Republic Day Movies: इस गणतंत्र दिवस पर देखे ये देशभक्ति से लबरेज़ टॉप 5 बेहतरीन फिल्में

WhatsApp Channel Join
Telegram Channel Join
Google News Follow

गणतंत्र दिवस फिल्म्स (Republic Day Movies): हर बार की तरह इस बार भी हमारे देश में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) को बेहद दी शानदार तरीके से मनाया जाएगा ! लोग गणतंत्र दिवस के सेलिब्रेशन को अपने-अपने तरीके से मनाते हैं, कुछ लोग परेड में हिस्सा लेकर, कुछ लोग पर्यटक स्थलों पर जाकर मनाते हैं वहीं कुछ लोग देशभक्ति से लबरेज फिल्म देखना पसंद करते हैं !

यदि आप भी इस गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) पर देशभक्ति से लबरेज कोई फिल्म देखना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा कमाल की पांच फिल्म जिन्हें देखकर आपको अवश्य ही भारतीय होने पर गर्व महसूस होगा !

राजी मूवी (Raazi Movie)

राजी देशभक्ति से लबरेज हरिंदर सिंह सिक्का की बुक ‘कॉलिंग सहमत’ की कहानी पर आधारित एक बेहद ही शानदार फिल्म है ! जिसमें अदाकारा आलिया भट्ट ने भारतीय जासूस का किरदार बखूबी निभाते हुए दर्शकों का मन मोह लिया !

यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें भारतीय जासूस कश्मीरी लड़की सहमत ने कैसे पाकिस्तान में रहकर वहां के एक पाकिस्तानी सेना के ऑफिसर को अपना शौहर बनाकर और एक हाउसवाइफ की तरह रहकर खुफिया जानकारी भारत तक पहुंचाई दिखाया गया है !

which republic day is celebrated in 2024
गुंजन सक्सेना (Gunjan Saxena) द कारगिल गर्ल

यह फिल्म महिला पायलट गुंजन सक्सेना की जिंदगी पर आधारित है, अदाकारा जानवी कपूर ने इस फिल्म में अपनी बेहतरीन अधिकारी से दर्शकों के साथ-साथ आलोचको का भी दिल जीत लिया ! इस फिल्म की पृष्ठभूमि में कारगिल युद्ध देखने को मिलता है, जिसमें गुंजन सक्सेना ने अपनी बहादुरी का लोहा मनवाया !

Republic Day 2024 Celebration
शेरशाह (Shershah Movie)

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की देशभक्ति से लिपटी हुई फिल्म शेरशाह भी सच्ची घटना पर आधारित है ! इस फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार को बहुत ही शानदार तरीके से निभाया !

यह फिल्म भी कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी एक बायोपिक फिल्म है, जिसकी पृष्ठभूमि में 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान कैप्टन विक्रम बत्रा के साहस और शौर्य और उनकी शहादत का फिल्मांकन किया गया है !

यह भी पढ़े: Tiger 3 on OTT: सलमान खान और केटरीना की ब्लॉकबस्टर फिल्म सिनेमाहाल के बाद इस OTT पर मचा रही धमाल, देखे फ्री

Republic Day 2024
नीरजा (Neerja Movie)

यह फिल्म नीरजा भनोट जैसी आम महिला के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है ! इस फिल्म में नीरजा भनोट का किरदार अदाकारा सोनम कपूर ने निभाते हुए शानदार अदाकारी का प्रदर्शन किया ! यह फिल्म नीरजा भनोट के देश प्रेम को और उनकी देशभक्ति की भावनाओं को दुनिया के सामने लाती है !

इस फिल्म की पृष्ठभूमि में 1986 में हाईजैक हुए विमान के यात्रियों को बचाने के दौरान घटी घटनाओं और नीरजा भनोट की बहादुरी का बेहतरीन फिल्मांकन किया है !

तेजस (Tejas Movie)

यह फिल्म भी गुंजन सक्सेना मूवी की तरह ही महिला पायलटो के जीवन और उनकी बहादुरी पर आधारित है ! इस फिल्म में अदाकारा कंगना राणावत ने पायलट तेजस गिल का किरदार निभाया ! इस फिल्म की पृष्ठभूमि में एक खुफिया रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाने का फिल्मांकन किया गया !

26 January

टैग: republic day, 26 January, Republic Day 2024, which republic day is celebrated in 2024,

यह भी पढ़े: रॉयल एनफ़ील्ड को धूल चटाने आ रही Hero Mavrick 440, LCD स्क्रीन और ब्लूटूथ जैसे है कई एडवांस फीचर

मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।

Leave a Comment