Ram Lalla idol (रामलला मूर्ति): आने वाली 22 जनवरी 2024 का इंतजार लोगों को बेसब्री से है, वैसे तो लगभग लगभग सभी लोगों को इस बारे में जानकारी है लेकिन यदि आप इस बात से अनभिज्ञ है तो यह खबर आपके लिए ही है !
फिलहाल गूगल पर Ram Lalla idol (रामलला मूर्ति) की आंखों पर पट्टी बंधी हुई फोटो काफी ट्रेंड कर रही है या वायरल हो रही है, लोग भी अलग-अलग तरीको से गूगल पर Ram Lalla idol photos या रामलला मूर्ति की फ़ोटोज़ लिखकर सर्च कर रहे है !
Ram Lalla idol या रामलला मूर्ति की फ़ोटो आखिर क्यों हो रही है वायरल
Ram Lalla idol या रामलला मूर्ति की यह फ़ोटो काफी खास है आखिर वायरल क्यों ना हो क्योकि यह फोटो अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित होने वाली मूर्ति जो है ! इस खास मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जा रही है, इस उत्सव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ 4,000 से अधिक संतों सहित 7,500 से अधिक प्रतिष्ठित अतिथि और कई बड़ी-बड़ी हस्तियां भी शामिल होगी !
रामलला मूर्ति की वायरल होती हुई फोटो में विधान अनुसार भगवान की आंखों पर पट्टी बांधी गई है, जो 22 जनवरी को रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा करते समय खोली जाएगी, प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश के आम नागरिकों के लिए मंदिर में दर्शन 23 जनवरी से शुरू किया जा रहे हैं !
Ram Lalla idol या रामलला मूर्ति देश के जाने-माने और प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार की है, रामलाल की यह मूर्ति 51 इंच की है, मूर्तिकार अरुण योगीराज मैसूर के रहने वाले है जिन्होंने ओम, गणेश, चक्र, शंख, गदा, स्वस्तिक और हनुमान सहित विभिन्न धार्मिक प्रतीकों से मूर्ति को सुशोभित किया है।
रामलाल की मूर्ति को नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान राम के विग्रह आसन पर मेट्रो कर विधि और पूजन विधि के साथ विराजित करने में कल 4 घंटे से भी अधिक का वक्त लगा, इस कार्यक्रम के दौरान स्वयं मूर्तिकार अरुण योगीराज और कई संत उपस्थित थे !
Ram Lalla idol या रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक आयोजन के लिए देशभर में उत्साह का माहौल है साथ ही साथ अयोध्या में व्यापक तैयारियां चल रही है जिसमें हजारों कारीगर और सांस्कृतिक कलाकार भाग लेंगे !
यह भी पढ़े: IRFC share price: आईआरएफसी शेयर की लम्बी छलांग, एक साल में 330 फीसदी से ज्यादा की तेजी, जानिये वजह