Tiger 3 on OTT: जी हाँ, सलमान खान और केटरीना की टाइगर फिल्म सीरीज की तीसरी इनस्टॉलमेंट Tiger 3 Movie लम्बे समय से सिनेमाघरो में धमाल मचा रही थी ! जिसको लोगो का भी भरपूर प्यार देखने को मिला था और तो और लोग Tiger 3 Movie के OTT पर रिलीज़ होने का भी बेशब्री से भी इंतज़ार कर रहे थे !
जो लोग Tiger 3 फिल्म का OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे थे, उनके लिए खुशखबरी है की टाइगर 3 मूवी अब जल्दी ही इस OTT ओटीटी प्लेटफार्म पर 07 जनवरी 2024 को रिलीज़ हो चुकी है, और रिलीज़ होने के साथ ही ओटीटी पर यह इंडिया में नम्बर 1 पर ट्रेंड भी कर रही है !
जी हाँ, टाइगर 3 मूवी को अब आप भी अमेज़न प्राइम पर देख सकते है ! लेकिन अमेज़न प्राइम पर देखने के लिए आपके पास होना चाहिए अमेज़न की प्राइम मेम्बरशिप जिसकी कीमत है 1499 रु/सालाना लेकिन आपको भी टाइगर 3 मूवी फ्री में देखनी है तो आगे बढिए, नीचे पोस्ट में इसकी डिटेल्स है की कैसे आप पा सकते है अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप वो भी मुफ्त !
टाइगर 3 रिलीज़ डेट (Tiger 3 Release Date )
टाइगर 3 ने पिछले साल दिवाली के समय 12 नवम्बर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दी, और दर्शको का खूब मनोरंजन किया ! लेकिन रणबीर कपूर की एनिमल मूवी और विक्की कौशल की सैम बहादूर के रिलीज़ होने की वजह से फिल्म का कारोबार सिमट गया !
टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
टाइगर 3 मूवी ने भारत और दुनियाभर में अच्छी कमाई की है, आईये देखते है फिल्म की कमाई पर एक नज़र
- टाइगर 3 फिल्म का मेकिंग बजट – 300 करोड़
- भारत में फिल्म ने अब तक कमाए – 342.18 करोड़ रुपए
- विदेशी बाज़ारों में अब तक कमाई – ₹120.55 करोड़
- दुनिया भर में कमाए कुल – 462.73 करोड़ रुपए से अधिक
टाइगर 3 स्टार कास्ट
टाइगर 3 फिल्म के मुख्य किरदार
- सलमान खान – टाइगर
- कटरीना कैफ – एजेंट ज़ोया
- इमरान हाशमी – विलन आतिश रहमान
- शाहरुख खान (केमियो) – पठान
टाइगर 3 फिल्म की सपोर्टिव कास्ट
- रणवीर शौरी – गोपी आर्य
- सिमरन बग्गा – नसरीन ईरानी (पाकिस्तान की प्रधान मंत्री)
- गैवी चहल – कप्तान अबरार
- कुमुद मिश्रा – राकेश प्रसाद चौरसिया
टाइगर 3 फुल मूवी देखे फ्री (Tiger 3 on OTT Platform)
यदि आप भी सलमान खान और टाइगर सीरीज के फेन है और फिल्म को देखना चाहते है तो अभी फिल्म अमेज़न प्राइम (Amazon Prime Video) पर रिलीज़ हो चुकी है, जहा से आप भी देख सकते है, लेकिन यदि आपके पास अमेज़न प्राइम की प्राइम मेम्बरशिप नहीं है तो आप अमेज़न की 1 महीने की प्राइम मेम्बरशिप (Amazon Prime Video Membership) फ्री में ले सकते है, वो भी मुफ्त ( लिंक फॉर फ्री ट्रायल)
जी हां, अभी अमेज़न अपनी प्राइम सर्विसेज को लेकर १ महीने का फ्री ऑफर दे रहा है, आप भी जल्दी करे और अभी मज़ा ले अमेज़न प्राइम वीडियोज की प्राइम मेम्बरशिप का वो भी मुफ्त में
और यदि आप की उम्र 24 साल से कम है तो अमेज़न प्राइम (Amazon Prime Video) मेम्बरशिप आपके लिए लाया है स्टूडेंट ऑफर पूरे पूरे 50 प्रतिशत की छूट के साथ, जिस में आपको 1499/- में से सिर्फ 799 रुपए चुकाने होंगे
यह भी पढ़े: Amrit Bharat vs Vande Bharat Train में है रोमांचक मुकाबला, जाने कौनसी है सबसे अलग सबसे तेज़
Tags: Tiger 3 Film Series, Tiger 3 Release Date, Tiger 3 on which OTT, Tiger 3 Movie