यूपीएसएसएससी जॉब्स 2024 (UPSSC Jobs 2024): सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से एक अच्छी खबर आई है ! उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) जल्द ही भेषजिक (आयुर्वेदिक) के बंपर पदों पर भर्ती करने जा रहा है !
UPSSSC आयोग द्वारा जारी किए हुए भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार उत्तर प्रदेश में जल्द ही भेषजिक (आयुर्वेदिक) (Pharmaceutical Ayurvedic) के 1000 से अधिक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्दी शुरू हो जाएगी !
UPSSSC आयोग द्वारा भर्ती नोटिफिकेशन जारी करने और यह खबर इंटरनेट पर आने के साथ ही ट्रेंड में बनी हुई है, इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Jobs 2024 की संपूर्ण जानकारी-
- 1 यूपीएसएसएससी भेषजिक (आयुर्वेदिक) जॉब्स 2024 (UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Jobs 2024)
- 2 यूपीएसएसएससी जॉब्स 2024 (UPSSC Jobs 2024) की जानकारी
- 3 UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024: जरूरी शैक्षणिक योग्यता
- 4 UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024: अभ्यर्थी की उम्र सीमा
- 5 UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
- 6 UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024 Links
यूपीएसएसएससी भेषजिक (आयुर्वेदिक) जॉब्स 2024 (UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Jobs 2024)
बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने भेषजिक (आयुर्वेदिक) अथवा फार्मास्यूटिकल आयुर्वेदिक (Pharmaceutical Ayurvedic Posts) के 1000 से अधिक पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है !
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी 2024 से स्टार्ट कर दी जाएगी और 03 मार्च 2023 इसकी लास्तट डेट रखी गयी है ! इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए UPSSSC आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं !
यूपीएसएसएससी आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उत्तर प्रदेश के आयुर्वेदिक विभाग में भेषजिक (आयुर्वेदिक) अथवा फार्मास्यूटिकल आयुर्वेदिक (Pharmaceutical Ayurvedic Posts) के कुल 1002 पदों को भरा जाएगा !
यूपीएसएसएससी जॉब्स 2024 (UPSSC Jobs 2024) की जानकारी
यूपीएसएसएससी भेषजिक (आयुर्वेदिक) जॉब (UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Jobs 2024) ओवरव्यू
विवरण | जानकारी |
भर्ती करने वाला राज्य | उत्तर प्रदेश |
भर्ती निकालने वाली संस्था | उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) |
भर्ती निकालने वाला विभाग | आयुर्वेदिक विभाग |
किन पदों पर हो रही भर्ती | भेषजिक (आयुर्वेदिक) / फार्मास्यूटिकल आयुर्वेदिक (Pharmaceutical Ayurvedic Posts) |
कुल विज्ञापित पद | 1002 |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 12 फरवरी 2024 से शुरू |
आवेदन करने की अंतिम तारीख | 03 मार्च 2024 तक |
यूपीएसएसएससी भेषजिक (आयुर्वेदिक) जॉब (UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Jobs 2024) पदों का वर्गीकरण
विवरण | जानकारी |
पद का नाम | भेषजिक (आयुर्वेदिक) / फार्मास्यूटिकल आयुर्वेदिक (Pharmaceutical Ayurvedic Posts) |
कुल विज्ञापित पद | 1002 पद |
सामान्य वर्ग के लिए पद | 448 पद |
ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए पद | 100 पद |
ओबीसी वर्ग के लिए पद | 126 पद |
एससी वर्ग के लिए पद | 291 पद |
एसटी वर्ग के लिए पद | 37 पद |
UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024: जरूरी शैक्षणिक योग्यता
भर्ती में शामिल होने के लिए नीचे दी हुई शैक्षणिक योग्यताए जरूरी है –
- अभ्यर्थी जीव विज्ञान अथवा बायोलॉजी में 10+2 (इंटरमीडिएट) अपनी अथवा सीनियर सेकेंडरी हो
- अभ्यर्थी भेषजिक (आयुर्वेदिक) / फार्मास्यूटिकल आयुर्वेदिक में डिप्लोमा किया हुआ हो
- अभ्यर्थी यूपीएसएससी पीईटी 2023 एग्जाम (UPSSSC PET 2023) में वैलिड स्कोर धारक हो
UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024: अभ्यर्थी की उम्र सीमा
भर्ती में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी की जरूरी उम्र सीमा नीचे दी हुई है –
- अभ्यर्थी की कम से कम उम्र – 18 साल और
- अधिकतम उम्र – 40 साल से अधिक नहीं
नोट: आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी !
UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
भर्ती में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों का इतना लगेगा आवेदन शुल्क –
- आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन
- आवेदन शुल्क – शून्य
- आवेदन प्रक्रिया शुल्क – 25 रुपये
- शुल्क का भुगतान – ई-चालान अथवा एसबीआई आई-कलेक्ट के माध्यम से
- वर्ग के हिसाब से शुल्क – सभी के लिए बराबर
नोट: आवेदन किसी भी प्रकार से ऑफलाइन स्वीकार नहीं किए जायेंगे, अत: अभार्थियो को सलाह दी जाती है की आवेदन स्टार्ट होने के साथ ही प्रक्रिया को ऑनलाइन पूर्ण करे !
UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024 Links
अधिक ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए हुए लिंक की मदद ले सकते हैं-
विवरण | जानकारी |
यूपीएसएसएससी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए | यहां क्लिक करें |
किसी भी प्रकार की कंप्लेंट, इन्क्वायरी और सुझाव के लिए | यहां क्लिक करें |