SBI Clerk Mains Exam: एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा हो रही इतने पदों के लिए आयोजित, देखे यहाँ

WhatsApp Channel Join
Telegram Channel Join
Google News Follow

एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा (SBI clerk mains exam): आज दिनांक 25 फ़रवरी 2024 को SBI बैंक क्लर्क मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है ! बैंक ने प्रीलिम्स की परीक्षा में हुए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया है जो 2 पारियों में आयोजित की जायेगी !

एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा (SBI clerk mains exam) के देशभर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने के साथ ही, इन्टरनेट पर एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा (SBI clerk mains exam) सर्च टर्म ट्रेन्ड करने लग गयी, जिस लिए आज ट्रेन्ड्स आजकल में हम आपके लिए लाए है, इस एग्जाम से जुडी हर एक जानकारी जो आपके लिए उपयोगी है –

एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा (SBI clerk mains exam time duration) - 2 घंटे 40 मिनट
एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा का ओवरव्यू (SBI clerk mains exam overview)

SBI देश के जाने पहचाने, विश्वसनीय और सबसे प्रतिष्ठित बैंको में से एक है, जिस में नौकरी करने का लगभग-लगभग हर एक बैंकर का सपना होता है लेकिन यह इतना भी आसान नहीं क्योकि इसमें एंट्री लेने के लिए आपको प्रीलिम्स और मैन्स जैसी बाधाएं पार करनी पड़ती है !

एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा (SBI clerk mains exam) की तमाम जानकारी नीचे दी गयी है –

नौकरी देने वाला बैंकस्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India- SBI)
पद का नाम क्लर्क (जूनियर एसोसिएट)
कुल पदों की संख्या8773 पद
एसबीआई क्लर्क मैन्स एग्जाम डेट
(SBI Clerk Mains Exam Date 2024)
दिनांक 25 फ़रवरी 2024
कुल दो – प्रथम पारी और द्वितीय पारी में
.
दिनांक 04 मार्च 2024
कुल दो – प्रथम पारी और द्वितीय पारी में
सिलेक्शन का आधार प्रीलिम्स और मैन्स परीक्षाओ के अंको के आधार पर
ऑफिसियल वेबसाइटsbi.co.in
एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा की तारीख (SBI clerk mains exam date)

एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा (SBI clerk mains exam date change) की तारीखों को निमं प्रकार से बदलाव किये गये है ! एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा कुल दो दिवस को आयोजित की जायेगी –

प्रथम दिवस परीक्षा आयोजन की दिनांक 25 फ़रवरी 2024
द्वितीय दिवस परीक्षा आयोजन की दिनांक04 मार्च 2024
एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2024 (SBI clerk mains shift timings 2024)

यह भी पढ़े: ICSE Board Examination: 10वीं की एग्जाम आज से शुरू, नए नियम हुए लागू, जानें जरूरी गाइडलाइन्स नहीं तो छूट जाएगी परीक्षा

एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा की शिफ्ट (SBI clerk mains exam shift)

SBI clerk mains exam timing 2024: एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा की पहली शिफ्ट की परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट चली यानी सुबह 9:00 AM बजे से शुरू होकर 11.40 AM बजे तक चली ! अभ्यर्थियों को सुबह वाली शिफ्ट के लिए 8:00 AM बजे रिपोर्ट करने के लिए बुलाया !

दूसरी शिफ्ट के लिए अभ्यर्थियों को सुबह वाली शिफ्ट के लिए 1:00 PM पर रिपोर्टिंग के लिए बुलाया गया है जबकि परीक्षा दोपहर 2.30 PM बजे शुरू हो कर शाम 5.10 PM को ख़त्म होगी !

एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2024 (SBI clerk mains shift timings 2024)
परीक्षा आयोजन की दिनांक जानकारी प्रथम पारी दूसरी पारी
25 फरवरी और 4 मार्च 2024रिपोर्टिंग का समयसुबह 8:00 AM बजेदोपहर 1:00 PM पर
परीक्षा शुरू होगी सुबह 9:00 AM बजे सेदोपहर 2.30 बजे से
परीक्षा समाप्त होगी सुबह 11.40 AM बजे तकशाम 5.10 PM बजे तक
एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा (SBI clerk mains exam time duration) – 2 घंटे 40 मिनट

नोट:  दिनांक 04 मार्च 2024 की परीक्षा के लिए भी यही समय रहेगा

एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा की तारीख (SBI clerk mains exam date)

यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में नि:शुल्क पंजीकरण करा के उठाए 3 लाख रुपए तक का लाभ

एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा पैटर्न 2024 (SBI clerk mains Exam pattern 2024)

एसबीआई क्लर्क मुख्य का परीक्षा पैटर्न कुछ इस प्रकार का रहेगा जिसमे कुल 2 घंटा 40 मिनट के समय में कुल 200 अंको के लिए 190 प्रश्नों का जवाब लिया जाएगा जो कुल चार अलग अलग तरीको के सवाल होंगे –

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
जनरल अवेयरनेस505035 मिनट
जनरल या बेसिक अंग्रेजी404035 मिनट
मात्रात्मक रूझान के सवाल 505045 मिनट
तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता506045 मिनट
कुल योग 1902002 घंटा 40 मिनट

यह भी पढ़े: Shaitan Movie 2024: शैतान मूवी देखकर आप भी हिल जायेंगे, अजय देवगन की एक मास्टरपीस मूवी

मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।

Leave a Comment