ऋतुराज सिंह को पड़ा दिल का दौरा (Rituraj Singh Cardiac Arrest): हमारे देश के जाने माने अभिनेता ऋतुराज सिंह ने कई धारावाहिको के साथ-साथ बहुत सी फिल्मो में अपनी बेहतरीन अदाकारी का लौहा मनवाया ! अपने सहज अभिनय के कारण अभिनेता ऋतुराज सिंह ने लोगो के दिल में अपनी एक अलग जगह और पहचान बनाई !
ऋतुराज सिंह अनुपमा जैसे कई लोकप्रिय शो में काम करने के साथ साथ बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी कमर्शियल हिट फिल्मो का भी हिस्सा रहे ! ऋतुराज सिंह ने बद्रीनाथ की दुल्हनिया फिल्म में अभिनेता वरुण धवन के पिता का किरदार निभाया था !
Table of Contents
ऋतुराज सिंह को पड़ा दिल का दौरा (Rituraj Singh Cardiac Arrest)
अभिनेता ऋतुराज सिंह पिछले कुछ दिनों से पेट की समस्या का सामना कर रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था ! भर्ती होने के बाद अभिनेता की सेहत में सुधर होने लगा और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी थी लेकिन फिर देर रात करीब 12.30 बजे अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया !
यह भी पढ़े: Jaya Ekadashi 2024: पाए धन-धान्य, वैभव और सुख-शांति सिर्फ एक जया एकादशी के व्रत से, जानिए पूरी डिटेल
ऋतुराज सिंह का फ़िल्मी करियर (Rituraj Singh Films)
अभिनेता हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने पहचाने चेहरे थे और एक बेहतरीन अदाकार थे, जिन्होंने एक से बढ़कर एक यादगार किरदार निभाए –
- लोकप्रिय धारावाहिक – बनेगी अपनी बात और अनुपमा
- लोकप्रिय फिल्म्स – बद्रीनाथ की दुल्हनिया
- लोकप्रिय ओटीटी – अभय, बंदिश बैंडिट्स, नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड और मेड इन हेवन सीजन 2
ऋतुराज सिंह की निजी लाइफ (Rituraj Singh Personal Life)
- सुप्रसिद्ध अभिनेता ऋतुराज सिंह अभी 59 वर्ष के थे
- ऋतुराज सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे भी है
- ऋतुराज ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की
- अभिनय की शुरुआत बैरी जॉन के थिएटर एक्शन ग्रुप से की
- अभिनेता का फ़िल्मी करियर लगभग 12 साल का हो चूका था
- थिएटर की वजह से ही उनकी शाहरुख खान से काफी गहरी दोस्ती थी
ऋतुराज सिंह की मौत पर इन फ़िल्मी सेलेब्स ने जताया शोक
वरुण धवन एक्स पर लिखा, “#RIP ऋतुराज सर, उनके साथ काम करके बहुत अच्छा समय बिताया और कुछ महीने पहले ही ‘बेबी जॉन’ के सेट पर उनसे मुलाकात हुई थी। ओम शांति!”
हंसल मेहता और अरशद वारसी जैसे कई अन्य इंडस्ट्री सेलेब्स ने भी अभिनेता की मौत पर शोक व्यक्त किया था !
Noted actor Rituraj Singh passed away at his home early Tuesday following a cardiac arrest.
— 𝐀𝐫𝐣𝐮𝐧 𝐉𝐚𝐤𝐡𝐚𝐫 (@ArjunPMO) February 20, 2024
This should be taught in every school
RIP ऋतुराज सिंह जी#RiturajSingh #CardiacArrest pic.twitter.com/EqwHfH54uN
यह भी पढ़े: MSP: इसके लिए किसान फिर से भीड़ चुके है मोदी सरकार से, जानिए क्या होती है एमएसपी