Sophia Leone Porn Star Died: पोर्न स्टार सोफिया लियॉन की मात्र 26 साल की उम्र में हुई रहस्यमयी मौत, जाने कैसे

WhatsApp Channel Join
Telegram Channel Join
Google News Follow

पोर्न स्टार सोफ़िया लियॉन की हुई रहस्यमयी मौत (Sophia Leone Porn Star Died): पोर्न फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी पोर्न स्टार सोफिया लियोन कि अचानक रहस्यमई मौत की खबर सामने आ रही है ! गौरतलब है कि पोर्न स्टार सोफिया लियोन 1 मार्च 2024 को उनके अपार्टमेंट में बेहोशी की हालत में पाई गई थी !

सोफिया लियोन के बेहोशी की हालत में मिलने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया था लेकिन एक सप्ताह से अधिक अस्पताल में रहने के बावजूद पोर्न स्टार Sophia Leone ने आज अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया !

Sophia Leone की मौत की यह खबर जब सामने आए जब उनके सौतेले पिता ने उनके स्मारक को यादगार बताने के लिए को GoFundMe पेज पर कुछ डोनेशन प्राप्त करने के लिए पोस्ट लाइव की ! इस पेज के अनुसार उनके सौतेले पिता ने बताया कि वह 26 वर्ष की थी, जो एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काफी शौहरत प्राप्त कर चुकी थी !

Sophia Leone Porn Star Died
photo : Instagram
Sophia Leone Personal Life

Sophia Leone का जन्म 10 जून 1997 को अमेरिका के मियामी प्रांत में हुआ ! अपनी जवानी के 18 साल में सोफिया लियोन एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में पोर्न स्टार के रूप में उतर गई ! एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के दौरान उन्होंने 80 से अधिक फिल्मों में एक पोर्न स्टार के तौर पर काम किया !

सोफिया को एक बेटी, बहन, और दोस्त के रूप में लोग बहुत प्यार करते थे और वह भी अपने तीन पालतू जानवरों के प्रति गहरा लगाव रखती थी ! जो उन्हें नजदीक से जानते थे वे लोग उसे हमेशा याद रखेंगे !

यह भी पढे: CTET July 2024: सीटीईटी जुलाई 2024 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, यहाँ देखे आवेदन की संपूर्ण जानकारी

Sophia Leone Death News

101 मॉडलिंग एजेंसी की एक ट्विटर पोस्ट के अनुसार सोफिया लियोन की मौत के पीछे डकैती को बताया ! इस पोस्ट में एजेंसी ने सोफिया की मौत पर हो रही जांच का आधार डकैती और हत्या के रूप में होने के बारे में खुलासा किया !

इसके अलावा 101 मॉडलिंग एजेंसी की दूसरी पोस्ट में उन्होंने Sophia Leone की मौत पर दुख व्यक्त किया और उनके सौतेले बाप द्वारा चलाए गए GoFundMe पेज के सपोर्ट में लोगों से स्मॉल कंट्रीब्यूशन की अपील की !

Sophia Leone GoFundMe Page Support

Sophia Leone के सौतेले पिता ने पोर्न स्टार की असामयिक मृत्यु पर दुःख व्यकत किया और Sophia Leone की मौत के बाद, उनके अंतिम संस्कार के अप्रत्याशित वित्तीय बोझ के मद्देनज़र GoFundMe पेज पर सपोर्ट माँगा है ! हालांकि उनके पिता द्वारा चलाई गई है मुहिम थोड़ी अचरज जरूर पैदा करती है !

लेकिन सोफिया लियोन (Sophia Leone) की अचानक भी मृत्यु से पूर्व भी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री के दो जाने-माने पोर्न स्टार काग्नी लिन कार्टर और जेसी जेन की मौत के बाद भी इसी तरीके से उनके दोस्तों द्वारा GoFundMe पेज पर वितीय सपोर्ट मांगा गया था, जिसमें उनके चाहने वाले प्रशंस को ने बढ़-चढ़कर वित्तीय सहायता की थी !

यह भी पढे: Savitribai Phule Biography: सावित्रीबाई फुले की प्रेरणादायक जीवनी, चुनौतिया और सामाजिक सुधार की अभिनव पहल

मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।

Leave a Comment