रमजान मुबारक विशेज (Ramadan Mubarak Wishes 2024): रमजान दुनिया भर के मुसलमान में अपना एक खास महत्व रखता है ! मुसलमान का यह सबसे पवित्र महीना है इस महीने के दौरान मुसलमान बंधु चिंतन, भक्ति और आध्यात्मिकता के साथ जीवन यापन करते हैं !
रमजान का महीना पूरे पूरे 30 दिनों तक चलता है और इस महीना के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब को निष्ठा पूर्वक याद किया जाता है ! रमजान के दौरान मुसलमान बंधु सुबह दिन उगने से पूर्व और शाम को सूर्यास्त के बाद तक उपवास रखते हैं ! इस महीने के दौरान रमजान रखने वाले भाई दूषित भोजन, दूषित पेय पदार्थ, धूम्रपान, मदिरापान और अन्य शारीरिक जरूर से दूर रहते हैं !
Ramadan 2024 date in india
रमजान का यह पवित्र महीना दिनांक 10 मार्च 2024 वार रविवार से शुरू होकर दिनांक 9 अप्रैल 2024 वार मंगलवार तक चलेगा !
Ramadan 2024 date in india:- Evening of Sun, 10 Mar, 2024 – Tue, 9 Apr, 2024
रमजान मुबारक विशेज (Ramadan Mubarak Wishes 2024)
यदि आप भी अपने प्रियजनों दोस्तों और रिश्तेदारों को इस रमजान कुछ प्यार भरी मिठास के साथ रमजान मुबारकबाद करना चाहते हैं तो यह खास विशेष सिर्फ आपके लिए-
रमजान की रातें रहमत से भरी, हर दिन हो रहा सजीव और प्यारी।
दिल से लिखी हर बात ये मुबारक, दोस्तों और रिश्तेदारों को ये तोहफा बहुत ही बेहतरीन।
एक-एक शब्द में छुपा दिल की खुशियों का साथ, काफियों की मिठास और ह्यूमन लिखावट की बात।
मुबारक हो रमजान का ये प्यारा त्यौहार, बार-बार हो ये खुशियों का बार।
तुम्हारी दोस्ती से रंगी है ये रातें, हर एक दुआ में है तुम्हारी मुस्कान का वादा साथ।
ये रमजान की मुबारक रातें, बिताओ खुशियों से भरी बातें।
चाँद की रौशनी में चमके तुम्हारी मुस्कान, रमजान मुबारक हो, ये है हमारा प्यार का पैगाम।
यह भी पढ़े: 2024 की होली कब है? जाने होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और होली की प्यार भरी शुभकामनाएं
चाँद की रौशनी बरसे तुम्हारे घर, बने रहो सदा खुशियों का यही अंदाज़।
दिल से लिखी हर दुआ, हर बार, रहे सदा तुम्हारे साथ प्यार का इकरार।
मिले सदा सफलता की बूँदें तुम्हें, रहे सदा तुम्हारे जीवन में खुशियों की लहरें।
रमजान का महीना है सजीव और प्यारी, बधाई हो तुम्हें इस पवित्र अवसर की बहारी।
ये दस बधाई लिखी हैं तुम्हारे नाम, हर एक बात से भरा है प्यार का यह पैगाम।
यह भी पढ़े: CTET July 2024: सीटीईटी जुलाई 2024 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, यहाँ देखे आवेदन की संपूर्ण जानकारी
चाँद की रौशनी बरसे तुम्हारे घर, बने रहो सदा खुशियों का यही अंदाज़।
हर दिन हो तुम्हारे लिए खुशियों का त्योहार, रहे सदा साथ तुम्हारे प्यार और इश्क़ का संदेश सार।
बधाई हो रमजान का यह पवित्र अवसर, बिताओ खुशियों से भरी रातें और प्यार भरी बातें।
चाँद की रौशनी बरसे तुम्हारे घर, खुशियों का हो सदा तुम्हारा निवास यहाँ अपार।
दिल से लिखी हर दुआ, हर बार, मिले तुम्हें सफलता की किरणें, खुशियों की बौछार।
बधाई हो तुम्हें इस पवित्र मौके पर, रहो सदा खुश, सजीव, और खिले हर पल बेमिसाल।
छोटी और शानदार जानकारी