IPL 2024 Schedule: आईपीएल 2024 शेड्यूल हुआ जारी, जाने क्या खास और रोचक देखने को मिलेगा दर्शको को इस बार

WhatsApp Channel Join
Telegram Channel Join
Google News Follow

आईपीएल 2024 शेड्यूल (IPL 2024 Schedule): हमारे भारत देश में क्रिकेट के प्रेमी बहुत से देखने को मिलेंगे, जिनके लिए क्रिकेट ही धर्म, कर्म, पूजा और सब-कुछ है ! ऐसे कोई गिने-चुने नहीं बल्कि पूरा देश है ! क्रिकेट की दीवानगी लोगों में इस कदर रची बची है की कोई इंपॉर्टेंट में शुरू होने से पहले बाजार तक खाली हो जाते हैं !

आईपीएल स्टार्ट होने के बाद तो दर्शकों का मनोरंजन और रोमांस क्रिकेट में और बढ़ गया है ! आईपीएल सीजन में तो बड़े-बड़े फिल्मी सितारे, फिल्म निर्माता और फिल्म निर्देशक भी अपनी फिल्में सिनेमाघरो में रिलीज करने से घबराते हैं ! बड़े-बड़े टीवी शोज की टीआरपी भी आईपीएल की वजह से धरातल पर पहुच जाती है !

कल से आईपीएल 2024 शेड्यूल (IPL 2024 Schedule) सर्च टर्म इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रही है क्योंकि क्रिकेट के लवर्स आईपीएल की छोटी-से-छोटी बात जानने को बेताब रहते है, इसलिए आज हम ट्रेंड्स आजकल में आपके लिए लेकर आए हैं, टाटा आईपीएल 2024 शेड्यूल (IPL 2024 Schedule) की संपूर्ण जानकारी –

टाटा आईपीएल 2024 शेड्यूल देखें (Watch TATA IPL 2024 Schedule)
टाटा आईपीएल 2024 की हुई घोषणा (TATA IPL 2024 Announced)

विश्व भर में क्रिकेट के सबसे रईस और मालदार बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने लगभग 1 महीने बाद दिनांक 22 मार्च 2024 से टाटा आईपीएल 2024 शुरू करने की घोषणा की है ! बीसीसीआई ने पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पूरा शेड्यूल घोषित करने के बजाय लोकसभा चुनाव की वजह से सिर्फ पहले दो सप्ताह का कार्यक्रम घोषित किया है !

बीसीसीआई ने 22 मार्च 2023 से 7 अप्रैल 2024 तक होने वाले सभी आईपीएल मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की है- पहले दो सप्ताह में 10 अलग-अलग शहरों में कुल 21 मैच आयोजित किए जाएंगे जिसमें प्रत्येक टीम को न्यूनतम तीन और अधिकतम 5 मैच खेलने को मिलेंगे !

टाटा आईपीएल 2024 शेड्यूल (TATA IPL 2024 Schedule)

टाटा आईपीएल 2024 का यह 17वां सीजन है और इस सीजन में सिर्फ पहले दो-सप्ताह का शेड्यूल जारी किया गया है और बाकी का शेड्यूल भी भारत में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखे तय होने के बाद घोषित कर दिया जाएगा !

टाटा आईपीएल 2024 शेड्यूल के अनुसार सीजन के शुरुआती मैच में (IPL 2024 first match) गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और स्टार प्लेयर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी ! इसके बाद दिनांक 23 मार्च 2024 वार शनिवार को दोपहर में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ंत होगी और शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद आपस में दमखम दिखाएंगे !

दिनांक 24 मार्च 2024 वार रविवार को जयपुर में घरेलू टीम राजस्थान रॉयल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उतरेगी और इसी शाम गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का मुकाबला भी देखने को मिलेगा !

टाटा आईपीएल 2024 शेड्यूल (TATA IPL 2024 Schedule)

यह भी पढ़े: T20 World Cup 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, ग्रुप लिस्ट के साथ-साथ मेजबानी करने वाले देश का नाम देखकर आप भी चौक जाएंगे

टाटा आईपीएल 2024 टाइम टेबल देखें (Watch TATA IPL 2024 Time Table)

बीसीसीआई ने टाटा आईपीएल 2024 के 17वे सीजन का शेड्यूल इस प्रकार जारी किया गया है-

  • 22 मार्च: सीएसके बनाम आरसीबी (RCB)
  • 23 मार्च: पीबीकेएस बनाम डीसी; केकेआर बनाम एसआरएच
  • 24 मार्च: आरआर बनाम एलएसजी; जीटी बनाम एमआई
  • 25 मार्च: आरसीबी बनाम पीबीकेएस
  • 26 मार्च: सीएसके बनाम जीटी

  • 27 मार्च: एसआरएच बनाम एमआई
  • 28 मार्च: आरआर बनाम डीसी
  • 29 मार्च: आरसीबी बनाम केकेआर
  • 30 मार्च: एलएसजी बनाम पीबीकेएस
  • 31 मार्च: जीटी बनाम एसआरएच; डीसी बनाम सीएसके

  • 1 अप्रैल: एमआई बनाम आरआर
  • 2 अप्रैल: आरसीबी बनाम एलएसजी
  • 3 अप्रैल: डीसी बनाम केकेआर
  • 4 अप्रैल: जीटी बनाम पीबीकेएस
  • 5 अप्रैल: एसआरएच बनाम सीएसके

  • 6 अप्रैल: आरआर बनाम आरसीबी
  • 7 अप्रैल: एमआई बनाम डीसी
  • 7 अप्रैल: एलएसजी बनाम जीटी।

पहले दो-सप्ताह का शेड्यूल देखने के लिए – यहां क्लिक करें 

आईपीएल की ऑफिसियल वेबसाइट के लिए – यहां क्लिक करें 

यह भी पढ़े: GPT Health Care का IPO खुला, निवेश और मोटी कमाई करने का सुनहरा मौका कही चूक ना जाए

मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 8 साल से भी अधिक समय से सक्रीय हूँ, मैंने इस क्षेत्र में अपनी कई वेबसाइट की शुरुआत की है जो आज बेहद सक्सेसफुल है ! फिलहाल मैं अपना समय ट्रेन्ड्स आजकल को दे रहा हूँ ! क्योकि मैं trendsajkal.com के माध्यम से अपनी ऑडियंस को लेटेस्ट ट्रेंड्स से रूबरू करना चाहता हूँ ! धन्यवाद, वन्दे मातरम, जय भारत, जय संविधान।

Leave a Comment