साल 2024 के पहले दिन जानिए Sensex और Nifty 50 के हाल

WhatsApp Channel Join
Telegram Channel Join
Google News Follow

शेयर बाज़ार Sensex और Nifty 50 के आज के हाल: जैसे हम सभी नए वर्ष के मौके पर अपने और अपनों के जीवन में ढेर सारी खुशियाँ और हर्षोल्लास चाहते है ठीक वैसे ही Share Market (शेयर बाज़ार) में अपनी लगायी हुई पूँजी को भी कई गुना बढाकर शेयर बाज़ार से अपने लिए आर्थिक खुशियाँ भी चाहते है !

इसी क्रम में आज हम आपके लिए लाये है Share Market (शेयर बाज़ार) Sensex और Nifty 50 के दिन भर का हाल और विश्लेषण, जिस से आप भी अपनी जमा पूँजी को इस जोखिम से भरे बाज़ार में लगाने से पहले थोड़े सतर्क एवं सावधान हो जाए ताकि नुकसान का किसी भी प्रकार का अंदेशा नहीं रह पाए !

आज की जानकरी शुरू करने से पहले पहले तो हम आपको बताना चाहते है की साल 2024 के प्रथम दिन शेयर बाज़ार की शुरुआत सकारात्मक रही !

Sensex और Nifty 50

दिन की शुरुआत Sensex के 22 अंक गिरकर 72,218.39 पर खुलने से हुई तथा अधिकतर समय नकारात्मक ही रहा हालाँकि, सत्र के दौरान ही Sensex ने अपना आल टाइम हाई 72561.91 भी छू लिया। और अंत में Sensex 32 अंक की बढ़त के साथ 72,271.94 ( 0.04 प्रतिशत बढ़ोतरी ) पर बंद हुआ।

वही Nifty 50 भी अपने पिछले बंद 21,731.40 के मुकाबले में 21,727.75 पर खुला और दिन में ही अपने आल टाइम हाई 21,834.35 को छू गया। अंत में Nifty 50 भी 11 अंको की बढ़ोतरी के साथ 21,741.90 ( 0.05 प्रतिशत की बढ़त ) पर बंद हुआ।

आज Nifty 50 के टॉप गेनर्स

आज के दिन Nifty 50 में करीब-करीब 22 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जिनमे में से Nifty 50 Top Three Gainers है !

  • नेस्ले इंडिया (2.95% ऊपर)
  • अदानी एंटरप्राइजेज (1.89% ऊपर)
  • अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (1.64% ऊपर)
आज Nifty 50 के टॉप लूज़र्स

आज के दिन Nifty 50 में कई शेयर घाटे के साथ बंद हुए, जिनमे में से Nifty 50 Top Three Loosers है !

  • आयशर मोटर्स (2.62% नीचे)
  • भारती एयरटेल (1.96% नीचे)
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.58% नीचे)

यह भी पढ़े: आपको भी रातो रात अमीर कर देता यह IPO, लांच होते ही निवेशको के पैसे हुए दोगुने

मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।

Leave a Comment