योद्धा मूवी रिव्यु (Sidharth Malhotra Starer Yodha Movie Review): इस शुक्रवार सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा सिनेमाघरों में रिलीज की गई ! यदि आप भी सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना, दिशा पाटनी, रोनित रॉय और सनी हिंदुजा के अभिनय से सजी इस योद्धा फिल्म को सिनेमाघर में जाकर देखना चाहते हैं तो पहले हमारा यह रिव्यू आर्टिकल जरूर पढ़ लेवें
- 1 Sidharth Malhotra Starer Yodha Movie Review
- 2 योद्धा मूवी देखे क्यों (Why to watch Yodha Movie)
- 3 योद्धा मूवी में एक्टिंग (Yodha Movie Acting)
- 4 योद्धा मूवी की पृष्ठभूमि (Yodha Movie Story Line)
- 5 योद्धा मूवी का डायरेक्शन (Yodha Movie Direction)
- 6 योद्धा मूवी वर्डिक्ट (Yodha Movie Verdict)
- 7 योद्धा क्रू (Yodha Film Crew)
- 8 योद्धा मूवी रिव्यु विडियो (Yodha Movie Review Video)
Sidharth Malhotra Starer Yodha Movie Review
Yodha Movie: जब भी हम योद्धा शब्द सुनते हैं तो हमारे दिमाग में साहस और हिम्मत से भरा एक जाबाज शख्स आता है ! बिल्कुल ऐसे ही साहस और हिम्मत से भरे जोखिम पूर्ण कर काम सिद्धार्थ मल्होत्रा इस पूरी फिल्में करते नजर आए है ! इस फिल्म की पूरी पृष्ठभूमि एक ऐसे शख्स पर है जो अपने पिता जैसा योद्धा बनना चाहता है लेकिन सिर्फ एक कमी है आयु के गड़बड़ के कारण सब कुछ उलट-पुलट हो जाता है !
योद्धा फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस फिल्म में अरुण कटयाल नामक एक सोल्जर का किरदार निभाया है, जो साहस और हिम्मत भारी चुनौती पूर्ण कार्य करने से एक पल नहीं सकता लेकिन सिर्फ एक गलती से उसका सपना और परिवार बिखर जाते हैं !
फिल्म की शुरुआत रोनित रॉय (सुरेंद्र कटयाल) के कहानी सुनाने से होती है, जहां वह बताते हैं कि उन्होंने अपने समय में योद्धा टास्क फोर्स की शुरुआत की थी, जिसमे योद्धा का मतलब वह जवान था जो जल-थल-वायु तीनो में सर्वाइव करने की ताकत रखता हो और दिए गये खतरनाक मिशन को पूरा करने की क्षमता भी रखता हो !
अपने पिता सुरेंद्र कटयाल (रोनित रॉय) से प्रभावित होकर अरुण कटयाल (सिद्धार्थ मल्होत्रा) भी एक योद्धा बन जाता है जो किसी भी मुश्किल हालात में रुकने का नाम नहीं लेता और उसकी यही आदत उसके लिए परेशानी का सबब बन जाती है ! बस इसी पृष्ठभूमि पर पूरी फिल्म का स्क्रीनप्ले तैयार कर लोगो के सामने परोसा गया है !
योद्धा फिल्म की कहानी में आगे एक हाईजैक सिचुएशन को दिखाया गया है जिसमें किसी करण फेल होने की वजह से और किसी प्रकार की गलती ना होने के बावजूद पूरी योद्धा टीम को सजा भुगतनी पड़ती है ! ऐसी सिचुएशन में अरुण कटयाल (सिद्धार्थ मल्होत्रा) अपनी टीम, अपने और सबके लिए सरकार से लड़ाई करता है ! सरकार से लड़ाई के दौरान उसकी पूरी पर्सनल लाइफ बिगड़ जाती है !
योद्धा मूवी देखे क्यों (Why to watch Yodha Movie)
इस फिल्म में अरुण कटयाल (सिद्धार्थ मल्होत्रा) इन फ्लाइट कमांडो के रूप में एक प्लेन पर जाता है और फिर उसी फ्लाइट के हाईजैक होने के शक में अरुण कटयाल गिर जाता है ! पूरी फिल्म के पृष्ठभूमि में अरुण ऐसा क्यों कर रहा है इसके पीछे क्या मकसद है यही देखने के लिए आप भी अपने नजदीकी सिनेमाघर को जाए !
यह भी पढ़े: Rahat Fateh Ali Khan: राहत फतेह अली खान का शख्स को जूते से पीटते हुआ वीडियो वायरल, फिर देने लगे सफाई
योद्धा मूवी में एक्टिंग (Yodha Movie Acting)
पिछले कुछ समय से सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्शन फिल्मों में नजर आ रहे हैं, जिसमें से उनकी एक एक्शन फिल्म योद्धा भी सिनेमाघर में आप लोगों के सामने रिलीज हो चुकी है ! इस फिल्म से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा इंडियन पुलिस फोर्स नाम की एक वेब सीरीज में नजर आए थे जो देशभक्ति पर आधारित थी !
