बॉक्स, इंश्योरेंस, फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्रोकरेज सर्विसेज जैसे अलग अलग सर्विसेज देती है ! अब ग्राहकों और उपभोक्ताओ में यह कंफ्यूजन है कि आखिर कौन सी चीज पर आरबीआई द्वारा बैन (paytm ban news) किया गया है !

तो हम आपको बता देते हैं कि आरबीआई द्वारा जो बैन (paytm payments bank rbi) लगाया गया है वह पेटीएम पेमेंट्स बैंक को लेकर लगाया गया, पेटीएम की बाकि सुविधाएं पहले की तरह ही चलती रहेगी ! यदि आप भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहक है या बैंक से जुड़े हुए है तो यह खबर आपके लिए है – Paytm Payments Bank: पेटीएम पेमेंट बैंक हो तो यह जानकारी जाननी है बेहद जरूरी, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

Is Paytm Banned in India
पेटीएम पेमेंट्स बैंक आखिर है क्या?: What is Paytm Payments Bank

पेटीएम पेमेंट्स बैंक भी बाकी बैंकों की तरह ही हैं, लेकिन इसका कामकाज छोटे स्तर पर होता है। आसान शब्दों में कहूं तो पेमेंट्स बैंक बैंकिंग के कामकाज कर सकते है लेकिन न तो अपने स्तर से क्रेडिट कार्ड जारी कर सकता है और न ही किसी प्रकार का लोन न बांट सकता है !

इसके अलावा डिमांड डिपॉजिट एक्सेप्ट कर सकता है, रेमिटेंस सर्विसेज मोबाइल पेमेंट्स, ट्रांसफर, परचेज और अन्य बैंकिंग सेवाएं जैसे कि एटीएम डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, थर्ड पार्टी फंड ट्रांसफर सुविधा आदि भी अपने उपभोक्ताओ को दे सकता है, जो पेटीएम पेमेंट्स बैंक अपने ग्राहकों को अब तक दे ही रहा था !

पेटीएम की बाकी सेवाओ का क्या होगा : What Will Happen to Paytm Services

पेटीएम बैन न्यूज़ (Paytm Ban News) सिर्फ और सिर्फ पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लिए ही है, क्योंकि आरबीआई द्वारा लगाया गया बैन सिर्फ पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवाओं को बंद करने के लिए ही है ! पेटीएम की बाकि सुविधाएं पहले की तरह ही चलती रहेगी उन पर किसी भी प्रकार का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है आपका उनका बेहिचक बिना किसी रोकटोक के इस्तेमाल कर सकते है !

  • पेटीएम वॉलेट में जो भी पैसे हैं, उनका इस्तेमाल किया जा सकेगा, लेकिन उसमें नया पैसा नहीं जोड़ सकेंगे
  • पेटीएम की फाइनेंशियल सर्विसेज यानी लोन, डिस्ट्रिब्यूशन, इंश्योरेंस, इक्विटी ब्रोकिंग जस की तस चलती रहेगी
  • पेटीएम, क्यूआर कोड, पेटीएम का साउंड बॉक्स, पेटीएम कार्ड मशीन सब कुछ बिना मस्त चलते रहेंगे
is paytm shutting down

पेटीएम फ़ास्टैग का क्या होगा : What Will Happen to Paytm Fastag

पेटीएम की अन्य सेवाओं की तरह ही पेटीएम फ़ास्टैग पर आरबीआई द्वारा लगाए हुए बैन का किसी भी प्रकार का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है ! पेटीएम फ़ास्टैग की सुविधाओं का भी लाभ आप पहले की तरह ही बेझिझक और बिना फिक्र के कर सकते हैं !

आरबीआई द्वारा लगाए गए बैन का पेटीएम फ़ास्टैग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा जारी नए केवाईसी नियम आपके पेटीएम फ़ास्टैग पर जरूर फर्क डालेंगे जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है ! FASTag KYC update करने की आज है लास्ट डेट, नहीं किया अपडेट तो होगा ब्लैकलिस्ट, इन आसान स्टेप्स से करे अपडेट; जाने पूरी प्रक्रिया

क्या पेटीएम भारत में बैन हो गया : Is Paytm Banned in India

पेटीएम बैन न्यूज़ (Paytm Ban News) के बाद से ही लोगो में पेटीएम को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है, तभी लोग इंटरनेट पर kya paytm band hone wala hai, is paytm closing और is paytm shutting down जैसी सूचनाओं को सर्च कर रहे हैं !

लेकिन हम आपको यह बता दे की पेटीएम और आरबीआई के इस पूरे मसले में जो बैन आरबीआई द्वारा लगाया गया है वह सिर्फ और सिर्फ पेटीएम पेमेंट बैंक पर लगाया गया है, पेटीएम की अन्य सेवाएं जस की तस ग्राहकों को पहले की तरह ही मिलती रहेगी !

आरबीआई बैन (paytm payments bank rbi) पर अधिक जानकारी के लिए विडियो देखे
Paytm को खरीदने की रेस में HDFC Bank और Jio Financial? | Paytm Shares News | Kharcha Pani Ep 768

यह भी पढ़े: Tata Motors Share: टाटा मोटर्स का शेयर पहुँचा रिकॉर्ड उचाई पर, क्या निवेश करना लाभदायक रहेगा?

मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।

Leave a Comment