Sakat Chauth: सकट चौथ पर आज चाँद कब निकलेगा; चाँद निकलने का समय, कथा, पूजा विधि और आरती देखे यहाँ

WhatsApp Channel Join
Telegram Channel Join
Google News Follow

सकट चौथ (Sakat Chauth): आज सुहागन महिलाओं ने संतान प्राप्ति और उनकी और पति की लम्बी आयु के लिए सकट चौथ या तिलकुटा चौथ का व्रत रखा है ! सकट चौथ, तिलकुटा चौथ, संकष्टी चौथ व्रत और लंबोदर संकष्टी चतुर्थी सब एक ही है जिसे देश के अलग-अलग भागो में अलग-अलग नामो से भी जाना जाता है जो माघ माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है !

आज सकट चौथ व्रत कथा इन्टरनेट पर काफी ट्रेंड में रही है लोग अलग अलग तरीके से इसके बारे में सर्च कर रहे है जैसे सकट चौथ व्रत कथा (Sakat Chauth Vrat Katha) या आज चाँद कब निकलेगा (Aaj Chand kab niklega) या चाँद निकलने का समय (Aaj Chand niklne ka samay), सकट चौथ की आरती आदि आदि ! इसी को ध्यान में रखकर हम आपके लिए लाये है सम्पूर्ण जानकारी-

सकट चौथ पूजा मुहूर्त (Sakat Chauth Pooja Muhurt)
सकट चौथ पूजा मुहूर्त (Sakat Chauth Pooja Muhurt)
  • माघ माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – दिनांक 29 जनवरी 2024 को सुबह 06:10 बजे से स्टार्ट
  • माघ माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि समाप्त – दिनांक 30 जनवरी 2024 को रात 08:54 बजे ख़त्म
सकट चौथ पूजा- विधि (Sakat Chauth Pooja Vidhi)
  • आज के दिन घर के मंदिर में एक दिया जरूर जलाए
  • हो सके तो व्रत भी करना चाहिए
  • आज के दिन भगवन गणेश की पूजा करना शुभ माना जाता है, इसलिए उन्हें जल, पुष्प और दूर्वा ग्रास अर्पण करे
  • सिन्दूर लगाकर भगवान का ध्यान करे
  • उसके बाद गणेश जी को लड्डूओं का भोग भी लगाए
  • यदि व्रत किया है तो आरती करने और चाँद देखने और अर्घ्य देने के बाद ही व्रत खोले
सकट चौथ पर आज चाँद कब निकलेगा (Sakat Chauth par Aaj Chand kab niklega)
सकट चौथ पर आज चाँद कब निकलेगा (Sakat Chauth par Aaj Chand kab niklega)

सकट चौथ पर आज रात चाँद करीब-करीब 09.10 बजे के आसपास देशभर में निकलने का अनुमान है !

  • मध्य प्रदेश में चांद निकलने का समय – 09.02 बजे से 09.21 बजे के बीच
  • बिहार में चांद निकलने का समय – 08.29 बजे से 08.41 बजे के बीच
  • यूपी में चांद निकलने का समय – 08.48 बजे से 09.09 बजे के बीच
  • राजस्थान में चांद निकलने का समय – 09.15 बजे से 09.37 बजे के बीच
  • दिल्ली एनसीआर में चांद निकलने का समय – 09.09 बजे से 09.12 बजे के बीच
  • पंजाब में चांद निकलने का समय – 09.09 बजे से 09.24 बजे के बीच

यह भी पढ़े: Tiger 3 on OTT: सलमान खान और केटरीना की ब्लॉकबस्टर फिल्म सिनेमाहाल के बाद इस OTT पर मचा रही धमाल, देखे फ्री

सकट चौथ पर चंद्रमा को अर्घ्य देने का मंत्र

गगनार्णवमाणिक्य चन्द्र दाक्षायणीपते।
गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक॥

सकट चौथ पर चंद्रमा को अर्घ्य देते समय इन बातों का रखें ध्यान
  • चाँद को अर्घ्य देते समय ध्यान रखे की भगवान को अर्घ्य किये हुए जल के छींटे पैरो में ना आए
  • गणेश जी की आरती में तुलसी के पत्ते का प्रयोग नहीं करे
  • आरती में दौरान दूर्वा घांस का प्रयोग जरूर करे
  • खाने में सात्विक भोजन और फलाहार का प्रयोग करे
सकट चौथ पूजा- विधि (Sakat Chauth Pooja Vidhi)

यह भी पढ़े: Filmfare Awards 2024: शाहरुख़ खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मे रही पीछे पर विकी कौशल और रणबीर कपूर की इन फिल्मो ने मारी बाज़ी, देखे पूरी लिस्ट

सकट चौथ पर गणेश जी की आरती

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।

एकदंत, दयावन्त, चार भुजाधारी,
माथे सिन्दूर सोहे, मूस की सवारी। 
पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा,
लड्डुअन का भोग लगे, सन्त करें सेवा।। ..
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश, देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।

अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया,
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया। 
‘सूर’ श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा।। 
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा .. 
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा। 

दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी। 
कामना को पूर्ण करो जय बलिहारी।

गणेश चतुर्थी 2023 Special | Jai Ganesh Deva Aarti | Shree Ganesh Aarti | MAHENDRA KAPOOR
सकट चौथ व्रत कथा (Sakat Chauth Vrat Katha in Hindi)

सकट चौथ को संकष्टी चौथ व्रत, लंबोदर संकष्टी चतुर्थी, वक्रतुण्डी चतुर्थी, माही चौथ और तिलकुटा चौथ भी कहते है ! इसी वजह से इस दिन महिलाये व्रत करके गणेश जी से अपने पुत्र की लम्बी उम्र और मंगलमय जीवन की कामना करती है ! इस दिन महिलाये बिना जलपान के व्रत भी रखती है ! लेकिन भगवान की आरती और कथा के बिना ये व्रत अधुरा माना जाता है ! व्रत कथा के लिए आप नीचे दिया हुआ विडियो देखे –

Ganesh Ji Ki Chamatkari Kheer - गणेशजी की कहानी - Ganesh Ji Ki Kahani - Ganesh Ji Ki Kheer - Kahani

यह भी पढ़े: Reliance Share Price: रिलायंस शेयर मूल्य पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर, जाने क्या है इतनी बढ़ोतरी के पीछे का राज़

मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।

Leave a Comment