शेरशाह के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक बार फिर अच्छा एक्शन दिखाया है जो पूरी फिल्म में नज़र आया ! इस फिल्म में भी सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने एक्शन अवतार में काफी जमे हुए कलाकार नजर आए और उन्होंने इस प्लेन हाईजैक ड्रामा फिल्म में अपने एक्शन से नई जान फूंक दी वरना तो योद्धा फिल्म का डायरेक्शन, कहानी और स्क्रीनप्ले सब कुछ साधारण है !
सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा बाकी स्टार कास्ट ने भी फिल्म में ठीक-ठाक काम किया है ! फिल्म में राशि खन्ना और दिशा पाटनी ने अपना अपना किरदार ठीक से ही निभाया वही सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता के रूप में रोनित रॉय मंझे हुए कलाकार के रूप में नज़र आए !
योद्धा मूवी की पृष्ठभूमि (Yodha Movie Story Line)
एक फ्लाइट पर अरुण कटयाल (सिद्धार्थ मल्होत्रा) इन फ्लाइट कमांडो के रूप में सवार होते हैं और फिर उसी के हाईजैक हो जाने के बाद सारी उंगलियां सिद्धार्थ मल्होत्रा की तरफ उठ जाती है ! कि आखिर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ऐसा क्यों किया? इस हाईजैक से उनका क्या लेना देना?, इस हाईजैक का जिम्मेदार कौन?, आखिर सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए यह मिशन जरूरी क्यों था? आदि सवालों के जवाब के लिए आपको सिनेमाघर का रुख करना पड़ेगा !
यह भी पढ़े: Shaitan Movie 2024: शैतान मूवी देखकर आप भी हिल जायेंगे, अजय देवगन की एक मास्टरपीस मूवी
योद्धा मूवी का डायरेक्शन (Yodha Movie Direction)
शाहरुख खान की पठान और विकी कौशल की उरी जैसी देशभक्ति से भरी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्शन का काम कर चुके गर आम्ब्रे और पुष्कर को डायरेक्शन की कमान दी गयी थी ! उन्ही फिल्मो की तरह देशभक्ति की भावना दिखाने के लिए इस फिल्म में प्लेन हाईजैक को विषय और फिल्म की पृष्ठभूमि बनाया गया !
योद्धा मूवी में एक्शन का जलवा तो डायरेक्टर ने बहुत अच्छा दिखाया लेकिन इसी एक्शन के ओवरडोज़ की वजह से वो फिल्म की कहानी पर पकड़ नहीं बना पाए ! फिल्म का पहला हाफ तो बेवजह लम्बा खीच के बोरियत भरा बना दिया वही दुसरे हाफ में एक्शन का ओवरडोज़ और वही घिसी-पीटी कहानी देख के दर्शक अपना सर पीट लेते है !
योद्धा मूवी वर्डिक्ट (Yodha Movie Verdict)
- यदि आप भी देशभक्ति से लबरेज़ फिल्म देखने के शौक़ीन है तो यह योद्धा फिल्म आपको पसंद आएगी
- यदि आप को फ़िल्मी मार-काट देखना पसंद है तो यह योद्धा फिल्म आप एक बार जरूर देखे
- यदि आप सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैन है तो आपको योद्धा फिल्म देखने का एक बार रिस्क जरूर लेना चाहिए
- यदि आप एक फ्रेश कहानी की तलाश में फिल्म देखना चाहते है तो आपको योद्धा फिल्म निराश करेगी
- यदि आप अच्छा डायरेक्शन देखने की इच्छा रखते है तो अफ़सोस आपको ऐसा कुछ भी योद्धा फिल्म में देखने को नहीं मिलेगा
योद्धा क्रू (Yodha Film Crew)
फिल्म योद्धा से नीचे दिए गए स्टार क्रू एसोसिएट थे –
- रेटिंग: 2/5 स्टार
- स्टार कास्ट: सिद्धार्थ मल्होत्रा, रोनित रॉय, सनी हिंदुजा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी
- डायरेक्टर: सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा
- प्रोडक्शन हाउस: अमेज़न प्राइम और धर्मं प्रोडक्शन्स
- प्रोडूसर: हीरू यश जोहर, करण जोहर, अपूर्वा मेहता और शशांक खेतान
योद्धा मूवी रिव्यु विडियो (Yodha Movie Review Video)
यह भी पढ़े: Sainik School Result 2024 का इंतजार हुआ ख़त्म, अभी चेक करे सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम स्कोर